Gold Karat Formula : ज्वैलरी बनवाने के लिए कितने कैरेट वाला सोना सही, जानिये कहां यूज होता है 24 कैरेट सोना
Gold Karat Formula : दरअसल, सोने का आभूषण कभी शुद्ध रूप से नहीं बनाया जाता है, क्योंकि शुद्ध सोना काफी लचीला होता है ऐसे में सोने के आभूषण बनाने में अलग-अलग कैरेट का इस्तेमाल होता है, आइए खबर में जानते है कि ज्वैलरी बनवाने के लिए कितने कैरेट वाला सोना सही होता है।
HR Breaking News, Digital Desk - सोने के आभूषण तो आपने भी खूब खरीदे होंगे. हाथ में चमचमाते गहने आने के बाद लोग एक ही बात पर ज्यादा जोर देते हैं कि आखिर इसमें कितना शुद्ध सोना मिला है. वैसे तो यह बात सभी जानते होंगे कि शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है, जिसमें सोने की मात्रा 99.99 फीसदी होती है. लेकिन, यह बात शायद नहीं जानते होंगे कि इतने शुद्ध सोने का आभूषण नहीं बन सकता है.
अब सवाल उठता है कि आखिर आपकी ज्वैलरी कितने कैरेट गोल्ड की बनी होती है. सबसे मजबूत ज्वैलरी कितने कैरेट गोल्ड से बनाई जाती है. अगर आपकी ज्वैलरी में पूरा सोना नहीं होता तो आखिर और कौन-कौन से मेटल की मिलावट होती है. इसके अलावा अगर गहने बनाने में सबसे शुद्ध सोने का इस्तेमाल(use of pure gold) नहीं होता तो फिर इस शुद्ध सोने से क्या चीज बनाई जाती है.
क्या है कैरेट का यह खेल
दरअसल, सोने के मामले में कैरेट (Karat) का इस्तेमाल उसकी शुद्धता को मापने के लिए किया जाता है. अगर सोना 24 कैरेट है, मतलब इसमें 99.9 फीसदी शुद्ध सोना है. 22 कैरेट सोने की शुद्धता का स्तर 91.7 फीसदी होता है, जबकि 18 कैरेट सोने में 75 फीसदी सोने की शुद्धता होती है. इसी तरह, 14 कैरेट सोना 58.3 फीसदी तो 12 कैरेट 50 फीसदी शुद्ध होता है. 10 कैरेट में सोने की शुद्धता 41.7 फीसदी और 9 कैरेट में सिर्फ 37.5 फीसदी सोने की शुद्धता है.
जैसी जरूरत, उतने कैरेट का खरीदें सोना
आभूषण खरीदते समय आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि आखिर किस तरह की सिचुएशन में पहनने के लिए आप गहना खरीद रहे हैं. अगर आपको कभी-कभार और सिर्फ शादी-पार्टी में ही गहना पहनना है तो 22 कैरेट सोने वाला आभूषण खरीदना ठीक रहेगा. हालांकि, यह बहुत ज्यादा मजबूत नहीं होता है, लेकिन इसकी चमक काफी शानदार होती है. तो, इस आभूषण को आप खास मौकों पर पहनने के लिए बनवा सकते हैं.
रोजाना यूज के लिए क्या बेहतर
अगर आपको रोजाना पहनने या ऑफिस पहनकर जाने के लिए कोई आभूषण बनवाना है तो बेहतर होगा कि 18 कैरेट या फिर 14 कैरेट वाले सोने का गहना खरीदें. यह आभूषण 22 और 24 कैरेट वाले की तुलना में ज्यादा टिकाऊ होता है. इसी तरह, अगर आप ऐसी जगह आभूषण पहनकर जाते हैं, जहां इस पर असर पड़ता है तो 14 कैरेट वाला ज्यादा बेहतर होगा. यह सस्ता होने के साथ ज्यादा टिकाऊ भी रहता है.
सोने के साथ किसका-किसका तालमेल
सोने के आभूषण में मिश्रण के लिए उन्हीं धातुओं का इस्तेमाल किया जाता है, जो इसकी चमक और क्वालिटी पर खास असर नहीं डालती हैं. 22 कैरेट सोने के साथ चांदी, तांबा और जिंक जैसी धातुओं का मिश्रण किया जाता है. वहीं, 18 कैरेट वाले गहने में जिंक, तांबे के साथ निकल की कुछ मात्रा भी मिलाई जाती है. 14 कैरेट वाले गहने में 58 फीसदी सोना और 42 फीसदी अन्य धातु होती है. इसमें भी चांदी, तांबा, जिंक और निकल जैसी धातुओं का मिश्रण किया जाता है.
फिर 24 कैरेट सोने से क्या बनता?
आखिर जब किसी भी आभूषण में 24 कैरेट सोने का इस्तेमाल नहीं होता तो इस धातु से क्या बनता है. दरअसल, 24 कैरेट सोने का इस्तेमाल सिक्के और बार बनाने में होता है. सोने के सिक्कों की कीमत इसीलिए ज्यादा होती है, क्योंकि उसे 99.9 फीसदी पूरी तरह शुद्ध गोल्ड से बनाया जाता है. गोल्ड बार यानी सोने की ईंट भी पूरी तरह शुद्ध 24 कैरेट से बनाई जाती है.