Gold Price : सोने ने रचा इतिहास, 4250 रुपये बढ़े सोने के दाम, साल के अंत तक यहां पहुंच जाएंगे गोल्ड रेट
Gold Price : सोने के दामों में लगातार उतार चढ़ाव जारी है। इस साल सोने के दाम 16 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं। 79 हजार प्रति तोला के आसपास से शुरू हुए सोने के दाम 90 हजार को पार कर चुके हैं। शुक्रवार को सोने के दामों (Gold Price) ने एक बार फिर से इतिहास बनाया है। आइए जानते हैं कि आने वाले दिनों में सोने के दाम कहां तक जाएंगे।

HR Breaking News (Gold Price) सोने के दामों ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। इस साल सोने के दामों में लगातार बढ़ौतरी देखने को मिली है। 24 कैरेट सोने के दामों ने एक बार फिर से रिकॉर्ड बढ़ौतरी देखने को मिली है। सोने के दाम (Gold Price) बढ़ने के पीछे कईं कारण है।
इन कारणों से बढ़ रहे सोने के दाम
सोने के दाम बढ़ने के पीछे तीन बड़े कारण हैं। पहला कारण तो अमेरिका और दूसरे देशों के बीच ट्रेड वॉर का डर है। इससे बाजार में अनिश्चितता बढ़ी है। वहीं, ट्रंप के ऑटो इम्पोर्ट्स पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान भी निवेशकों को चिंतित कर रहा है।
वहीं, यूरोप-कनाडा पर सख्त एक्शन की धमकी सोने की कीमतों को प्रभावित कर रही हैं और सोना भाव आसमान छू रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत बढ़ने का असर लॉकल मार्केट पर भी आ रहा है।
ऐसे में सोने के दाम बढ़ने में तीन प्रमुख कारक जियोपॉलिटिकल टेंशन, दूसरा फेड रेट कट की उम्मीद, तीसरा सेंट्रल बैंक्स का सोना खरीदना जारी रहना। ये तीनों कारक सोने (Gold Rate High) की कीमतों को हाई पर रख सकते हैं। इससे कर्मचारियों को काफी लाभ होगा।
सोने के दामों में कब हो सकती है कमी
वहीं, सोने के दामों में बढ़ौतरी से पर ब्रेक लग सकता है। मजबूत हुए सोने की चमक फीकी पड़ सकती है। निवेशक अगर शेयर मार्केट या क्रिप्टो की तरफ भागे तो भी सोने (Gold Rate) के दामों में कमी आएगी। सोने के दाम काफी कम हो सकते हैं।
सोने के दामों में तगड़ी बढ़ौतरी
सोने के दाम 889 रुपये की छलांग लगाकर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं। सोने का दाम 89,306 रुपये पर खुला है। वहीं, चांदी भी 1159 रुपये महंगी हुई है। चांदी के दाम 1,00,934 रुपये प्रति किलो की दर पर खुली है। वहीं, जीएसटी के साथ सोने के भाव 91985 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के 102768 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गए हैं।
सोने की हुई रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग
शादियों के सीजन से पहले सोने की रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग हुई है। बिना जीएसटी 24 कैरेट गोल्ड आज 889 रुपये की छलांग लगाकर 89306 रुपये पर खुला है। यह इसका नया ऑल टाइम हाई है। वहीं, चांदी के रेट में 1159 रुपये का उछाल दर्ज किया गया है।
सोना होगा और महंगा
सोने की कीमतों में बढ़ौतरी जारी रहेगी। सोने के दामों में नए वित्त वर्ष में और ज्यादा इजाफा होगा। जियो पॉलिटिकल टेंशन, महंगाई और फेड की रेट कट का फायदा मिलेगा। एक्सपर्ट के अनुसार निवेशकों को डॉलर और मार्केट के मूड पर नजर रखनी होगी। सोने के दामों में लगातार बढ़ौतरी देखने को मिल सकती है।
अप्रैल में हो सकती है इतनी बढ़ौतरी
विशेषज्ञों के अनुसार सोने (Gold Rate) का अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम 3,100 डॉलर तक पहुंच सकता है। वहीं, देश में सोने की कीमत 91,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो सकती है। वहीं, एमके ग्लोबल की रिया सिंह का अंदाजा है कि सोना अभी 2,975 डॉलर प्रति औंस से 3,035 डॉलर प्रति औंस के बीच ऊपर-नीचे हो सकता है। वहीं देश में रुपया कमजोर होने पर कीमतें और ज्यादा बढ़ेंगी।
सोना 4250 रुपये और चांदी 6295 रुपये हुई महंगी
इस साल सोने के दाम 16 प्रतिशत तक बढ़ चुके हैं। मार्च में अबतक सोना (Gold Rate) 4250 रुपये और चांदी 6295 रुपये महंगी हुई है। 28 फरवरी को सोने का भाव 85,056 रुपये था। वहीं, चांदी की कीमत 93,480 रुपये थी। अगर साल 2025 की बात करें तो इस साल अब तक सोना 13,566 रुपये और चांदी 13,758 रुपये महंगी हुई है।
31 दिसंबर 24 को सोना 75,740 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी भी 86,017 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। वहीं, विषेशज्ञों के अनुसार इस साल के अंत तक सोना 1 लाख रुपये को पार करने का अनुमान है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने (Gold Rate) के 4 हजार डॉलर प्रति औंस तक जाने की उम्मीद है। यानी की भारत में ये कीमत 1 लाख 20 हजार रुपये तक जा सकती है।