home page

Gold Price Today: औंधे मुंह ग‍िरे सोने और चांदी के भाव, जानिए आज के ताजा रेट

Gold Silver Price: सोना और चांदी लगातार र‍िकॉर्ड लेवल से ग‍िरकर नीचे आ रहा है. सर्राफा बाजार की तरफ से आज जारी क‍िए गए रेट से सोना ग‍िरकर 60,000 के स्‍तर पर और चांदी 70,000 रुपये के लेवल पर आ गई. आइए जानते है आज के ताजा भाव.
 
 | 
Gold Price Today: औंधे मुंह ग‍िरे सोने और चांदी के भाव, जानिए आज के ताजा रेट

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। सोने और चांदी की कीमत में लगातार ग‍िरावट का स‍िलस‍िला देखा जा रहा है. सर्राफा बाजार के साथ ही एमसीएक्‍स (MCX) पर भी लगातार कीमत टूट रही हैं. बुधवार के बाद गुरुवार को भी सोने-चांदी के रेट में नरमी देखी जा रही है.

अगर आप भी सोने या चांदी के गहने खरीदने का प्‍लान कर रहे हैं तो मार्केट प्राइस के ह‍िसाब से यह टाइम सबसे ठीक है. प‍िछले कुछ द‍िन से सोने में उठा-पटक चल रही है. जानकारों का कहना है क‍ि द‍िवाली के सीजन में इस बार सोना 65,000 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच सकता है. इसी तरह चांदी के भी 80,000 रुपये तक जाने का अनुमान जताया जा रहा है.

love affair : पत्नी की जगह सास ने मनाई सुहागरात और अब हो गए प्रेग्नेंट


MCX पर सोने-चांदी में ग‍िरावट


मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गुरुवार को फ‍िर से सोने-चांदी में और ग‍िरावट देखी गई. MCX पर तो सोना ग‍िरकर 60000 रुपये के मनोवैज्ञान‍िक आंकड़े से नीचे पहुंच गया. इसी तरह चांदी भी ग‍िरकर 71 हजार के नीचे 70961 रुपये पर आ गई. गुरुवार को MCX पर चांदी 125 रुपये की ग‍िरावट के साथ 70961 रुपये प्रत‍ि क‍िलो और सोना 49 रुपये की ग‍िरावट के साथ 59811 रुपये पर आ गया. इससे पहले बुधवार को सोना 59860 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 71086 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी.


सर्राफा बाजार में भी तगड़ी ग‍िरावट


सर्राफा बाजार का रेट https://ibjarates.com पर जारी क‍िया जाता है. गुरुवार दोपहर को जारी रेट के अनुसार सोना 400 रुपये से ज्‍यादा ग‍िरकर 60228 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसी तरह चांदी करीब 800 रुपये की टूट के साथ 70312 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई. बुधवार को सोना 60680 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 70312 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई.

Supreme Court Decision - सरकारी कर्मचारियों को सुप्रीम कोर्ट ने दिया तगड़ा झटका, सुनाया फैसला


गुरुवार को 23 कैरेट वाले सोने में भी ग‍िरावट देखी गई. इसके साथ ही 23 कैरेट वाला गोल्‍ड सस्‍ता होकर 59987 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 55169 रुपये और 20 कैरेट वाला गोल्‍ड 45171 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया.