home page

GOLD : सोना(GOLD) खरीदने में न करें देर, अप्रैल में अब तक 3 हजार रुपये से महंगा होकर 47 हजार के पार निकला सोना(GOLD)

HR BREAKING NEWS. कोरोना काल में सोने-चांदी(GOLD-SILVER) की चमक बढ़नी शुरू हो गई हैं । अब फिर से अप्रैल में ही सोना सात प्रतिशत मंहगा होकर 47,169 पर पहुंच गया है। इस समय सोना(GOLD) 2,979 रुपये महंगा हुआ है। कॉमिडिडी एक्सचेंच ऑफ इंडिया लिमिडेट की बात करें तो सोना(GOLD) यहां 47,350 पर पहुंच गया है।
 | 
GOLD : सोना(GOLD) खरीदने में न करें देर, अप्रैल में अब तक 3 हजार रुपये से महंगा होकर 47 हजार के पार निकला सोना(GOLD)

HR BREAKING NEWS. कोरोना काल में सोने-चांदी(GOLD-SILVER) की चमक बढ़नी शुरू हो गई हैं । अब फिर से अप्रैल में ही सोना सात प्रतिशत मंहगा होकर 47,169 पर पहुंच गया है। इस समय सोना(GOLD) 2,979 रुपये महंगा हुआ है। कॉमिडिडी एक्सचेंच ऑफ इंडिया लिमिडेट की बात करें तो सोना(GOLD) यहां 47,350 पर पहुंच गया है।

कार : अगर कार लेने की कर रहे हैं प्लैनिंग तो आपकी बचत के लिए Tata की इन कारों पर कंपनी देगी 65 हजार रूपए तक का डिस्काउंट

चांदी की कीमतें भी नौ प्रतिशत तक बढ़ी :
अप्रैल में चांदी भी नौ प्रतिशत की बढ़त हुई है। 31 मार्च को अब बाजार बंद हुआ था तब चांदी 62,862 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी जो अब 68,810 रुपये पर पहुंच गई है।
पिछले साल कोरोना की पहली लहर में (GOLD) 56 हजार पर पहुंच गया था। अगस्त 2020 में 56,200 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था। उस समय कोरोना के कारण निवेशकों में डर का माहौल बना हुआ था। इस समय फिर एक बार ऐसा ही माहौल बनने लेगा है।

GOLD : सोना(GOLD) खरीदने में न करें देर, अप्रैल में अब तक 3 हजार रुपये से महंगा होकर 47 हजार के पार निकला सोना(GOLD)

इंटरनेशनल मार्केट में भी सोना 1,777 डॉलर प्रति औंस के ऊपर पहुंचा
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने के दाम तेजी से बढ़ने लगे हैं। सोने की कीमत 1,777 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के पार निकल गया है। 1 अप्रैल को सोना 1,730 अमेरिकी डॉलर पर था। यानी इस दौरान इंटरनेशनल मार्केट में में भी सोना 3% महंगा हुआ है।

Lens For Color Blindness : अब लाल और हरे रंग में फर्क न कर पाने वाले मरीजों को वैज्ञानिकों का तौहफा, बनाए लेंस जो रंग पहचानने में मदद करेंगे

बाजार में जब भी अस्थिरता का महौल होता है तो सोने महंगा होने लगता है-
IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता कहते हैं कि जब भी बाजार में अस्थिरता या अनिश्चितता का माहौल बनता है सोना महंगा होने लगता है। अभी भी कोरोना के कारण दुनियाभर में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है। ऐसे में इसका फायदा सोने को मिल रहा है।

कोरोना की दूसरी लहर से शेर मार्केट में भी उतार चढ़ाव
केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया के अनुसार देश में ज्यादातर जगह लॉकडाउन लगने लग गया है। इससे भी लोगों में कोरोना के प्रति फिर से डर का माहौल है। इसके अलावा शेयर मार्केट में भी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में आने वाले समय में सोने में निवेश बढ़ने की पूरी संभावना है। इससे सोने की कीमत और बढ़ेगी।

GOLD : सोना(GOLD) खरीदने में न करें देर, अप्रैल में अब तक 3 हजार रुपये से महंगा होकर 47 हजार के पार निकला सोना(GOLD)


शादी के सीजन में भी सराफा बाजार में खपत बढ़ने लगी
इसके अलावा शादियों का सीजन शुरू होने वाला है इस कारण भी सराफा बाजार में सोने की खपत बढ़ गई है। इसके अलावा बीते 1 महीने में डॉलर भी रुपये के मुकाबले मजबूत हुआ है। डॉलर 75 रुपये के करीब पहुंच गया है, इससे भी सोने को सपोर्ट मिला है।


जानिए… क्यों बढ़ रही है सोना-चांदी की कीमतें
बाजार में अस्थिरता या अनिश्चितता से सोना महंगा होता है। अभी भी कोरोना के कारण दुनियाभर में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है। इसके शेयर बाजार में ज्यादा उतार-चढ़ाव होता है तो आमतौर पर सोने के दाम बढ़ते हैं। माना जाता है कि इस दौरान निवेशक शेयरों से पैसा निकालकर सोने में निवेश करते हैं। इससे भी सोने के दाम बढ़ने लगते हैं।