gold hallmarking : सोना खरीदते समय सिर्फ 916 देखने से नहीं चलेगा काम, इन 5 बातों का जरूर रखें ध्यान

HR Breaking News (Gold shopping Tips) जब कोई भी सोना खरीदता है तो ज्वैलरी खरीदते समय अधिकतर लोग 916 हॉलमार्क (gold hallmarking) देखकर मान लेते हैं कि सोना सही है। लेकिन केवल यह देखकर ही संतुष्ट हो जाने से काम नहीं चलने वाला है। इसके अलावा भी कई बातें ध्यान रखनी जरूरी है। आपको शुद्ध सोना गारंटी के साथ चाहिए तो सही कीमत चुकाने के पर आप कुछ और जरूरी बातों पर पर ध्यान रखें। यह बेहद जरूरी है। सोना खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।
पहले जानिए क्या होता है 916 मार्क
सोने को खरीदते हैं तो हॉलकार्म (gold hallmarking) जरूर देखा जाता है। 916 हॉलमार्क का मतलब होता है कि ज्वैलरी 22 कैरेट सोने से बनी है। इसका कैलकुलेशन 22/24 = 91.6 प्रतिशत होता है। परंतु सोने की पहचान के लिए 916 देखकर ही संतुष्ट नहीं होना चाहिए। पूरा हॉलमार्क (gold hallmarking) चेक किया जाना चाहिए।
सोने का हॉलमार्क ऐसे करें चेक
अगर आप सोना खरीद रहे हैं तो सोने का हॉलमार्क देख लें। सोने का हॉल मार्क (gold hallmarking) नहीं देखोगे तो पछताना पड़ सकता है। भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की ओर से हॉलमार्किंग को जरूरी कर दिया गया है। ज्वैलरी पर हॉलमार्क के दौरान (gold hallmarking) 4 चीजें होनी चाहिए। इसमें बीआईएस (BIS) हॉलमार्क (BIS Logo) देख लें जो प्रमाणित करेगा कि ज्वैलरी बीआईएस मानकों के अनुसार निर्मित की गई हो। इसमें 916 (22K) / 750 (18K) / 585 (14K) मार्क देख लें। इसमें कैरेट के हिसाब से मार्क हैं। ज्वैलर का पहचान नंबर (gold hallmarking) जरूर देख लें। यह कोड बता देगा की सोना कहां से खरीदा है।
सोना खरीदने से पहले मेकिंग चार्ज जान लें
अगर आप सोना खरीद रहे हैं तो हॉलमार्क (gold hallmarking) के साथ-साथ गोल्ड ज्वैलरी की कीमत में मेकिंग चार्ज भी जान लें। आप अलग अलग दुकानों के मेकिंग चार्ज का कंपेरिजन जरूर कर लें, जिससे मेकिंग चार्जेस (Making Charges) में आप पैसे बचा सकते हैं। यह अलग-अलग हो सकता है। वहीं, ज्वैलर से पूछ लें कि मेकिंग चार्ज फिक्स्ड है या प्रतिशत के हिसाब से जोड़ा जा रहा है। मेंकिंग चार्ज 8 से 30 प्रतिशत हो सकता है।
सोना खरीदें तो बिल जरूर ले लें
आप सोना खरीद रहे हैं तो हॉलमार्क के अलावा अपना बिल जरूर ले लें। बिल में लिखा हो कि आपने कितना और किस गुणवत्ता का सोना खरीदा है। इससे सोने की शुद्धता (22K, 18K, 14K) के हॉलमार्क नंबर सेफ रहेंगे और कुछ कमी मिलने पर दुकान पर जाकर आप अपनी शिकायत कर सकते हैं।
सोना खरीदने से पहले पूछ लें गोल्ड एक्सचेंज पॉलिसी
आप कोई सोना खरीद रहे हैं तो आपको वह फिर से बेचना पड़ सकता है। इसके लिए आपको दुकान पर एक्सचेंज या वापस बेचा जा सकता है क्या, ये पूछ लेना चाहिए। आपको उसकी क्या मेकिंग चार्ज वापस मिलेगी या सिर्फ सोने का मूल्य ही मिलेगा, यह भी आपन क्लीयर कर लें। देख लें कि सोना किस भाव में वापिस हो सकता है। अगर आप जड़ाऊ ज्वैलरी (Stone-Studded Jewelry) खरीद रहे हैं, तो स्टोन का वजन हटाकर सोने की कीमत देखें। साथ ही आप स्टोन की गुणवत्ता भी चेक करा लें।