Gold Price Update : सोने के दाम दामों में बड़ा बदलाव, जान लें 10 ग्राम सोने के ताजा दाम
Gold Silver Price 21 July : सोने-चांदी की कीमतों को हर रोज अपडेट किया जाता है। आज 21 जुलाई को सर्राफा बाजार खुलने के साथ ही सोने की कीमतों में बदलाव हुआ है। अगर आप भी इन दिनों सोना (Sone Ke Bhav)खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो खरीदने से पहले एक बार रेट जरूर चेक कर लें। आईए खबर के माध्यम से जानते हैं कि इस समय में 10 ग्राम सोने के ताजा भाव क्या चल रहे हैं।
HR Breaking News (Gold Rate) जुलाई के इस महीने में सोने-चांदी की कीमतों में खूब उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। आज 21 जुलाई को भी सोने-चांदी के भाव में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है।
बता दें कि आज दोनों कीमती धातुओं के भाव चढ़े हुए हैं। अगर आप आज सोना (Gold Silver Price 21 July )खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आइए जानते हैं कि आज 10 ग्राम सोने के भाव क्या चल रहे हैं।
सोने-चांदी के ताजा भाव
आज 21 जुलाई को सोने के भाव (Sone Ke Bhav) में 548 रुपये की तेजी आई है। वहीं, चांदी की कीमत में 60 रुपये प्रति किलो का उछाल आया है। आज 21 जुलाई को जीएसटी के साथ सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 103754 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं, चांदी के रेट (Silver Prices)116142 रुपये किलो हो गए हैं।
इससे पहले शुक्रवार को चांदी की कीमत 112700 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी और सोने का भाव 98243 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं आज 21 जुलाई को 24 कैरेट गोल्ड 98791 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि, चांदी 112760 प्रति किलो के रेट पर खुली।
जुलाई में कितना बढ़ा सोना
सोने के मुकाबले जुलाई में चांदी (Chandi Ke Rate) रॉकेट की रफ्तार से दोड़ी है। जहां इस अवधि में सोना 2905 रुपये प्रति दस ग्राम उछला तो वहीं, चांदी की कीमतों में भी 7190 रुपये किलो का उछाल आया। आईबीजेए रेट के आंकड़ो के मुताबिक 30 जून को सोना (Sone Ke Rate) 95886 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। जबकि, चांदी 105510 रुपये प्रति किलो के रेट से बिक रही थी। हालांकि इन रेट में जीएसटी नहीं जुड़ा है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion and Jewellers Association)ने सोने-चांदी की कीमतों को जारी किया है। हालांकि आपके शहर में सोने के भाव में 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ सकता है।
जनवरी से अब तक इतना बढ़ा सोना
वर्ष 2025 से अब तक सर्राफा बाजारों में सोने (Gold Price Hike) में अब तक 23051 रुपये का उछाल आया है। वहीं, चांदी अभी तक 26743 रुपये महंगी हो चुकी है।
इससे पहले 31 दिसंबर 2024 को सोने का भाव 76045 रुपये प्रति 10 था और चांदी 85680 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही थी। इस दिन सोना 75740 रुपये पर बंद हुआ था और चांदी भी 86017 रुपये प्रति किलो ट्रेड कर रही थी।
22-24 कैरेट सोने के भाव
आईबीजेए आंकड़ों के मुताबिक आज 23 कैरेट सोने के भाव (23 carat gold rate)में 545 रुपये का उछाल आया है, जिसके बाद इसके भाव 98395 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए हैं। जीएसटी मिलाकर सोने की कीमत अब 101346 रुपये हो गई है। इन कीमतों में मेकिंग चार्ज नहीं जुड़ा है।
वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत (22 carat gold price)90493 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। जीएसटी मिलाकर इसकी कीमत 93207 रुपये हो जाती है। इसके साथ ही 18 कैरेट गोल्ड की बात करें तो 18 कैरेट गोल्ड की कीमत (18 carat gold price)411 रुपये बढ़कर 74093 हो गई और जीएसटी के साथ इसकी कीमत 76315 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है।
