Gold Price Today : कहां पहुंच गए सोने के भाव, चांदी भी एक 1 लाख के करीब पहुंची, चेक करें 10 ग्राम के गोल्ड रेट
Gold Price Today : हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि पिछले कारोबारी सेशन में सोना 72,550 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसके अलावा चांदी की कीमत भी 1,200 रुपए बढ़कर 92,500 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। ऐसे में आइए नीचे खबर में ये जान लेते है कि आखिर अब कहां तक पहुंच सोना-चांदी के भाव....
HR Breaking News, Digital Desk- अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत रुख के चलते दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 530 रुपए की तेजी के साथ 73,080 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी सेशन में सोना 72,550 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसके अलावा चांदी की कीमत भी 1,200 रुपए बढ़कर 92,500 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले सेशन में यह 91,300 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
ग्लोबल बाजार में ऐसा रहा हाल-
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोने की कीमतें (24 कैरेट) 73,080 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहीं, जो पिछले बंद भाव से 530 रुपए अधिक है. दिल्ली के स्थानीय बाजारों में सोना 74,650 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा. चांदी 92,300 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही. वैश्विक बाजारों में कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,355 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 16 डॉलर अधिक था. इसके अतिरिक्त चांदी की कीमत पिछले सत्र के 29.80 डॉलर प्रति औंस के मुकाबले बढ़कर 30.25 डॉलर प्रति औंस हो गई.
इतनी है मुंबई में सोने की कीमत-
मुंबई में सोने की कीमत 22 कैरेट सोने के लिए 6,634 रुपए प्रति ग्राम और 24 कैरेट सोने के लिए 7,237 रुपए प्रति ग्राम है. कोलकाता में आज सोने की कीमत 22 कैरेट सोने के लिए 6,634 रुपए प्रति ग्राम और 24 कैरेट सोने के लिए 7,237 रुपए प्रति ग्राम है. चेन्नई में आज सोने की कीमत 22 कैरेट सोने के लिए 6,696 प्रति ग्राम और 24 कैरेट सोने के लिए 7,305 प्रति ग्राम है.
इस कारण आई सोने के कीमत में तेजी-
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस शोध) मानव मोदी ने कहा कि अमेरिका में कमजोर आर्थिक आंकड़ों के कारण फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना बढ़ गई है, डॉलर सूचकांक में गिरावट आई है और औद्योगिक धातुओं में तेजी है, जिससे सोने की कीमत एक प्रतिशत से अधिक बढ़कर करीब दो सप्ताह के उच्चस्तर पर पहुंच गई है. वहीं चांदी की कीमत में दो प्रतिशत से अधिक की तेजी आई.