home page

Free Gas Cylinder : इन महिलाओं को मिलेगा बिलकुल मुफ़त में गैस सिलेंडर, आज ही कर दें ऑनलाइन आवेदन

Free Gas Cylinder for Women : केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की तरफ से देश के सभी लोगों के लिए कई तरह की सरकारी स्कीम चलाई जाती हैं, इनमें कुछ वर्गों पर खासतौर पर ध्यान दिया जाता है। महिलाओं के लिए ऐसी कई तरह की योजनाएं सरकार चलाती हैं। ऐसी ही एक योजना के तहत महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन और सिलेंडर दिया जा रहा है। इस योजना का लाभ 18 साल से ऊपर की हर महिला उठा सकती है। आइए जान लेते है कि इसके लिए कैसे करना होगा आवेदन...

 | 

HR Breaking News, Digital Desk : भारत की केंद्र सरकार जनता के हित के लिए कई स्कीम चलाती रहती है। ऐसी ही एक योजना के बारे में आज हम आपको बताने वाले है। ये है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana). इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने इंधन की समस्या को दूर करने के लिए की है. इसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को केंद्र सरकार मुफ्त में गैस सिलेंडर देती है. 


अभी तक सरकार उज्ज्वला योजना के तहत 10 करोड़ से अधिक महिलाओं को फ्री में रसोई गैस सिलेंडर दे चुकी है. यदि आप भी इस योजना के लिए पात्र हैं और इसका लाभ उठाना चाहती हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmuy.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकती हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि पीएम उज्ज्वला योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narender Modi) द्वारा साल 2016 में की थी. इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे की महिलाओं को गैस कनेक्शन के साथ फ्री में सिलेंडर भी दिया जाता है. खास बात यह है कि सिलेंडर के साथ गैस चूल्हा भी फ्री में मिलता है. 


दरअसल, पीएम उज्ज्वला योजना की शुरूआत (Launch of PM Ujjwala Scheme) पीएम मोदी ने इसलिए की थी, ताकि गरीब महिलओं को खाना बनाने के दौरान होने वाली परेशानियों से निजात मिल सके. खास कर महिलाओं को धुंआ का सामना नहीं करना पड़े. 


जान लें किस-किस को मिलेगा इस योजना का लाभ


प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी महिला की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए.
18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं.
इस योजना के नाम पर लाभार्थी महिला के पास पहले से कोई भी एलपीजी कनेक्शन (LPG Connection) नहीं होना चाहिए.
साथ ही लाभार्थी को बीपीएल परिवार से होना चाहिए.
लाभार्थी महिला गरीबी रेखा से नीचे की होनी चाहिए.
भारत गैस, इंडियन गैस ,एचपी गैस, एजेंसी के तीन विकल्प के जरिए महिलाएं गैस एजेंसी चुन सकती हैं.
इस योजना के जरिए लाभार्थी को चुने हुए गैस एजेंसी के माध्यम से गैस सिलेंडर प्राप्त होगा.


योजना के लिए चाहिए होंगे ये जरूरी डॉक्यूमेंटस (documents needed)


जाति  प्रमाण पत्र
बीपीएल राशन कार्ड
आधार कार्ड
मोबाइल नंबर
आय प्रमाण पर
निवास प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो


इस तरीके से करें आवेदन


यदि आप महिला हैं और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM Yojna) का लाभ उठाना चाहती हैं, तो आपको प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.pmuy.gov.in पर जाना होगा.
इसके बाद आपको Home page पर क्लिक करना होगा.
फिर डाउनलोड फॉर्म पर क्लिक करें.
इसके बाद कंप्यूटर स्क्रीन पर आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा.
आवेदन फार्म में पूछी गई पूरी जानकारी आपको देनी होगी.
इसके बाद अपने फार्म के साथ अपने सभी डॉक्यूमेट्स को अपलोड करें.
इसके बाद घर के पास स्थित गैस एजेंसी में जाकर फॉर्म को जमा करें,
इस तरीके से आप एलपीजी गैस कनेक्शन का लाभ ले सकते हैं.