home page

Fixed Deposit Rates : 5 लाख की FD पर होगी 686822 रुपये की कमाई , जानिए कौन सा बैंक दे रहा सबसे ज्यादा ब्याज

Fixed Deposit Rates : अगर आप भी एफडी में निवेश कर अच्छा रिटर्न पाना चाहते है तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल आपको बता दें कि पांच लाख की एफडी पर आप  686822 रुपये की कमाई कर सकते है... आइए नीचे खबर में जान लेते है आखिर कौन सा बैंक दे रहा है सबसे ज्यादा ब्याज-

 | 
Fixed Deposit Rates : 5 लाख की FD पर होगी 686822 रुपये की कमाई , जानिए कौन सा बैंक दे रहा सबसे ज्यादा ब्याज

HR Breaking News, Digital Desk- निवेश करने के लिए बैंक एफडी (Fixed Deposit) एक शानदार तरीका है. इसमें आप अपनी रकम एक तय समय के लिए लगाते हैं, जिस पर आपको एक निश्चित ब्याज दर मिलती है. देश के सभी बैंक एफडी की सुविधा देते हैं, और हर बैंक की ब्याज दरें अलग होती हैं. इसके साथ ही, एफडी की अवधि के अनुसार भी ब्याज दरें बदलती रहती हैं. (Bank fd News)

 

 

इसी कड़ी में आज हम आपको देश के दो सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी (HDFC) और आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक की एफडी के बारे में बताएंगे. आज हम आपको अपनी इस खबर में बताएंगे कि अगर आप 5 साल की अवधि के लिए 5 लाख रुपये निवेश करना चाहते हैं, तो किस बैंक में निवेश करके आप ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं.-

HDFC बैंक की 5 साल की एफडी में रिटर्न-

अगर HDFC बैंक की बात करें तो यहां पांच साल की एफडी पर आपको 6.40 प्रतिशत ब्याज दर मिलती है. यदि आप 5 लाख रुपये का निवेश करते हैं, तो मैच्योरिटी (matuirty) पर आपको कुल ₹6,86,822 मिलेंगे, जिसमें 1,86,822 रुपये ब्याज के रूप में प्राप्त होंगे. यह आपके निवेश पर एक आकर्षक रिटर्न प्रदान करता है.

ICICI बैंक की 5 साल की एफडी में रिटर्न-

अगर आप ICICI बैंक में 5 साल की एफडी (Fixed Deposit) कराते हैं, तो आपको 6.60 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी. यदि आप इस एफडी में पांच लाख का निवेश करते हैं, तो मैच्योरिटी (maturity) पर आपको कुल 6,93,614 रुपये मिलेंगे. इसमें आपके द्वारा अर्जित 1,93,614 रुपये का ब्याज शामिल होगा.

News Hub