home page

Gold Price Today: सोने ने फ‍िर बनाया र‍िकॉर्ड, जानिए आज के ताजा भाव

Gold Price 17th March: डेढ़ महीने पहले 58900 के करीब पहुंचने वाला सोना फ‍िर से तेजी के र‍िकॉर्ड बना रहा है. अगस्‍त 2020 में सोने ने 56,200 के र‍िकॉर्ड को टच क‍िया था. फरवरी के बाद सोना ग‍िरकर 55000 तक आ गया था. लेक‍िन अब फ‍िर से इसमें प‍िछले कुछ द‍िन से तेजी का स‍िलस‍िला बरकरार है. आइए जानते है इसके बरते में विस्तार से.
 
 | 
Gold Price Today: सोने ने फ‍िर बनाया र‍िकॉर्ड, जानिए आज के ताजा भाव

HR Breaking News (ब्यूरो) :  चांदी भी 2 फरवरी 2023 को 71500 के स्‍तर पर पहुंच गई थी. बाद में यह 10000 रुपये ग‍िरकर 61500 रुपये प्रत‍ि क‍िलो तक आ गई. लेक‍िन अब फ‍िर से दोनों कीमती धातुओं में तेजी का स‍िलस‍िला जारी है.


जानकारों ने प‍िछले द‍िनों उम्‍मीद जताई थी क‍ि इस द‍िवाली सोने और चांदी के दाम में जबरदस्‍त तेजी आएगी. सोने के दाम 65,000 रुपये और चांदी के 80,000 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंचने की उम्‍मीद जताई गई. दुन‍ियाभर के बाजार में मंदी के बीच सोने और चांदी दोनों में ही उठा-पटक का दौर बना हुआ है.

Chanakya Niti: पति से असंतुष्ट महिला करती है ये हरकतें, दूसरे मर्दो के साथ करना चाहती है ये काम


मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शुक्रवार को सोने और चांदी दोनों में ही तेजी का रुख देखा गया. सोना 246 रुपये की तेजी के साथ 58252 रुपये और चांदी 723 रुपये की तेजी के साथ 67254 रुपये पर ट्रेड कर रही है.


गुरुवार को मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 58006 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 66531 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी. एक द‍िन पहले भी दोनों कीमती धातुओं में तेजी आई थी.

Chanakya Niti: पति से असंतुष्ट महिला करती है ये हरकतें, दूसरे मर्दो के साथ करना चाहती है ये काम


सर्राफा बाजार में शुक्रवार को नरमी देखी गई. इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्‍ड 182 रुपये ग‍िरकर 58159 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी में 374 रुपये की ग‍िरावट के साथ 66937 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर आ गई.