home page

Today Gold Price : धनतेरस से पहले सोना चारों खाने चित, अब खरीदने में न करें देरी, चेक करें 10 ग्राम गोल्ड के रेट

Sone Chandi Ka Bhav : अकसर लोग त्योहारी सीजन में सोना खरीदने को प्लान करते है ऐसे में हम आपको बताने जा रहे है कि धनतेरस से पहले सोना के भाव में जबरदस्त गिरावट आ गई है, आइए चेक करते है 10 ग्राम गोल्ड के ताजा भाव।
 | 
Today Gold Price : धनतेरस से पहले सोना चारों खाने चित, अब खरीदने में न करें देरी, चेक करें 10 ग्राम गोल्ड के रेट

HR Breaking News (ब्यूरो)। अगर आप सोने की खरीदारी (gold purchasing) की योजना बना रहे हैं तो ये आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है। देश में लोग त्येाहारों में सोना-चांदी खरीदना पसंद करते हैं। पिछले कुछ दिनों से सोने के भाव (gold prices) में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। आज भी एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोना गिरावट के साथ खुला है।


क्या है सोने की कीमत


एमसीएक्स एक्सचेंज पर गुरुवार की सुबह 5 दिसंबर 2023 की डिलीवरी वाला सोना 0.20 फीसदी या 119 रुपये की गिरावट के साथ 59,903 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला है। वहीं 5 फरवरी 2023 की डिलीवरी वाला सोना 0.28 फीसदी या 170 रुपये की गिरावट के साथ 60,171 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। यह बीते बुधवार की शाम को 60,312 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।

क्या हैं चांदी के भाव


सोने के साथ ही चांदी की कीमतों (Silver Price Today) में भी गुरुवार की सुबह गिरावट जारी है। एमसीएक्स पर 5 दिसंबर 2023 की डिलीवरी वाली चांदी का भाव 70,450 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला है। वहीं 5 मार्च 2024 को डिलीवरी वाली चांदी का भाव भी लुढ़कर 71,907 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला है। खुलने के साथ ही चांदी में कमजोरी देखी जा रही है।

गोल्ड की वैश्विक कीमत


सोने की वैश्विक कीमतों में गुरुवार को गिरावट देखने को मिल रही है। कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.21 फीसदी या 4.10 डॉलर की गिरावट के साथ 1953.70 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.04 फीसदी या 0.71 डॉलर की गिरावट के साथ 1949.49 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।

चांदी के वैश्विक भाव


कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक वायदा भाव में भी गिरावट देखी जा रही है। गुरुवार की सुबह 1.11 फीसदी या 0.25 डॉलर की गिरावट के साथ 22.48 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, चांदी की वैश्विक हाजिर कीमत 0.55 फीसदी या 0.12 डॉलर की गिरावट के साथ 22.44 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी।

कल भी गिरे थे दाम


सोने और चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट आ रही है। कल भी एमसीएक्स एक्सचेंज पर गोल्ड और सिल्वर गिरावट के साथ खुले थे। दिनभर इनमें कमजोरी देखने को मिली थी। आज भी सोने-चांदी में गिरावट जारी है।