home page

Gold Price Today : गदर मचा रहा रहा सोना, सातवें आसमान में पहुंचे भाव, ज्वैलर्स के पास जाने से पहले चेक करें 10 ग्राम गोल्ड के रेट

Gold Price Today : सोने के भाव में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। कभी 63 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब चल रहा सोना अब 70 हजार के करीब पहुंच चुका है। वहीं चांदी तेजी के साथ 79,404 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है। ऐसे में खरीदारी का प्लान करने से पहले जरूर चेक कर लें आज के ताजा रेट। 
 | 

HR Breaking News, Digital Desk- घरेलू बाजार में भी सोने की कीमतों में बंपर तेजी देखी जा रही है। सोने के वायदा 70 रुपये और चांदी के वायदा 80 हजार रुपये के करीब पहुंच गए हैं। शादियों के सीजन से महंगे हो रहे सोने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। कभी 63 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब चल रहा सोना अब 70 हजार के करीब पहुंच चुका है।

सोने के वैश्विक भाव-

आज यानी गुरुवार को सोने की वैश्विक कीमतों में भी तेजी देखने को मिल रही है। कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.08 फीसदी या 1.80 डॉलर की तेजी के साथ 2,316.80 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिख रहा है। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय तेजी के साथ 2,295.34 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिख रहा है।

क्या है चांदी की कीमत-

एमसीएक्स एक्सचेंज पर आज यानी गुरुवार को 3 मई 2024 की डिलीवरी वाली चांदी तेजी के साथ 79,404 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है। वहीं 5 जुलाई 2024 को डिलीवरी वाली चांदी 80,767 रुपये के स्तर पर उछाल के साथ ट्रेड कर रही है। चांदी के भाव में आज तेजी देखी जा रही है।

आज क्या है गोल्क की कीमत-

एमसीएक्स एक्सचेंज पर आज यानी गुरुवार को 5 अप्रैल 2024 की डिलीवरी वाला सोना उछाल के साथ 70,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है। सोने में आज सुबह से तेजी देखने को मिल रही है। वहीं 5 अगस्त 2024 की डिलीवरी वाला सोना 70,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है।

क्यों बढ़े सोने के भाव-

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल का बयान है। पॉवेल ने कहा है कि अमेरिका में महंगाई अभी भी तय लक्ष्य से अधिक, लेकिन ब्याज दर में कटौती इस साल कभी भी शुरू हो सकती है। ब्याज दर में कटौती सोने और चांदी के लिए अच्छा होता है। इसलिए सोने के भाव में तेजी जारी है।