home page

Gold Price : सोने में 5010 रुपये की रिकॉर्ड तेजी, जानिये अपने शहर में कितने में मिल रहा 10 ग्राम गोल्ड

Gold Price : सोने के कीमतों में आए दिन उतार चढ़ाव देखने को मिल जाता है। इन दिनों सोने की कीमतों में एक बार फिर से तेजी देखने  को मिल रही है। इस बार सोने की कीमतों (Sone ki kemat) में 5010 रुपये तक का उछाल देखने को मिल रहा है। सोने की कीमतों में उछाल आने की वजह से जो भी लोग सोने की खरीदी करने के बारे में सोच रहे हैं, उनके लिए ये सोने (Gold price today) की खरीदी का शानदार मौका हो सकता है।
 
 | 
Gold Price : सोने में 5010 रुपये की रिकॉर्ड तेजी, जानिये अपने शहर में कितने में मिल रहा 10 ग्राम गोल्ड 

HR Breaking News - (Gold Rate Hike)। सोने की कीमतों में अक्सर उतार चढ़ाव देखने को मिल जाता है। सोने की कीमतों (Sone ki kemat) में पिछले कुछ दिनों से तेजी देखने को मिल रही है। वहीं अब सोने की कीमतों में एक बार फिर से गिरावट देखने को मिल रही है।

वहीं अब एक बार फिर से सोने की कीमतों में तेजी (Gold rate today) देखने को मिल रही है। आज सोने की कीमत 5010 रुपये महंगी हो गई है। सोने के बढ़ते रेटों की वजह से लोगों के लिए सोने की खरीदी कर पाना मुश्किल हो रहा है। वहीं निवेशकों को इसकी वजह से काफी लाभ हो रहा है। 

22 कैरेट सोने के ये हैं रेट-


फिलहाल मुंबई, चेन्नई और कोलकाता (Kolkata Gold rate) में 22 कैरेट सोने के रेट 87700 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 95670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हो गई है। सोने की देश के अंदर कीमतें डॉमेस्टिक (Domestic gold rate) और ग्लोबल दोनों फैक्टर्स से प्रभावित हो रहे हैं।

सराफा बाजार में ये है सोने के रेट-


पिछले सप्ताह में सोने की कीमतों में बढ़ौतरी (Gold Price Hike) देखने को मिल रही है। 24 कैरेट गोल्ड 5,010 रुपये महंगा हो रहा है। वहीं 22 कैरेट गोल्ड का दाम 4600 रुपये बढ़ रहा है। दिल्ली में 24 कैरेट सोने के रेट 95,820 रुपये प्रति 10 ग्राम होने की है। दिल्ली (Delhi Gold Price Hike) के सराफा बाजार में शुक्रवार, 11 अप्रैल को सोने की कीमत 6,250 रुपये उछलकर 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई थी।

अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड को लेकर टेंशन बढ़ने की वजह से सुरक्षित-निवेश विकल्प (Gold price hike) माने जाने वाले सोने की मांग बढ़ गई। अमेरिका ने अपने यहां आने वाले चीनी सामान पर नए टैरिफ बढ़ाकर 145 प्रतिशत कर दिए हैं। चीन ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिकी सामानों पर टैरिफ (triff rules) बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया है। 10 बड़े शहरों में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत कितनी हो गई है।


दिल्ली में सोने की कीमत-


दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत (sone ki kemat) 95820 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट का भाव 87850 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

मुंबई में सोने कीमत-


वर्तमान में मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमतों (Kolkata gold price) 87700 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत (gold rate today) 95670 रुपये प्रति 10 ग्राम है।


चंडीगढ़ में सोने भाव- 


इन दोनों शहरों में 24 कैरेट सोने की कीमत (sone ki kemat) 95820 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट का भाव 87850 रुपये प्रति 10 ग्राम है।


हैदराबाद में सोने में भाव-


हैदराबाद में 22 कैरेट सोने की कीमत (sone ke rate) 87700 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत (24K gold price) 95670 रुपये प्रति 10 ग्राम है।


अहमदाबाद में सोने के रेट-


अहमदाबाद और भोपाल में 22 कैरेट सोने की रिटेल रेट (Gold  price today) 87750 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है। 24 कैरेट सोने की कीमत 95720 रुपये प्रति 10 ग्राम सोने है।


चांदी के ये हैं रेट-


दूसरी कीमती धातु चांदी (silver rate today) का भाव भी बढ़ा है। पिछले एक सप्ताह में ये 6000 रुपये महंगी हुई है। वर्तमान कीमत 1 लाख रुपये प्रति किलोग्राम है। इंदौर के सराफा बाजार में शनिवार, 12 अप्रैल को‌ चांदी के भाव में 1500 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी आई। इसके बाद औसत भाव (gold price today) 96200 रुपये प्रति किलो. हो गया।