Gold Price Today : 700 रुपये की गिरावट के बाद फिर से रॉकेट बना सोना, चेक कर लें लेटेस्ट प्राइस
Gold Silver Price Today 15 May 2024 : सोना चांदी खरीदने वालों के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है। सोने चांदी के भाव में उतार चढ़ाव देखने को मिला है। चांदी की कीमत बुलेट ट्रेन की स्पीड से बढ़ रही है। ऐसे में अगर आप सोने चांदी के गहने खरीदने के लिए ज्वेलर्स के पास जाने की तैयारी कर रहे हैं तो आज का ताजा रेट जरूर चेक कर लें।
HR Breaking News (ब्यूरो)। मई महीने का लगभग आधा महीना बीत चुका है। इस दौरान मार्केट में सोने और चांदी के भाव (Gold Silver Price) कम और ज्यादा दोनों हुए हैं। 14 मई, मंगलवार को सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली और चांदी की कीमत में 700 रुपये तक की बढ़ोतरी देखने को मिली थी। वहीं, आज सोने और चांदी की कीमत (sone chandi ka bhav) में बढ़ोतरी हुई है। प्रति 10 ग्राम सोना और 1 किलोग्राम चांदी का दाम बढ़ चुका है।
PM मोदी कहां इन्वेस्ट करते हैं अपना पैसा? हो गया खुलासा
बढ़ गए सोने-चांदी के दाम
गुड रिटर्न्स की वेबसाइट के मुताबिक 15 मई, बुधवार को प्रति 10 ग्राम का 22K सोना 400 रुपये महंगा (Gold Price hike) हुआ है। जबकि, प्रति 10 ग्राम के 24K सोने की कीमत में 430 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। बात करें चांदी की तो 1 किलो चांदी की कीमत में भी 400 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। आइए जानते हैं महानगरों के अलावा अन्य शहरों में सोने-चांदी के नए रेट क्या हैं?
शहर Gold Rate (22K) Gold Rate (24K)
दिल्ली 67,300 रुपये 73,400 रुपये
मुंबई 67,150 रुपये 72,820 रुपये
कोलकाता 67,150 रुपये 73,250 रुपये
चेन्नई 67,250 रुपये 73,360 रुपये
महानगरों में प्रति 1 किलो चांदी के रेट?
महानगर Silver Rate
दिल्ली 91000 रुपये
मुंबई 87600 रुपये
कोलकाता 87600 रुपये
चेन्नई 87600 रुपये
आपके शहर में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत?
शहर 22K सोने के रेट 24K सोने के रेट
बैंगलोर 67,150 73,250
हैदराबाद 67,150 73,250
केरल 67,150 73,250
पुणे 67,150 73,300
वडोदरा 67,200 73,300
अहमदाबाद 67,200 72,870
जयपुर 67,300 73,400
लखनऊ 67,300 73,400
पटना 67,200 73,300
चंडीगढ़ 67,300 73,400
गुरुग्राम 67,300 73,400
नोएडा 67,300 73,400
गाजियाबाद 67,300 73,400
आपके शहर में प्रति 1 किलो चांदी की कीमत?
शहर चांदी के रेट
बैंगलोर 86000
हैदराबाद 91000
केरल 91000
पुणे 87600
वडोदरा 87600
अहमदाबाद 87600
जयपुर 87600
लखनऊ 87600
पटना 87600
चंडीगढ़ 87600
गुरुग्राम 87600
नोएडा 87600
गाजियाबाद 87600
Gold-Siver rates: सोने के दाम फिर से गिरे धड़ाम, वहीँ चांदी आया उछाल ,जानें आज के लेटेस्ट रेट्स-
नोट- ऊपर बताए गए सोने और चांदी की कीमत (gold silver price today) को गुड रिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार बताया गया है। इन कीमतों में किसी तरह का कोई टैक्स एड नहीं किया गया है।
आपके शहर के ज्वैलर्स शॉप पर सोने-चांदी के दाम (gold silver rate) अलग-अलग हो सकते हैं। इन पर लगने वाले मेकिंग चार्ज, जीएसटी आदि टैक्स के कारण सोने-चांदी के दाम ज्यादा भी हो सकते हैं।