home page

Fixed Deposit Rates : 1 से 2 साल की FD पर कौन सा बैंक दे रहा सबसे ज्यादा ब्याज, चेक कर लें SBI, HDFC और ICICI बैंक की ब्याज दरें

Fixed Deposit Rates : अगर आप भी एफडी में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे है तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल आज हम आपको अपनी इस खबर में ये बताने जा रहे है कि आखिर एक से दो साल की एफडी पर कौन सा बैंक सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है-

 | 
Fixed Deposit Rates : 1 से 2 साल की FD पर कौन सा बैंक दे रहा सबसे ज्यादा ब्याज, चेक कर लें SBI, HDFC और ICICI बैंक की ब्याज दरें

HR Breaking News, Digital Desk- (SBI Vs HDFC Bank Vs ICICI Bank) अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो सर्वश्रेष्ठ ब्याज दरें जानना ज़रूरी है। हाल ही में, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट में 0.50% की कटौती की है। इस बदलाव के कारण, कई प्रमुख बैंकों ने अपनी FD और लोन की ब्याज दरों में संशोधन किया है। 

बता दें कि इनमें देश के तीन सबसे बड़े बैंक एसबीआई (State Bank of India), HDFC बैंक और ICICI बैंक शामिल हैं। इन तीनों बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में कटौती की है, लेकिन अब भी कुछ टेन्योर में ये बैंक एक-दूसरे से बेहतर रिटर्न दे रहे हैं। आइए जानते हैं कहां मिल रहा है ज्यादा फायदा।

6 महीने की FD में कौन दे रहा है ज्यादा ब्याज?

अगर आप 6 महीने से कम समय के लिए FD करना चाहते हैं तो SBI इस रेस में आगे है। भारतीय स्टेट बैंक यहां पर 5.80 प्रतिशत तक ब्याज दे रहा है, वहीं ICICI और HDFC बैंक इससे थोड़ा पीछे हैं। HDFC बैंक अधिकतम 5.75 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहा है, जबकि ICICI बैंक की रेट थोड़ी कम है।

1 से 2 साल की FD में कौन दे रहा है ज्यादा ब्याज?

इस रेंज में तीनों बैंकों की ब्याज दर लगभग एक जैसी है-

- SBI 6.25% से 6.45% तक ब्याज दे रहा है, जबकि HDFC बैंक 6.25% से 6.60% तक रिटर्न दे रहा है।

- वहीं ICICI बैंक भी 6.25% से 6.50% के बीच रिटर्न ऑफर कर रहा है।

- अगर आप 18 महीने से 2 साल के बीच की FD कर रहे हैं तो ICICI बैंक थोड़ा बेहतर रिटर्न दे रहा है।

2 से 10 साल की FD में कौन दे रहा है ज्यादा ब्याज?

लंबे पीरियड की एफडी करने वालों के लिए ICICI बैंक सबसे ज्यादा फायदे वाला साबित हो सकता है। 2 से 10 साल की FD पर ICICI बैंक 6.60 प्रतिशत तक ब्याज दे रहा है, जबकि HDFC बैंक 6.40 प्रतिशत और एसबीआई (State Bank Of India) 6.30 प्रतिशत तक का ब्याज ऑफर कर रहा है।

सीनियर सिटीजन को कौन दे रहा है ज्यादा ब्याज?

सभी बैंक 60 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग-अलग, अक्सर उच्च, ब्याज दरें प्रदान करते हैं। ICICI और HDFC बैंक इस मामले में अग्रणी हैं, जो चुनिंदा अवधियों के लिए 7.10 प्रतिशत तक ब्याज देते हैं। वहीं, SBI वरिष्ठ नागरिकों को SBI We Care स्कीम के तहत अधिकतम 7.05% ब्याज प्रदान करता है।

SBI की नई ब्याज दरें (15 जून 2025 से लागू)-

7-45 दिन: 3.05% (सीनियर सिटीजन को 3.55%)

46-179 दिन: 5.05% (सीनियर सिटीजन को 5.55%)

180-210 दिन: 5.80% (सीनियर सिटीजन को 6.30%)

1-2 साल: 6.25% (सीनियर सिटीजन को 6.75%)

2-3 साल: 6.45% (सीनियर सिटीजन को 6.95%)

5-10 साल: 6.05% (सीनियर सिटीजन को 7.05%)

HDFC बैंक की नई ब्याज दरें (10 जून 2025 से लागू)-

7-14 दिन: 2.75% (सीनियर सिटीजन को 3.25%)

6 महीने: 5.50% तक (सीनियर सिटीजन को 6.00%)

1-2 साल: 6.25% से 6.60%

2-5 साल: 6.45% से 6.40%

5-10 साल: 6.15% (सीनियर सिटीजन को 6.65%)

सबसे ज्यादा ब्याज (7.10%) 15-21 महीने की FD पर

ICICI बैंक की ब्याज दरें (18 जून 2025 से लागू)-

7-45 दिन: 3.00% (सीनियर सिटीजन को 3.50%)

6 महीने तक: 5.75% (सीनियर सिटीजन को 6.25%)

1-2 साल: 6.25% से 6.50%

2-5 साल: 6.60% (सीनियर सिटीजन को 7.10%)

5 साल टैक्स सेविंग FD: 6.60% (सीनियर सिटीजन को 7.10%)

RBI के फैसले का असर एफडी के इंटरेस्ट पर आया नजर-

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट को 50 बेसिस पॉइंट घटाकर 5.50 प्रतिशत कर दिया है, जिससे बैंकों द्वारा FD (Fixed deposit) और लोन (ऋण) पर ब्याज दरें कम हो रही हैं। इसके अतिरिक्त, CRR (कैश रिजर्व रेश्यो) भी घटाकर तीन प्रतिशत कर दिया गया है। इसका सीधा असर ये होगा कि बैंकिंग सिस्टम (banking system) में ज्यादा कैश आएगा और लोन की EMI सस्ती हो सकती है। हालांकि, FD पर मिलने वाला ब्याज थोड़ा कम हो सकता है।

 

News Hub