Gold Price : सोने में तूफानी तेजी, 1 लाख 41 हजार के पार पहुंचे दाम, जाने कब आएगी गिरावट
Gold Price : सोना-चांदी के भाव में लगातार तेजी बनी हुई है। वर्ष 2025 से शुरू हुई सोने की कीमतों में ये तेजी अब साल के आखिर में भी जारी है। इस दौरान सोने की कीमतों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है।अगर आप भी इन दिनों सोना (Sone Ke Bhav) खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ऐसे में आइए खबर मे जानते हैं कि सर्राफा बाजार में 10 ग्राम के रेट क्या चल रहे हैं।
HR Breaking News (Gold Price) सोने की बढ़ती कीमतों के चलते आम लोगों के लिए सोने के गहने बनवाना काफी महंगा पड़ रहा है। सर्राफा बाजार में इन दिनों सोने की कीमतों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। सोने (Gold Price Updates) की बढ़ती कीमतों को लेकर एक्सपर्ट ने भी जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि आगामी समय में सोने की कीमतों में ओर तेजी आ सकती है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि सर्राफा बाजार में एक तोला कितने में मिल रहा है।
सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट
सर्राफा बाजार में अभी सोने का भाव (Sone Ke Bhav) 1.41 लाख रुपये के आंकड़े को पार कर गया है। सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव (24 carat gold rate) 1,41,220 रुपये प्रति 10 ग्राम के पास चल रहा है। वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 1,29,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं, 18 कैरेट सोने का भाव 1,05,920 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।
एक हफ्ते में ही इतने बढ़े चांदी के भाव
इस हफ्ते में ही चांदी की कीमतों (Chandi Ke Rates) में 15 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखी गई है और वायदा बाजार में ये 2.42 लाख रुपये प्रतिशत किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर आ गई है। चांदी की कीमतों में ये तेजी मजबूत औद्योगिक मांग, अगले साल अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के चलते देखी जा रही है। घरेलू बाजार के साथ ही वैश्विक बाजारों (Silver Prices In global markets) में भी तेजी देखने को मिल रही है, वैश्विक बाजारों में चांदी एक ही दिन में 11 प्रतिशत की तेजी के साथ 79.70 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है।
MCX पर चांदी के रेट
आज 28 दिसंबर को MCX पर लगातार पांचवे दिन चांदी मे तेजी देखी गई है। मार्च 2026 की डिलीवरी वाली चांदी की कीमतों (MCX Silver Prices) में 18,210 रुपये यानी 8.14 प्रतिशत की तेजी आई है, जिसके बाद ये 2,42,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।
वर्ष 2025 में चांदी की कीमतों (Chandi Ke Rates) ने बेहतर रिटर्न दिया है। जहां चांदी की कीमत 31 दिसंबर 2024 को 87,233 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही थी। वहीं, अब इसके रेट 1,52,554 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं। यानी देखा जाए तो चांदी की कीमतों में तकरीबन 175 प्रतिशत की बढ़त हुई है।
क्यों बढ़ रहे सोने के भाव
एक्सपर्ट का कहना है कि चांदी का कारोबार अब उच्च प्रदर्शन वाली तकनीक में इसकी जरूरी भूमिका, उपलब्ध भंडार में कमी और औद्योगिक मांग कारकों को नए रूप में ढ़ाल रही है। इस बढ़ती तेजी के चलते कॉमेक्स पर चांदी का भाव (silver price on comex) 79 डॉलर प्रति औंस के स्तर को क्रॉस कर गया है। वहीं, मार्च 2026 का सौदा 8.02 डॉलर यानी 11.2 प्रतिशत बढ़त के साथ 79.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। एक्सपर्ट का कहना है कि मजबूत औद्योगिक खपत, एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड में इन्वेस्टमेंट, अच्छी भौतिक मांग और निवेशकों के इक्विटी से सोने की कीमतों को बढ़ावा मिल रहा है।
कब कम हो सकती है कीमत
सोने की कीमतों को लेकर एक्सपर्ट दीपक सोनी का कहना है कि मुनाफावसूली के दौरान सोने की कीमतों (Gold Price Down) में गिरावट आ सकती है। सोने के दाम जनवरी में तेज रह सकते हैं, क्योंकि फरवरी में शादियों का सीजन है। वहीं, उसके बाद सोना एक बार के लिए बीच में 3 से 5 हजार रुपये तक टूट सकता है। परंतु, इसके बाद सोने में तेजी बरकरार रह सकती है।
