home page

Today Gold Price : दिवाली पर खुलकर करें खरीदारी, लगातार सस्ता हो रहा सोना, चेक करें आज का ताजा रेट

Gold Silver Price Today : दिवाली करीब आ रही है और ऐसे में अगर आप सोने चांदी के गहने खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। पिछले दिनों से सोने की कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। आइए नीचे खबर में डिटेल से जानते हैं सोने चांदी का ताजा भाव...

 | 
Today Gold Price : दिवाली पर खुलकर करें खरीदारी, लगातार सस्ता हो रहा सोना, चेक करें आज का ताजा रेट

HR Breakking News (ब्यूरो)। त्योहारी सीजन से पहले सोना खरीदारों के लिए गुड न्यूज है. यूपी के वाराणसी में मंगलवार (7 नवम्बर) को सोने की कीमतों में फिर कमी आई. सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोना 150 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ.वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में 200 रुपये प्रति किलो की तेजी आई है.जिसके बाद चांदी की कीमत 78200 रुपये हो गई. बताते चलें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स,उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है.

वाराणसी के सर्राफा बाजार में 7 नवम्बर को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 150 रुपये लुढ़कर 56500 रुपये हो गई.इसके पहले 6 नवम्बर को इसकी कीमत 56650 रुपये थी.वहीं 4 और 5 नवम्बर को इसका भाव 56750 रुपये था. इसके पहले 3 नवम्बर को इसकी कीमत 56650 रुपये रही.वहीं 2 नवम्बर को इसका भाव 56550 था.जबकि 1 नवम्बर को इसकी कीमत 55850 रुपये थी.इसके पहले 31 अक्टूबर को इसका भाव 57350 रुपये था. वहीं 30 अक्टूबर को इसकी कीमत 57550 रुपये थी.


ये है 24 कैरेट सोने का भाव


22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो मंगलवार को इसकी कीमत 165 रुपये टूटकर 60100 रुपये हो गई.इसके पहले 6 नवम्बर को इसका भाव 60265 रुपये था.वाराणसी के सर्राफा कारोबारी रूपेंद्र सिंह जुनेजा ने बताया की नवम्बर महीने की शुरुआत के साथ पहले सोने चांदी के कीमतों में तेजी आई लेकिन अब इसकी कीमत धीमी रफ्तार कम हो रही है. उम्मीद है आगे इसके भाव में उतार चढ़ाव हो सकता है.

चांदी 200 रुपये महंगा


सोने से इतर बात चांदी के कीमत की करें तो मंगलवार को इसकी कीमत में 200 रुपये प्रति किलो की तेजी आई है जिसके बाद इसकी कीमत 78200 रुपये हो गई.इसके पहले 6 नवम्बर को इसका भाव 78000 रुपये था.वहीं 4 और 5 नवम्बर को इसकी कीमत 77000 रुपये थी.इसके पहले 3 नवम्बर को इसका भाव 77700 रुपये था.वहीं 2 नवम्बर को इसकी कीमत 77000 रुपये थी.इसके पहले 1 नवम्बर को इसका भाव 78200 रुपये था.वहीं 31 अक्टूबर को इसकी कीमत 78500 रुपये थी.