home page

Gold Investment : सोने में 4 तरीकों से निवेश कर कमा सकते हैं तगड़ा मुनाफा, पैसा भी रहेगा सुरक्षित

Gold Investment : अगर आप सोने में निवेश करना चाहते हैं तो आप कई तरीकों से निवेश करके बंपर मुनाफा कमा सकते हैं। गोल्ड में निवेश (Investment In Gold) करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आपका पैसा सुरक्षित रहता है।
 | 
Gold Investment : सोने में 4 तरीकों से निवेश कर कमा सकते हैं तगड़ा मुनाफा, पैसा भी रहेगा सुरक्षित

HR Breaking News, Digital Desk- देश में ज्यादातर लोग गोल्ड (Gold) में निवेश करना पसंद करते हैं। गोल्ड में निवेश (Investment In Gold) करने पर कई तरह के फायदे मिलते हैं। अगर आप सोने में निवेश करना चाहते हैं तो आप कई तरीकों से निवेश करके बंपर मुनाफा कमा सकते हैं। गोल्ड में निवेश (Investment In Gold) करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आपका पैसा सुरक्षित रहता है। वहीं जरूरत पड़ने पर आप लोन भी ले सकते हैं।

अगर पिछले पांच वर्षों की बात करें तो सोना 31 हजार रुपये से 60 हजार रुपये पर पहुंच चुका है। गोल्ड ने पिछले पांच वर्षों में गोल्ड में निवेश करने वालों का पैसा दोगुना हो चुका है। अब एक अप्रैल से गोल्ड में हॉलमार्किंग भी अनिवार्य हो रही है। ऐसे में ज्वैलर्स सिर्फ हॉलमार्क वाला सोना ही बेच सकेंगे। एक अप्रैल से सोने (Gold) पर 6 अंकों का अल्फान्यूमेरिक हॉलमार्क कोड लिखा होगा। इससे सोने (Gold) की शुद्धता का पता चलेगा। वहीं सोने को ट्रेस करना भी आसान हो जाएगा। आईए आपको बताते हैं आप कितनी तरह से सोने में निवेश कर सकते हैं।

1- गोल्ड ईटीएफ-

आप शेयरों की तरह भी सोने को खरीद सकते हैं। इस सुविधा को ही Gold ETF कहते हैं। ये एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड होते हैं। इन्हें स्टॉक एक्सचेंजों पर खरीदा और बेचा जा सकता है। आप इसे गोल्ड की वास्तविक कीमत के करीब खरीद सकते हैं, क्योंकि गोल्ड ईटीएफ का बेंचमार्क स्पॉट गोल्ड की कीमतें हैं। हालांकि आपके पास ट्रेडिंग डीमैट अकाउंट होना जरूरी है। इसके बाद ही आप गोल्ड ईटीएफ खरीद सकते हैं।


 

2- फिजिकल गोल्ड-

आप फिजिकल गोल्ड भी खरीद सकते हैं। फिजिकल गोल्ड जैसे सोने के बिस्किट-सिक्के या ज्वैलरी खरीदना है। हालांकि एक्सपर्ट ज्वैलरी खरीदने को गोल्ड में निवेश का अच्छा विकल्प नहीं मानते हैं। इसकी वजह है कि इसपर आपको मेकिंग चार्ज और जीएसटी देना पड़ता है। ऐसे में आपको इसमें ज्यादा पैसे चुकाने पड़ते हैं।

3- पेमेंट ऐप से करें निवेश-

अब आप बेहद आसानी से अपने स्मार्टफोन से भी सोने में निवेश कर सकते हैं। आपको इसके लिए ज्यादा रुपये खर्च करने की भी जरूरत नहीं है। आप अपनी सुविधा के हिसाब से जब चाहें गोल्ड में निवेश कर सकते हैं। गूगल पे, पेटीएम, फोनपे और अमेजन पे जैसे कई प्लेटफार्म उपलब्ध हैं। डिजिटल गोल्ड खरीदने के कई फायदे हैं।

4- सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड-

सोने में निवेश का एक विकल्प सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड भी है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड एक सरकारी बॉन्ड होता है, जिसे सरकार समय-समय पर जारी करती है। इसका मूल्य रुपये या डॉलर में नहीं होता है, बल्कि सोने के वजन में होता है। अगर बॉन्ड एक ग्राम सोने का है, तो एक ग्राम सोने की जितनी कीमत होगी, उतनी ही बॉन्ड की कीमत होगी। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में इश्यू प्राइस पर हर साल 2.50% का निश्चित ब्याज मिलता है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश के लिए भी डीमैट अकाउंट जरूरी होता है।