Fixed Deposit: खुद की बजाय पत्नी के नाम FD कराने का बड़ा फायदा, अधिकत्तर लोगों को नहीं है जानकारी
Fixed Deposit Benefits : एफडी में निवेश करके आजकल कई लोग फायदा उठा रहे हैं, लेकिन इनमें से कई स्मार्ट तरीके से दोगुना लाभ एफडी से ले रहे हैं। कई लोग खुद के बजाय पत्नी के नाम एफडी (FD on wife's name) कराते हैं और सारे फायदे उठा लेते हैं, जबकि वे लोग उतना लाभ नहीं ले पाते, जो खुद के नाम पर एफडी रखते हैं। आइये जानते हैं पत्नी के नाम एफडी (FD ke fayde) कराने के कौन से फायदे हैं।

HR Breaking News : (FD rules)। एफडी में निवेश को लेकर अनेक लोग इसकी ब्याज दरों, अवधि व रिटर्न पर खूब मंथन करते हैं, इसके बाद उन्हें एक निश्चित रिटर्न मिल जाता है। लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो पत्नी के नाम पर वही एफडी (wife's FD benefits ) कराके उनसे दोगुना फायदा कमा जाते हैं।
ये आजकल एफडी में निवेश का सबसे बेस्ट ऑप्शन माना जा रहा है। इससे पति व पत्नी को कई तरह के फायदे होते हैं। इतना ही नहीं पत्नी के साथ संयुक्त रूप से ज्वाइंट एफडी (joint FD benefits) खाता खुलवाने से भी अनेक बेनेफिट मिलते हैं। आइये जानते हैं आप ऐसा करके क्या-क्या लाभ ले सकते हैं।
टीडीएस फ्री नहीं है एफडी का ब्याज-
एफडी पर मिलने वाले ब्याज पर एक लिमिट के बाद टीडीएस (TDS on FD) लगना शुरू हो जाता है। इस लिमिट से पहले टीडीएस नहीं लगता। आप पत्नी के नाम एफडी (patni ke naam FD) खुलवाकर तो टीडीएस से फ्री हो सकते हैं। ऐसे में एफडी से होने वाली कमाई से आप अधिक लाभ ले सकते हैं।
अगर पत्नी के नाम एफडी नहीं है तो एफडी (High interest rates on FD ) से मिलने वाला ब्याज एक लिमिट के बाद आपकी कुल कमाई के साथ जुड़ेगा और आपको ज्यादा टैक्स (tax benefits on Fd) चुकाना पड़ेगा। इसलिए पत्नी के नाम एफडी कराने के कई फायदे हैं।
कितने ब्याज लाभांश पर कितना कटता है टैक्स-
एफडी पर ब्याज (FD par byaj) का लाभ तो मिलता ही है, लेकिन यह एक लिमिट को क्रोस कर जाए तो टीडीएस लगता है। किसी एफडी से मिलने वाला ब्याज एक वित्तीय वर्ष (FY) के दौरान 40,000 रुपये से ज्यादा हो जाता है तो 10 प्रतिशत टीडीएस इस पर देना होगा।
पत्नी की इनकम कम होने पर फॉर्म 15G भरकर टीडीएस (TDS rules for FD) से छूट ले सकते हैं। पत्नी के साथ अगर पति संयुक्त रूप से ज्वाइंट एफडी कराता है और पत्नी को फर्स्ट होल्डर बनाता है तो भी पैसों की दोहरी बचत की जा सकती है। एक तो टीडीएस से छूट मिलेगी और दूसरा ज्यादा टैक्स (how to save tax on FD) का भुगतान नहीं करना होगा।
हाउस वाइफ को नहीं देना होता टैक्स -
अब ज्यादातर लोग यही सोचते हैं कि पत्नी के नाम पर एफडी (how to save TDS on FD) कराने से फायदा कैसे होगा। बता दें कि आमतौर पर महिलाएं हाउसवाइफ ही होती हैं और हाउसवाइफ को टैक्स (tax rules on FD) नहीं देना होता। इस नियम के अनुसार पत्नी के नाम पर एफडी कराने पर कोई टैक्स या टीडीएस नहीं देना होगा। इस तरह से आप पैसों की अधिक बचत भी कर सकते हैं।