home page

Fixed Deposit : एफडी कराने वालों की हो जाएगी मौज, RBI ने बदल दिए ये नियम

Bank FD :आरबीआई भी बैंकिंग सेक्टर को मजबूत बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। अब हाल ही में बैंकिंग सिस्टम में आम लोगों से जुड़े हुए कई बदलाव हुए है। अब ऐसा ही एक बदलाव फिक्सड डिपॉजिट के नियमों को लेकर हुआ है। अगर आप भी फिक्सड डिपॉजिट में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि हाल ही में फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (Fixed Deposit Rules) को लेकर एक नई गाइडलाइन जारी की है।
 | 
Fixed Deposit : एफडी कराने वालों की हो जाएगी मौज, RBI ने बदल दिए ये नियम 

HR Breaking News - (FD Rules)। हमेशा से ही एफडी में निवेश ग्राहकों का सबसे पसंदीदा ऑप्शन रहा है। फिक्सड डिपॉजिट में निवेश उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो लोग रिस्क फ्री रिटर्न चाहते हैं, लेकिन कई बार लोग इस बात को लेकर सोच में रहते हैं कि एक व्यक्ति बैंक में कितने एफडी अकाउंट (RBI Rule for FD) खोल सकते हैं। अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि एक व्यक्ति कितने एफडी अकाउंट खोल सकता है तो आइए खबर के माध्यम से जानते हैं एफडी से जुड़ी कई खास बातों के बारे में।

 

एक व्यक्ति खोल सकता है इतने एफडी अकाउंट-

 


मोटा फंड तैयार करने के लिए कई लोग फिक्सड डिपॉजिट में निवेश करते हैं। आरबीआई (RBI Rule Change)के नियमों के मुताबिक जो भी कोई व्यक्ति 18 साल से उम्र से ज्यादा का होता है, वो किसी भी सरकारी और प्राइवेट बैंक में अपनी आय के अनुसार कितने भी फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed deposit benefits) अकाउंट ओपन कर सकता है। फिक्सड अकाउंट ओपन के लिए कोई लिमिट तय नहीं की गई है।बस फिक्सड अकाउंट (FD New Guideline) ओपन कराने के लिए व्यक्ति को डॉक्यूमेंटेशन का प्रोसेस पूरा करना होगा। इसके साथ ही एफडी खाता खुलवाने के लिए केवाईसी का प्रोसेस पूरा करना होगा। केवाईसी के लिए आपको  पहचान पत्र, पता प्रमाण और अन्य डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी।

FD अकाउंट के लिए पैन कार्ड अनिवार्य-


फिक्सड अकाउंट (RBI FD Rule Change) ओपन कराने के लिए पेन कार्ड एक बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट है। किसी भी बैंक में या फिर पोस्ट ऑफिस में एफडी के लिए  आपके पास पैन कार्ड होना अनिवार्य है, हालांकि इसके लिए भी कुछ नियम है। दरअसल, अगर आपने जो FD कराई है। उस पर सालाना 40 हजार से ज्यादा का इंटरेस्ट (FD Best Return)मिलता है तो उस राशि पर बैंक की ओर से TDS कटता है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए ये लिमिट 50 हजार रुपए तय की गई है। इस वजह से बैंक एफडी के लिए पेन कार्ड अनिवार्य रूप से मंगवाते हैं।

नॉमिनी को लेकर जरूरी नियम-


इसी के साथ ही आरबीआई (Reserve Bank Of India) के नियमों के अनुसार अगर कोई व्यक्ति FD अकाउंट खुलवाना चाहता है तो उसके लिए उसे बैंक के फॉर्म में नॉमिनी का नाम जरूर लिखना पड़ता है। आरबीआई का ये नियम बेहद अहम है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के इस नियम के अनुसार एफडी के नॉमिनी (Nominee of FD) पर आप एक या एक से ज्यादा नॉमिनी का नाम भी लिख सकते हैं, लेकिन अगर आप एफडी पर एक से ज्यादा नॉमिनी को लिखते हैं तो इसमें आपको यह जानकारी बैंक को देनी होगी कि आपकी FD अकाउंट में जमा की गई रकम का शेयर नॉमिनी में बांटा जाना है।

इतने सालों तक की करा सकते हैं एफडी-


एक व्यक्ति कितने भी एफडी अकाउंट (fixed deposit rules Change ) ओपन करा सकता है। इसको लेकर कोई लिमिट तय नहीं की गई है। बैंक में आप 3 महीने से लेकर 10 साल तक की FD करा सकते हैं। बैंकों की ओर से भी अपने ग्राहकों को बंपर रिटर्न देने के लिए  समय-समय पर स्पेशल FD स्कीम भी लाई जाती हैं। वहीं, वर्तमान की बात करें तो फिलहाल कई बैंक इस समय में एफडी पर अपने ग्राहकों को 7 से 8.5 प्रतिशत की ब्याज (Fixed Deposit Interest Rate) ऑफर कर रहे हैं। FD फाइनेंशियल गोल को अचिव करने का भी एक बेस्ट ऑप्शन है।