FD Rates : 300 और 400 दिन वाली स्पेशल एफडी स्कीम पर ये बैंक दे रहे तगड़ा ब्याज

HR Breaking News - (FD Scheme Update)। आज के समय में बढ़ रही जरूरतों की वजह निवेश करना काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है। ऐसे में एफडी में निवेश करना आपके लिए काफी शानदार मौका हो सकता है। एफडी में निवेश करने पर आपको काफी कम समय में ही तगड़ा रिटर्न (Return on FD) मिल जाएगा। अगर आप भी एफडी में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काफी काम की हो सकती है। हम आपको कुछ ऐसे बैंक के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको एफडी पर काफी शानदार रिटर्न दे रहे हैं। खबर में जानिये इससे जुड़ी पूरी जानकारी के बारे में।
निवेश करने पर होगा बंपर लाभ-
कई सारे बैंकों ने नया वित्त वर्ष के शुरूआत के साथ ही अपनी स्पेशल एफडी स्कीम को बंद कर दिया है। हालांकि आज भी बहुत सारे ऐसे बैंक हैं, जिनकी स्पेशल एफडी चल रही हैं या उन्होंने स्पेशल एफडी (Special FD scheme) की शुरुआत कर दी है। इन बैंकों में निवेश करना आपके लिए निवेश का काफी शानदार मौका हो सकता है।
1- Indian Bank FD Scheme
इंडियन बैंक ने IND Supreme 300-day और IND Super 400-day की स्पेशल एफडी (IND Supreme FD scheme) की लास्ट डेट में वृद्धि कर दी है। ऐसे में अब ये एफडी 30 जून 2025 को खत्म होने वाली है। यह एफडी स्कीम सुपर सीनियर सिटीजन को 8.05 फीसदी तक का ब्याज दर (Intrest rate on FD) दिया जा रहा है।
2- Punjab & Sind Bank Special FD
पंजाब एंड सिंध बैंक द्वारा भी अपनी स्पेशल एफडी स्कीम (Punjab & Sind Bank Special FD) को 30 जून 2025 तक के लिए बढ़ा दिया है। बैंक ने 333 दिन और 555 दिन की एफडी स्कीमों को भी समाप्त कर दिया है। इन स्कीम पर आपको 7.2 फीसदी और 7.45 फीसदी ब्याज दर दिया जा रहा था।
अब निवेशकों (Update for investers) को 444 दिन, 777 दिन और 999 दिन की एफडी में पैसा लगा सकते हैं। 444 दिन की एफडी पर 7.10 फीसदी ब्याज दर दिया जा रहा है। वहीं 777 दिन की एफडी पर 6.50 फीसदी का ब्याज दर दिया जा रहा है। इनके अलावा 999 दिन की एफडी (Best FD Scheme) पर 6.35 फीसदी का ब्याज दर को ऑफर किया जा रहा है। मौजूदा दर के बारे में बात करें तो इन्हें 1 अप्रैल 2025 से लागू किया जाएगा।
3- IDBI Bank Utsav FD scheme
आईडीबीआई बैंक ने भी उत्सव एफडी स्कीम (IDBI Bank Utsav FD scheme) के तहत 300 दिन और 375 दिन की एफडी को समाप्त कर दिया है। कुछ स्पेशल एफडी में आप अभी भी पैसे को लगा सकते हैं। 444 दिन की एफडी पर ग्राहकों को अब 7.25 फीसदी का ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है। सीनियर सिटीजन (FD For senior citizen) के लिए यह ब्याज दर 7.75 फीसदी तक रहने वाली है। वहीं सुपर सीनियर सिटीजन के बारें में बात करें तो इन्हें 7.90 फीसदी का ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है।
555 और 700 दिन की एफडी मिलता है इतना ब्याज-
ठीक इसी तरह आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank FD Scheme) द्वारा भी ग्राहकों को 555 दिनों की एफडी पर ग्राहकों को 7.30 फीसदी तक का ब्याज दर दिया जा रहा है। सीनियर सिटीजन को 7.80 फीसदी के हिसाब से ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है। वहीं सुपर सीनियर सिटीजन (FD Scheme for senior citizen) को 7.95 फीसदी के हिसाब से ब्याज दर दिया जाता है।
इसके अलावा 700 दिन की एफडी पर अब 7 प्रतिशत तक का ब्याज दर ऑफर किया जाता है। सीनियर सिटीजन को इस अवधि के लिए निवेश करने पर 7.50 फीसदी और सुपर सीनियर सिटीजन (Super Senior Citizen) 7.65 फीसदी तक का ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है। इन सभी एफडी की लास्ट डेट अभी 30 जून 2025 है।
4- SBI Amrit Vrishti 444 days Special FD scheme
भारतीय स्टेट बैंक ने अमृत वृष्टि स्कीम (SBI Amrit Vrishti FD scheme) की भी एक बार फिर से शुरुआत कर दी है। इस स्कीम को 31 मार्च 2025 को खत्म कर दिया गया था। अमृत वृष्टि स्कीम के तहत लोगों को 444 दिन की अवधि की एफडी करानी होती है। 15 अप्रैल 2025 से एक नई स्कीम (SBI Amrit Vrishti Scheme) को लागू कर दिया जाएगी। 444 दिन वाले इस स्पेशल FD स्कीम में लोगों को 7.05 फीसदी की रेट से ब्याज मिलेगा। पहले ये 7.25 फीसदी था।
5- Canera Bank
केनरा बैंक की ओर से 444 दिनों की स्पेशल एफडी (FD in Canera Bank) पर 7.25 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 फीसदी के हिसाब से ब्याज दर दिया जा रहा है।