Gold Rate : अगस्त सितंबर तक इस भाव पर मिलेगा 1 तोला सोना
Gold Rate : सोने के दामों में लगातार तेजी आती जा रही है। एमसीएक्स पर सोना रिकॉर्ड स्तर पर चल रहा है तो सर्राफा बाजार में भी सोने के दाम कम नहीं है। सोने के दामों की तेजी ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आगे चलकर सोने के दाम क्या रहेंगे। आने वाले दिनों में सोना कहां खड़ा होगा।
HR Breaking News (Gold Rate) सोना एक कीमती धातु है। इसके रेट कम ज्यादा होना स्वाभावित है। परंतु, इस बार सोने के दामों के उतार चढ़ाव ऐतिहासिक बन रहे हैं। सोना पॉजिटिव रिटर्न के लिए तो फेमस है, लेकिन इतना ज्यादा रिटर्न शायद ही पहले कभी सोने में निवेशकों को मिला हो।
एक सप्ताह में इतने बढ़े सोने के दाम
एक सप्ताह में ही 24 कैरेट गोल्ड (24 carat Gold price)3700 रुपये महंगा हो गया। इस जोरदार उछाल के बाद रजधानी दिल्ली में सोने की कीमत (Gold Price in Delhi) 101830 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव एक हफ्ते में ही 3400 रुपये बढ़ा है।
इस वजह से महंगा हुआ सोना
एक्सपर्ट का कहना है कि कमजोर होते रुपये और पश्चिम एशिया में जो तनाव बढ़ा है, उसके चलते निवेशक सेफ एसेट के तौर पर सोने में इन्वेस्ट (Gold Investment) कर रहे हैं। इसके साथ ही इजरायल-ईरान में तनाव बढ़ने के चलते भी वैश्विक तेल आपूर्ति में रुकावट पैदा हो सकती है ओर इसको लेकर भी चिंताएं काफी बढ़ गई हैं,खासतौर पर स्ट्रेट ऑफ होर्मुज जैसे जरूरी रूट्स के जरिए, जिसे लेकर चिंताए बढ़ गई है।
सर्राफा बाजार में सोने की कीमत
सोने की कीमतों मे (Gold-Silver Rate )तेजी देखी जा रही है। आज 22 कैरेट वाले का सोने का रेट 250 रूपये बढ़कर 95,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है जोकि पहले 94,750 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं बीते दिन से 24 कैरेट वाले सोने का रेट 260 रुपये बढ़कर 99,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। यह पहले 99,490 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
एक महीने में ही इतनी बढ़ गई सोने की कीमत
शुक्रवार को सोने ने ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया है। शुक्रवार को सोना 1 लाख 681 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर पहुंच गया है। सोने के दाम इस कदर बढ़े हैं कि लोग हैरान रह गए हैं। इससे पहले एमसीएक्स पर अगस्त के एक्सपायरी वाले सोने की कीमत (Gold Rate) 22 अप्रैल को 99358 रुपये प्रति 10 ग्राम गई थी, जोकि गिरकर 15 मई को 90890 रुपये पर आ गई थी। अब सोना 15 मई के बाद से करीब 10000 रुपये बढ़ चुका है।
अगस्त सितंबर तक क्या होंगे सोने के दाम
सोने के दामों (Gold Rate) में फिर से तेजी है। इसके पीछे अब इजराइल और ईरान के युद्ध को भी कारण माना जा रहा है। ऐसे में सर्राफा कारोबारी विशेष सोनी ने अनुमान लगाया है कि जून के अंत तक सोना एक लाख पर ही ट्रेड करेगा। इसके बाद हल्का डीप सोने में आ सकता है। वहीं, अगस्त सितंबर तक सोने के दाम 1 लाख 5 हजार रुपये प्रति दस ग्राम तक जा सकते हैं।
