home page

Gold Price Hike : अभी तो तगड़ी तेजी, अगले 6 महीने में कहां पहुंच जाएंगे सोने के भाव, जानिये क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट

Gold Price Hike : जनवरी 2025 से सोने के भाव लगातार रॉकेट की रफ्तार से बढ़ रहे हैं। इस साल की शुरुआत से अब तक सोने के भावों में करीब 13 प्रतिशत तक का इजाफा हो चुका है। सोना रोजाना नए रिकॉर्ड बना रहा है। सोने (Gold Price Hike) के दाम बढ़ने का प्रमुख कारण निवेशकों का सोने की ओर रूझान है। निवेशक लगातार सोने में निवेश करने को देख रहे हैं। ऐसे में एक्सपर्ट्स ने सोने के अगले छह महीने के दामों को लेकर भविष्यवाणी की है।

 | 
Gold Price Hike  अभी तो तगड़ी तेजी, अगले 6 महीने में कहां पहुंच जाएंगे सोने के भाव, जानिये क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट

HR Breaking News (Gold Price hike Today) सोने के भाव कभी स्थिर नहीं रहते, इनमें लगातार उतार चढ़ाव आता रहता है। सोने के भाव कम ज्यादा नहीं होते, बढ़ते ज्यादा हैं। जब भी दाम गिरते हैं तो सोना खरीदने का वो अच्छा मौका माना जाता है, क्योंकि क्या पता ऐसा हो कि भविष्य में सोना (Gold Price Hike) इतना कम फिर कभी न हो। सोने के दाम फिलहाल एक दो दिन कम होते हैं तो लगातार कई दिन तक बढ़ते ही चले जाते हैं। ऐसे में अगले छह महीने के दामों को लेकर भी एक्सपर्ट्स के सुझाव आ गए हैं।  

 


इन कारणों पर निर्भर करता है सोने का भाव
 

भारत में सोने की कीमतों के बारे में बारे में बात करें तो कई कारणों से सोने की कीमतों (gold price down) में बदलाव देखने को मिलता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार के दाम, सरकार के टैक्स और रुपये की कीमत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सोना सिर्फ निवेश का जरिया नहीं, बल्कि हमारी परंपराओं (Indian Traditions) और त्योहारों का भी अहम हिस्सा है। खासकर शादी और त्योहारों के समय इसकी मांग बढ़ जाती है।

 

फिलहाल क्या चल रहे हैं सोने दाम
 

सोने के दामों में 8 मार्च को गिरावट दर्ज की गई है। यह कम होकर 89000 रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे आ गए। अखिल भारतीय सर्राफा संघ की ओर से बताया गया कि घरेलू मांग कम होने के कारण दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने (Gold Rate) की कीमत 89,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से कम हो गई है। ग्लोलबल पॉलिटिक्स में अनिश्चित्ता के चलते देश में सोने की कीमतों में दूसरे दिन कमी आई है।  

8 मार्च को इतने घटे दाम
 

7 मार्च को सोने के दाम 89,100 रुपये प्रति तोला थे। अब सोने के दाम घटकर 89,000 रुपये प्रति तोला से फिर से नीचे आ गए हैं। दिल्ली में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने (Gold Rate) की कीमत 200 रुपये कम हुई है। ऐसे में सोने के दाम 88,900 रुपये प्रति तोला हो गए हैं। ऐसे दाम गिरने से सोने के निवेशकों को चिंता है कि आगे रेट कम होंगे या बढ़ेंगे। आइए जानते हैं एक्सपर्ट्स की राय। 


  
विदेशी बाजारों में बढ़ौतरी की उम्मीद
 

सोने की कीमतों में सर्राफा कारोबारी संजीव सोनी ने बताया कि अंतरराष्ट्रिय बाजार में पहले सोने की कीमत को इस साल के अंत तक 3000 डॉलर प्रति औंस तक कीमत पहुंचने का अनुमान लगाया गया था, जिसको अब विशेषज्ञों ने बढ़ाकर 3200 डॉलर प्रति औंस सोना (gold price) कर दिया है। फिलहाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 2900 डॉलर प्रति औंस के आसपास चल रही है। इससे निवेशकों को लग रहा है कि सोने में निवेश आगे भी किया जा सकता है। 


6 महीने में कहां पहुंच जाएंगे दाम
 

मुंबई के सर्राफा कारोबारी राजेश वर्मा ने बताया कि सोने की कीमतों में अभी आगे और ज्यादा बढ़ौतरी देखने को मिल सकती है। सोने की कीमतें (gold price prediction) एक जनवरी 2025 को 78,890 रुपये प्रति दस ग्राम थी, जो बढ़कर 24 फरवरी को 89,165 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गई थी। 


सोने की कीमत अभी भी 89 हजार रुपये के करीब बनी हुई है। आगे भी कीमतें बढ़ौतरी की ओर जा सकती हैं। ऐसे में मार्च के अंत और अप्रैल की शुरूआत तक यह 90 हजार रुपये को पार कर जाएगा। वहीं मई में सोना 91 हजार रुपये प्रति तोला (gold rate prediction) पहुंच सकता है। जून में सोने की कीमत 92 से 93 हजार रुपये जाने की उम्मीद है।

वहीं, जुलाई में सोना 94 हजार रुपये प्रति तोला तक जा सकता है। वहीं, अगस्त और सितंबर में सोना 95 हजार रुपये प्रति तोला तक जा सकता है। वहीं, उम्मीद की जा रही है कि साल के अंत तक सोने के भाव 1 लाख पार चले जाएंगे।