Fixed Deposit : सीनियर सिटीजन की हो गई मौज, ये 3 बैंक एफडी पर दे रहे सबसे ज्यादा ब्याज

HR Breaking News - (Bank FD Rates)। फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixes Deposit) में निवेश करने वालों के लिए गुड न्यूज है। दरअसल, आपको बता दें कि जहां एक ओर से देश के कई बैंकों की ओर से एफडी पर इंटरेस्ट घट रहे हैं, वहीं कुछ बैंक बैंक एफडी पर बंपर इंटरेस्ट दे रहे हैं।
अभी हाल ही में देश के कई प्रमुख बैंकों ने एफडी (Fixed Deposit rates) की ब्याज दरों संशोधन करते हुए निवेशकों को बेहतर रिटर्न देने का फैसला किया है। इस बंपर रिटर्न देने वाले बैंकों में तीन बैंक का नाम शामिल है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं इन बैंकों के बारे में।
AU स्मॉल फाइनेंस बैंक की ब्याज दरें-
दरअसल, इस लिस्ट में पहला नाम AU स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) है। AU स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से सामान्य नागरिकों को 3.75 प्रतिशत से 7.75 प्रतिशत के इंटरेस्ट का फायदा मिलने वाला है और सीनियर सिटीजन के लिए ये ब्याज दरें 4.25 प्रतिशत से 8.25 प्रतिशत तक की हैं।
इस बैंक की ओर से सबसे अधिक ब्याज दर 18 महीने की एफडी पर दी जा रही है, जिसमे सामान्य निवेशकों को 7.75 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 8.25 प्रतिशत ब्याज (AU Bank FD rates) का लाभ मिल रहा है। इसके साथ ही 1 साल से 15 महीने की एफडी पर सीनियर सिटीजन को 8.10 प्रतिशत ब्याज ऑफर किया जा रहा है
IDFC फर्स्ट बैंक की एफडी रेट-
IDFC फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) की ओर से अपने ग्राहकों को बैंक एफडी पर तगड़ा रिटर्न दिया जा रहा है। इस बैंक ने अपनी एफडी दरों में बदलाव करते हुए 7.50 प्रतिशत तक ब्याज देने का ऐलान किया है।
आईडीएफसी बैंक की ये ब्याज दरें सामान्य नागरिकों के लिए 400 से 500 दिन की अवधि पर है और सीनियर सिटीजन के लिए ये ब्याज दरें (IDFC First Bank interest rate) इसी अवधि के लिए 8 प्रतिशत है। अगर आप छोटे पीरियड के लिए निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए एफडी पर बैंक 3 प्रतिशत से 6.5 प्रतिशत तक का रिटर्न (IDFC First Bank FD return) दे रहा है।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र की एफडी रेट-
इस लिस्ट में बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank Of Maharashtra) का नाम भी शामिल है। इस बैंक की ओर से 7.45 प्रतिशत की ब्याज दरें दी जानी हैं, जो 366 दिनों की खास एफडी पर लागू होती है। सीनियर सिटीजन को इसी स्कीम में निवेश के तहत 7.95 प्रतिशत तक ब्याज (BOM FD rates) ऑफर मिल जाता है।
आम नागरिकों को 2.75 प्रतिशत से लेकर 7.45 प्रतिशत तक की ब्याज दरों का लाभ मिलेगा और सीनियर सिटीजन को 3.25 प्रतिशत से 7.95 प्रतिशत तक का रिटर्न (BOM senior citizens FD Rates) दिया जा रहा है। ब्याज दरों में जो ये संशोधन हुए है। उसका खासतौर पर फायदा सीनियर सिटीजन को होने वाला है।