Gold Jewellery : सोने के आभूषण घर में रखें या बैंक लॉकर में, जानिये आपके लिए क्या सही
Gold Latest updates : इन दिनों सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। इसके बाद भी लोग सोने में निवेश में भरोसा जता रहे हैं और इसकी खरीदारी कर रहे हैं। बात सोने की हो या चांदी की, इसे सुरक्षित रखना भी बेहद जरूरी होता है। सोने की सुरक्षा (gold security) के लिए काफी लोग इसे लॉकर में रखते हैं। वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो लॉकर के चक्कर में नहीं पड़ते और ज्वेलरी घर में ही रखते हैं। 2030 तक पहुंचते-पहुंचते पूरे देश में छह करोड़ लोग ऐसे होंगे जिन्हें लॉकर की सुविधा चाहिए। आइए जानते है कि सोने के आभूषण घर में रखें या बैंक लॉकर में रखना है ज्यादा फायदेमंद...
HR Breaking News, Digital Desk : ये तो स्वभाविक सी बात है कि भारतीय गहनों के बहुत शौकीन है। हर घर में सोने या चांदी के आभूषण (Gold-silver jewellery) मिल जाएंगे। ज्यादातर भारतीय अपने कीमती घर पर ही रखते हैं। लेकिन, अब बैंक लॉकर्स में भी आभूषण और अन्य कीमती सामान रखने का चलन बढ़ रहा है। सोने के गहने या दूसरी कोई महत्ववपूर्ण चीज के घर में ही रहने से उसका इस्तेमाल करना आसान होता है, वहीं बैंक लॉकर(Bank locker) चोरी और आग सहित अन्य जोखिमों के खिलाफ सुरक्षा मुहैया कराते हैं। इसलिए यह प्रश्न उठता है कि सोने के गहनों को घर में रखा जाए या फिर बैंक लॉकर्स में डाल दिया जाए।
अब बात करें कि सोने के गहने (ghar pr sone ke gehne) घर पर रखें या बैंक लॉकर में, इसका निर्णय कई बातों को ध्यान में रखकर किया जाता है। सुरक्षा, सुविधा और खर्च जैसे कारकों के आधार पर ही आपको यह निर्धारित करना चाहिए कि आपके सोने के गहने घर में रखना ठीक रहेगा या फिर बैंक लॉकर में। घर में आभूषण रखने के कुछ फायदे हैं तो कुछ नुकसान है। यही बात बैंक लॉकर पर भी लागू होती है।
ज्यादा सुरक्षा कहां?
बैंक लॉकर में रखे गहनों (jewelery kept in bank locker) के चोरी होने का खतरा घर में आभूषण रखने के मुकाबले बहुत कम होता है। अगर आपको आपका घर सूना छोड़कर जाना पड़ता है या फिर किसी ऐसे इलाके में है, जहां आसपास कम लोग रहते हैं तो घर में आभूषण रखना ठीक नहीं है। क्योंकि, इससे चोरी का रिस्क बढ़ जाता है।
घर में ज्वेलरी का क्या डर
अगर आपका घर किसी ऐसी सोसायटी में है जहां 24 घंटे कड़ी सुरक्षा रहती है तो वहां कुछ ज्वेलरी रख सकते हैं। वहीं अगर घर किसी कॉलोनी या गली में ऐसी जगह है जो अक्सर सूनी रहती है और कोई भी शख्स दीवार पर चढ़कर या किसी दूसरी तरह से अंदर दाखिल हो सकता है तो बेहतर होगा कि घर में ज्वेलरी न रखें। क्योंकि ऐसी स्थिति में ज्वेलरी के चोरी होने का खतरा बढ़ सकता है। अगर आप घर में ज्वेलरी रखते हैं तो बेहतर होगा कि उसका इंश्योरेंस करवा लें ताकि नुकसान की भरपाई हो सके।
लॉकर पर खर्चने होंगे पैसे?
घर में रखे आभूषणों के रख-रखाव (Maintenance of jewelery kept at home) पर आपको एक भी पैसा खर्च नहीं करना होगा। वहीं, बैंक लॉकर की सुविधा फ्री में उपलब्ध नहीं कराते हैं। इसके लिए वो किराया लेते हैं। इसलिए आपको अपने गहने बैंक लॉकर में रखने पर हर साल कुछ रुपये खर्च करने होंगे। बैंक लॉकर किराया 1,000 रुपये से 10,000 रुपये प्रति वर्ष तक होता है।
प्राइवेसी
बैंक लॉकर में क्या रखा हुआ है, यह केवल लॉकर होल्डर ही जानता है। इसलिए बैंक लॉकर ज्यादा प्राइवेसी प्रदान (Bank locker provides more privacy) करता है। डेली यूज की ज्वैलरी के अलावा अगर आपने निवेश के लिहाज से सोने के गहने बना रखें हैं तो उन्हें तो आपको लॉकर में ही रखना चाहिए ताकि दूसरों को पता न चले की आपके पास कितना सोना है।
घर पर है आभूषण तो कभी भी पहनें जा सकते हैं
घर पर आभूषण रखने का एक फायदा (Benefits of keeping jewelery at home) है कि आप इन्हें कभी भी पहन सकते हैं। बैंक लॉकर में गहने रखने से जरूरत पड़ने पर उन्हें बैंक से लाने और फिर दोबारा रखकर आने का झंझट रहता है। इसलिए अगर आपको गहनों की बार-बार जरूरत पड़ती है तो आपको आभूषण अपने नजदीकी बैंक लॉकर में ही रखने चाहिए।
