सीनियर सिटीजन की मौज, ये बैंक FD पर दे रहे सबसे ज्यादा ब्याज
Fixed Deposit : सीनियर सिटीजन रिटायर होने के बाद अपने-अपने पैसों को ऐसी जगह पर निवेश करने की सोचते हैं, जहां उन्हें फिक्स्ड रिटर्न मिलता रहे और तगड़ा ब्याज भी मिले इस मामले में एफडी यानी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD Rate) सबसे बेस्ट निवेश विकल्प है। एफडी में सामान्य ग्राहकों की तुलना में सीनियर सिटीजन को सबसे ज्यादा ब्याज दिया जाता है। मौजूदा समय में कई बैंक वरिष्ठ नागरिकों को तगड़ा ब्याज ऑफर कर रहे हैं।
HR Breaking News - (FD Interest Rate)। हर व्यक्ति अपनी मेहनत की कमाई को बढ़ाना चाहता है और सुरक्षित भविष्य के लिए कुछ फंड जोड़ना चाहता है। इसके लिए एफडी सबसे बेस्ट निवेश विकल्प में से एक है। यहां पर गारंटीड रिटर्न मिलता है और पैसा भी पूरी तरह से सेफ रहता है। देश के सरकारी और प्राइवेट बैंक एफडी (FD) पर शानदार ब्याज ऑफर कर रहे हैं। हाल ही में आरबीआई (RBI) द्वारा रेपो रेट (Repo Rate) में कटौती करने के बाद भी कई बैंक एफडी पर तगड़ा ब्याज दे रहे हैं। देश के लगभग सभी बैंक सामान्य ग्राहकों की तुलना में सीनियर सिटीजन को अधिक ब्याज प्रदान कर रहे हैं और एफडी में पैसा लगाने की सोच रहे हैं जो सबसे ज्यादा एचडी पर ब्याज दे रहे हैं।
ये बैंक दे रहे एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज -
बैंकों में 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी (FD Rate) करवा सकते हैं मौजूदा समय में कुछ बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल दिवाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8.4% तक का ब्याज ऑफर कर रहे हैं। सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank FD rate), जन स्मॉल फाइनेंस बैंक और उत्कृष्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक यह कई बैंक वरिष्ठ नागरिकों को बंपर ब्याज दे रहे हैं। चलिए जानते हैं सबसे अधिक ब्याज कौन सा बैंक दे रहा है।
5 साल की एफडी पर बंपर ब्याज -
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank FD Rate) सीनियर सिटीजन को 5 साल की एफडी पर 8.4% का ब्याज दे रहा है। वहीं जन स्मॉल फाइनेंस बैंक सीनियर सिटीजन को 5 साल की एफडी पर 8% तक का ब्याज ऑफर कर रहा है। उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक 3 साल की एफडी पर 7.75% का ब्याज की पेशकश कर रहा है। छोटे फाइनेंस बैंकों में जमा किए गए पैसे पर डिपॉजिट इंश्योरेंस क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन (DICGC) की तरफ से 5 लाख तक का बीमा होता है। इसका मतलब यह है कि अगर किसी बैंक में अपने 5,00,000 तक की एफडी कराई है और बैंक डूब जाता है तो आपको पैसा वापस दिया मिलेगा।
FD करवाते समय ध्यान रखें ये बातें -
एफडी (FD) में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो पैसा लगाने से पहले सावधानी बरतना बहुत जरूरी है। आपकी एक छोटी सी लापरवाही की वजह से लाखों का नुकसान हो सकता है। दरअसल, देश की सरकारी और प्राइवेट बैंकों का काम करने का तरीका थोड़ा अलग-अलग होता है। इसलिए इनमें पैसा लगाने का जोखिम सामान्य कमर्शियल बैंकों से थोड़ा अलग हो सकता है। भविष्य में जोखिम को लेकर काम करने के लिए निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वह छोटे फाइनेंस बैंकों की एफडी (FD Rate) में उतना ही पैसा लगाऐ जितना डिपॉजिट इंश्योरेंस क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन (DICGC) बीमा के दायरे में आता है। अगर आप एफडी करवाने से पहले है कदम उठाते हैं तो आपका पैसा हमेशा से रहेगा।
बैंक FD से TDS कब कटता है?
बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) से मिलने वाले ब्याज पर TDS (टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स) काटते हैं, अगर किसी एक बैंक में आपका ब्याज 1 लाख रुपये से ज्यादा हो जाता है। आप इसे अपने इनकम टैक्स रिटर्न (income tax return) फाइल करते समय वापस ले सकते हैं या अपनी कुल टैक्स देनदारी के साथ एडजस्ट कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप टैक्स रिफंड के हकदार हैं, तो आपको उस रिफंड पर ब्याज भी मिल सकता है।
