home page

G20 summit : जी20 निवेशकों की हुई ताबडतोड कमाई, 6 दिन का आंकडा पहुचा 11 लाख करोड़ के पार

आपको बता दें कि हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार बीते दिनों शेयर बाजार से निवेशकों को छप्पड पाड़ कमाई हुई हैं। जी हाँ, इसके साथ ही देश में जी20 समिट का माहौल बना हुआ है। आपको बता दें कि निवेशकों की नजरें बाजार के साथ इस समिट पर टिकी हुई हैं....
 | 
G20 summit : जी20 निवेशकों की हुई ताबडतोड कमाई, 6 दिन का आंकडा पहुचा 11 लाख करोड़ के पार 

HR Breaking News (नई दिल्ली)।   जहां ग्लोबल मार्केट में सतर्कता का माहौल देखने को मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर शेयर बाजार (Share Market) के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार 6वें दिन तेजी देखने को मिली है. इन 6 दिनों में शेयर बाजार में 3 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. जिसकी वजह से शेयर बाजार निवेशकों (Share Market Investors) को 11 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा हुआ है. खास बात तो ये है देश में जी20 समिट (delhi g20 summit)  का माहौल बना हुआ है.

देश के निवेशकों की नजरें इसी समिट में टिकी हुई हैं. जिसकी वजह से खुदरा निवेशकों की ओर से लगातारी खरीदारी देखने को मिल रही है. जोकि भारतीय शेयर बाजार के लिए अच्छे संकेत है. सेंसेक्स अभी अपने लाइफ टाइम हाई से करीब 1000 अंक पीछे बना हुआ है. अनुमान है अगले सप्ताह सेंसेक्स लाइफ टाइम हाई और निफ्टी 20 हजार के लेवल को पार कर जाएंगे.

दूसरी ओर ग्लोबल मार्केट (stock market today) में कमजोरी के बावजूद सेंसेक्स शुक्रवार को पूरे सेशन (Share Market Investors Share Market) हरे निशान में रहा. इस उम्मीद के बीच कि फेड अपनी सितंबर बैठक में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करेगा. अमेरिकी स्टॉक वायदा, डॉलर और ट्रेजरी यील्ड में भी गिरावट देखने को मिली है.

वहीं सेंसेक्स बंद होने पर यूके के एफटीएसई, फ्रांस के सीएसी और जर्मनी के डीएएक्स सहित शीर्ष यूरोपीय बाजार महत्वपूर्ण नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे. विशेषज्ञों का कहना है कि घरेलू निवेशकों की ओर से हो रही खरीदारी की वजह से बाजार में तेजी का माहौल बना हुआ है. आने वाले कुछ हफ्तों में यूरोपीय सेंट्रल बैंक, फेडरल रिजर्व और बैंक ऑफ इंग्लैंड की मॉनेटरी पॉलिसी की बैठक बाजार का मूड तय करेगी.


आज शेयर बाजार में तेजी
सेंसेक्स 66,265.56 के पिछले बंद के मुकाबले 66,381.43 पर खुला और 501 अंक बढ़कर 66,766.92 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया. सेंसेक्स 333 अंक या 0.50 प्रतिशत बढ़कर 66,598.91 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 93 अंक या 0.47 प्रतिशत बढ़कर 19,819.95 पर बंद हुआ. सेशन के दौरान 32,692.74 के अपने नए रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंचने के बाद बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.92 प्रतिशत की मजबूत बढ़त के साथ 32,672 पर बंद हुआ.

बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स भी सत्र के दौरान 38,369.21 के अपने नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, लेकिन 0.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,266.53 पर बंद हुआ. पिछले छह सत्रों की बढ़त में सेंसेक्स 2.73 फीसदी और निफ्टी 2.94 फीसदी चढ़ा है.

मार्केट कैप में 11 लाख करोड़ का इजाफा
बीएसई पर लिस्टिड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 31 अगस्त को 309.6 लाख करोड़ रुपये था जो आज बढ़कर 320.9 लाख करोड़ रुपये हो गया है. इसका मतलब है कि निवेशकों को सिर्फ छह दिनों में लगभग 11.3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा हुआ है. अगर बात आज की करें तो निवेशक लगभग 1.8 लाख करोड़ से ज्यादा का फायदा हुआ है. पिछले सत्र में बीएसई-लिस्टिड कंपनियों का मार्केट कैप 319.1 लाख करोड़ रुपये था.