Gold Silver Price : सोने में आया जबरदस्त उछाल, चांदी भी 1 लाख के पार, जानिए आज का ताजा भाव
Gold Silver Rate Today : पिछले कुछ समय में सोने-चांदी की कीमतों में खूब उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। कभी एक ही दिन में सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ौतरी देखी जा रही थी। वहीं, अगले ही दिन सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही थी। हालांकि पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही थी और सोने की कीमतों (sona chandi ka Taja bhav)में उछाल का दौर आज 13 मार्च को भी जारी रहा है। आइए खबर में जानते हैं आज सर्राफा बाजार में 22-24 कैरेट गोल्ड के क्या रेट चल रहे हैं।

HR Breaking News - (Gold rates updates)। होली शुरू होते ही सोने-चांदी की मांग में कमी देखी जा रही थी, लेकिन आज होलाष्टक खत्म हो जाएगा, जिसके बाद एक बार फिर सर्राफा बाजार में सोना खरीददारों की खूब रौनक देखने को मिलेगी। ऐसे में अगर आप भी आज सोना या चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको बता दें कि आज 13 मार्च को सोने की कीमतों (Gold-Silver Price, 13 march) में तेजी देखी गई है। वहीं, चांदी भी आज 1 लाख के पार ट्रेंड कर रही है।
एक तोले सोने का भाव-
सोने-चांदी की कीमतों (Aaj ka sona chandi ka bhav)में तेजी का सिलसिल अभी जारी है, लेकिन एक्सपर्ट के अनुसान आने वाले दिनों में सोने-चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिल सकती है। आज 13 मार्च को होलिका दहन के दिन दिल्ली(Delhi me Gold ke rates) के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट गोल्ड के रेट 80660 रुपये प्रति दस ग्राम चल है और शुद्ध सोने के रेट 87980 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रहे हैं।
जयपुर सर्राफा मार्केट शुद्ध सोने के भाव (jaipur me sone ka bhav) 88,500 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए हैं। वहीं, जयपुर सर्राफा बाजार में आज 13 मार्च को 22 कैरेट गोल्ड के रेट में 500 रुपए का उछाल आया है, जिसके बाद इसके भाव 83,400 रुपए प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रहे हैं।
चांदी के लेटेस्ट रेट-
वहीं, चांदी की कीमतों (Silver latest rate) की बात करें तो चांदी के भाव में कल गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन कल गिरावट के बाद चांदी की कीमतों (Chandi ki kimat) में रिकॉर्डतोड़ उछाल आया है। आज 13 मार्च को चांदी के भाव 1,00,500 रुपए प्रति किलो हो गए हैं। बीते दिनों की स्थिरता के बाद चांदी एक बार फिर लाख के पार ट्रेंड कर रही है।
एक्सपर्ट ने दी जानकारी-
एक्सपर्ट का कहना है कि अब होलाष्टक खत्म होते ही मलमास शुरू होगा और मलमास एक महीने तक चलेगा। इस दौरान भी बहुत कम लोग ही सोना और चांदी जैसी कीमती (Sone Chandi ka bhav) धांतू में निवेश करते दिखाई पड़ते हैं। एक्पर्ट का कहना है क मलमास के चलते आगामी एक महीने से ज्यादा समय में ही सोना और चांदी के भावों (sona chandi ke taja rate) में गिरावट आने की संभावना है। अभी सोना खरीददारों के पास सोने में निवेश करने का सुनहरा मौका है और कुछ समय बाद जब होलाष्टक और मलमास खत्म होगा तो उसके बाद एक बार सोने की कीमतों (Gold latest rate) में तेजी आ सकती है, क्योंकि उस दौरान मांगलिक कार्यों का शुभारंभ होगा।