home page

FD Scheme: इस बैंक की ये तीन शानदार स्पेशल FD स्कीम, सिर्फ 300 दिनों में आपको बना देगी अमीर

Best Special FD Schemes: एफडी में निवेश करना लोगो द्वारा काफी पसंद किया जाता क्यूंकि इसमें मुनाफा भी काफी अच्छा मिल जाता साथ ही आपका पैसा भी सुरक्षित रहता है। अगर आप ही कोई निवेश (fixed deposit investment) के लिए कोई बढ़िया स्कीम की तलाश में तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल, एक नामी बैंक अपने लाखों ग्राहकों को स्पेशल Fixed Deposit ऑफ कर (FD schemes) रहा रहा है। जिसमें कम समय में ही आपको 7.75 फीसदी का ब्याज ऑफर हो रहा है। आइए खबर में विस्तार से जानते है ये स्कीम-

 | 

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। आईडीबीआई बैंक ने अपने लाखों ग्राहकों को स्पेशल Fixed Deposit ऑफ कर रहा रहा है। आईडीबीआई बैंक ने 300 दिन, 375 दिन और 444 दिन की स्पेशल एफडी ऑफर (IDBI Special FD schemes) कर रहा है जिसमें कम समय में 7.75 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है। ये स्पेशल स्कीम ग्राहकों को 30 जून 2024 तक मिल रही है। यानी, निवेशकों के पास निवेश करने के लिए कम (Best FD Schemes)  समय बचा है।

 

Petrol Diesel Price: चुनाव रिजल्ट के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आया तगड़ा बदलाव, अभी चेक करें आज के लेटेस्ट रेट

 

IDBI उत्सव 300 दिनों की एफडी स्कीम

आईडीबीआई बैंक 300 दिनों की उत्सव एफडी में निवेश करने वाले बुजुर्गों को 7.55% ब्याज दे रहा है। वहीं, नियमित ग्राहकों, NRI और NRO ग्राहकों को 300 दिनों की एफडी (Special Fixed Deposit Schemes) पर 7.05% का ब्याज दे रहा है। ये एफडी भी समय से पहले पैसा निकालने की इजाजत देता है।

 

Gold-Silver Price: चुनाव रिजल्ट के बाद सोने-चांदी की कीमतों ने पकड़ी रफ़्तार, जानें आपके शहर के ताजा रेट्स

 

IDBI उत्सव एफडी स्कीम 375 दिन

आईडीबीआई बैंक 375 दिनों की उत्सव एफडी में निवेश करने वाले बुजुर्गों को 7.60% ब्याज दे रहा है। वहीं, नियमित ग्राहकों, NRI और NRO ग्राहकों को 375 दिनों की एफडी (DBI bank Special FD Scheme) पर 7.10% का ब्याज दे रहा है। बैंक इस एफडी में समय से पहले पैसे निकालने या बंद करने का ऑप्शन भी देता है।

IDBI उत्सव 444 दिनों की FD स्कीम (IDBI Utsav Special 400 days FD)

आईडीबीआई बैंक की वेबसाइट के मुताबिक उत्सव एफडी स्कीम में 30 जून 2024 तक निवेश कर सकते हैं। आईडीबीआई बैंक नियमित (best high return FD Schemes) ग्राहकों NRI और NRO ग्राहकों को 444 दिनों की एफडी पर 7.25% की दर से ब्याज दे रहा है। बैंक निवेशकों को इस एफडी को समय से पहले निकालने और बंद करने की भी इजाजत देता है।

Weather Today: बिहार में मौसम का शुरू हुआ पलटवार, इन 12 जिलों में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश, बाकी जगह रहेगा लू का कहर जारी

IDBI बैंक के रेगुलर FD पर इंटरेस्ट रेट्स

7-30 दिन 3.00%

31-45 दिन 3.25%

46- 90 दिन 4.00% (IDBI bank FD interest rates) 

91-6 महीने 4.50%

6 महीने 1 दिन से 1 साल से कम 5.75%

1 साल से 2 साल तक (375 दिन और 444 दिन को छोड़कर) 6.80%

2 साल से 5 साल 6.50%

5 साल से 10 साल 6.25%  (IDBI bank Best FD) 

10 साल से 20 साल 4.80%

5 साल 6.50%