home page

Gold : सोने के चक्कर में कहीं आप तो नहीं उठा लाए पीतल, जान लें असली और नकली में कैसे करें पहचान

Tips to Check Gold purity : सोना खरीदने की परंपरा देशभर में सदियों से चली आ रही है। भारत में सोने की खरीदारी हर शुभ अवसर पर की जाती है। आज के समय में तो ये इन्वेस्टमेंट (Gold Investment) का भी एक अच्छा जरिया माना जाता है, लेकिन आज के समय में नकली सोना बेचने के कई मामले सामने आ रहे हैं ऐसे में अगर आप भी हाल फिलहाल में सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं कि सोने की शुद्धता को घर बैठे कैसे जांच सकते हैं।

 | 
Gold : सोने के चक्कर में कहीं आप तो नहीं उठा लाए पीतल, जान लें असली और नकली में कैसे करें पहचान 

HR Breaking News - (Gold Buying Tips) शादी-ब्याह हो या कोई फेस्टिवल हो लोग जमकर सोने में निवेश करते हैं। सोने की डिमांड भी सारा साल देखी जाती है। कई बार जब आप भी गोल्ड (Real or Fake Gold) खरीद रहे होते हैं तो आपके मन में ये सवाल तो जरूर आता होगा कि गोल्ड की खरीददारी पर आपको अपने पैसे का सही मूल्य मिल रहा है या नहीं। इसलिए आज हम आपको घर बैठे सोने की असली पहचान करने के कुछ जरूरी टिप्स के बारे में बताने वाले हैं।

चेक करें गोल्ड की हॉलमार्किंग-


वैसे तो आप कई तरीको से सोने की शुद्धता (Tricks To Check Gold Purity) को जांच सकते हैं। इन तरीको में बेहद कारगर तरीका है गोल्ड की हॉलमार्किंग चैक करना। हॉलमार्किंग (hallmarking ki importance) से सोने की शुद्धता की जांच हो जाती है। हॉलमार्किंग  का निर्धारण (bis) एजेंसी द्वारा किया जाता है। देश में जून 2021 से सोने की ज्वेलरी पर हॉलमार्किंग (Gold hallmarking) को अनिवार्य कर दिया गया है।इसलिए आप जब भी गोल्ड खरीद रहे हैं तो गोल्ड की हॉलमार्किंग जरूर चेक करें।

क्या है बीआईएस हॉलमार्क -


अगर आपको आम भाषा में समझाएं तो बीआईएस हॉलमार्क (BIS hallmark) से यह क्लियर हो जाता है कि आपके द्वारा खरीदा जा रहा सोना असली है। यह हॉलमार्क (Check Gold Purity ) इस बात की गारंटी देता है कि आपके द्वारा खरीदा गया सोना पूरी तरह शुद्ध है।एक तरह से ये असली सोने की पहचान के तौर लगाया जाता है।

असली और नकली सोने में अंतर -

आप जब भी सोना खरीद रहे हैं तो असली और नकली सोने में अंतर (How to identify real or fake gold) जानने के लिए हॉलमार्किंग (BIS Hallmark Gold) की पहचान करना बेहद जरूरी है।

 हॉलमार्किंग के जरिए आप आसानी से सोने की शुद्धता की जांच कर सकेंगे और धोखाधड़ी से भी बच जाएंगे, लेकिन आज भी कई लोग सोने की असली पहचान के लिए हॉलमार्किंग (How to Check Gold Hallmarking) को चेक करने के तरीके के बारे में नहीं जानते हैं। हम आपको चेक करने के तरीके के बारे में भी बताने वाले हैं।


हॉलमार्किंग  की ऐसे करें पहचान -

गोल्ड की हॉलमार्किंग पर भारतीय मानक ब्यूरो का त्रिकोण निशान होता है। जिस पर सोना कितना प्योर है यह भी लिखा जाता है। बता दें कि अगर आपके द्वारा खरीदी जा रही ज्वैलरी पर हॉलमार्क (Check Hallmark on Gold Jewellery) अंक 375 है तो यह 37.5 प्रतिशत शुद्ध है। वहीं, अगर हॉलमार्क (Gold hallmarking) 585 है तो यह सोना 58.5 प्रतिशत तक प्योर होता है। 

इसके साथ ही जिस गोल्ड पर हॉलमार्क 750 है। सोना 75.0 प्रतिशत शुद्ध होता है और 916 हॉलमार्क सोना 91.6 प्रतिशत शुद्ध होता है। वहीं, 990 हॉलमार्क होने पर सोना 99.0 प्रतिशत और अगर ज्वेलरी पर हॉलमार्क 999 है तो यह सोना 99.9 प्रतिशत शुद्ध है। आप इस तरीके से भी असली सोने की पहचान कर सकते हैं।

असली सोने की पहचान का तरीका-

हॉलमार्किंग (Hallmarking kya hai) के साथ-साथ सोने की शुद्धता के लिए कैरेट भी चेक करना जरूरी है। 24 कैरेट गोल्ड को सबसे शुद्ध माना जाता है। ये सोना 99.9 प्रतिशत तक शुद्ध होता है, लेकिन इसका यूज गहनें बनाने के लिए नहीं होता है।


 24 कैरेट गोल्ड का यूज (24 carat gold uses) सोने का सिक्का और बार बनाने में किया जाता है। ये पूरी तरह से प्योर है और इसमे अन्य मेटल नहीं मिलाया जाता है। जबकि 22 कैरेट सोना 91.6 प्रतिशत शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड को सोने की ज्वेलरी बनाने के लिए बेहतर माना जाता है। इसमे कई मेटेल्स मिलाए जाते हैं। 

ये तरीके भी आएंगे बेहद काम-

22 कैरेट सोने की ज्वैलरी बनाने में 22 पार्ट्स सोने और दो पार्ट्स सिल्वर, निकेल और अन्य धांतुओं का इस्तेमाल होता है। आप चाहे तो घर बैठे आसानी से इसकी शुद्धता (Tips To Buying Gold Jewellery) की जांच कर सकते हैं। आप सोने पर विनेगर की कुछ बूंदें डालकर भी शुद्धता को जांच सकते हैं। विनेगर डालने के बाद कुछ मिनट बाद उसे ध्‍यान से देखें। अगर विनेगर डालने के थोड़े समय के बाद सोने के रंग में कोई बदलाव नहीं आता है तो यह शुद्ध सोना होगा, क्योंकि नकली सोना विनेगर के संपर्क में आता है तुरंत ही काला हो जाएगा। 

इसके अलावा चुंबक को सोने के गहनों पर लगाएं, अगर आपके द्वारा खरीदा गया सोना (Gold Purity Check) चुंबक से चिपकता है तो सोना असली है। इसके अलावा एक ओर उपाय है और वह यह है कि सोने (Tips To Buying Gold) को सिरामिक पत्‍थर पर घिसे। घिसने के बाद अगर निशान काले पड़े तो सोना नकली है ओर विपरित निशान यानी सुनहरे निशान पड़े तो सोना असली है।

News Hub