home page

Gold Rate : 8816 रुपये पहुंचे 24 कैरेट सोने के भाव, जानिये 22 कैरेट गोल्ड के रेट

Gold price today : सोने-चांदी के भाव में मार्च महीने के शुरू से ही तगड़ा बदलाव देखा जा रहा है। इसमें निरंतर उतार चढ़ाव आया है। आज फिर से सोने के भाव (sona chandi ka bhav) में तेजी देखी गई, वहीं चांदी में हल्की गिरावट दर्ज की गई है।  
 | 
Gold Rate : 8816 रुपये पहुंचे 24 कैरेट सोने के भाव, जानिये 22 कैरेट गोल्ड के भाव

HR Breaking News : (Gold rate today) सोने की कीमतों ने फिर से लोगों को हैरान किया है। कुछ दिन की मामूली गिरावट के बाद फिर सोने के दाम रॉकेट की गति से बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। चांदी भी कुछ इसी चाल पर चल रही है लेकिन आज गुरुवार को चांदी के दामों में कुछ नरमी देखी गई है पर सोने के रेट (gold rate today) हाई हुए हैं।

इसी महीने होली का त्योहार भी आ रहा है, ऐसे में संभावनाएं जताई जा रही है कि सोने के रेट सातवें आसमान पर जा सकते हैं। आइए जानते हैं देश के अलग-अलग शहरों में इस समय 22 और 24 कैरेट (22 and 24 carat gold price) सोने सहित चांदी के ताजा दामों के बारे में।

 


सोने-चांदी कीमतों में आया इतना उतार-चढ़ाव-


सोने की कीमतों में पिछले कुछ दिनों की तरह ही आज भी उछाल देखा गया है। भारत में 24 कैरेट सोने की कीमत  8816 रुपये प्रति ग्राम चल रही है, इससे पता चलता है कि सोने की कीमतों में 600 रुपये की बढ़ौतरी हुई है।

वहीं, बात करें 22 कैरेट गोल्ड के रेट की तो आज देशभर में 22 कैरेट गोल्ड के रेट (22 carat gold rates) 8083 प्रति ग्राम चल रहे हैं, जिससे पता चलता कि 22 कैरेट सोने के रेट में 550 रुपये बढ़ौतरी हुई है। अब 22 कैरेट सोना 80830 रुपये प्रति तोला हो गया है। अब चांदी 1 लाख 1 हजार रुपये के आसपास ट्रेड कर रही है।


एक सप्ताह में इस तरह से बदले रेट -


एक सप्ताह में ही 24 कैरेट सोने की कीमत (gold rate today ) में करीब 0.90 प्रतिशत हलचल दर्ज की गई है। जबकि पिछले  महीने में यह परिवर्तन -1.60 प्रतिशत रहा है। इसके साथ ही भारत में चांदी की वर्तमान कीमत 101010 प्रति किलोग्राम है, चांदी की ये नई कीमत (silver ke latest rate) 210 प्रति किलोग्राम की कमी को दिखाता है।

 


इन 5 बड़े शहरों में सोने के ये हैं भाव-


दिल्ली में सोने के भाव - वर्तमान में दिल्ली में 10 ग्राम सोने का भाव 88160 रुपये (gold price in delhi) है। 5 मार्च बुधवार को दिल्ली में 10 ग्राम साने का भाव 86787 रुपये था और वहीं पिछले हफ्ते 28 फरवरी को दिल्ली में 10 ग्राम सोने का भाव 87,545 रुपये था।


जयपुर में सोने के रेट : राजस्थान की राजधानी जयपुर की बात करें तो इस पिंक सिटी में 6 मार्च यानी आज प्रति 10 ग्राम पर सोने का भाव 88157 रुपये (gold price in jaipur) चल रहा है। 5 मार्च बुधवार को 10 ग्राम सोने का रेट 86782 रुपये था, और पिछले हफ्ते सोने का भाव प्रति 10 ग्राम पर 87537 रुपये चल रहा था।


लखनऊ में सोने की कीमत : उत्तर प्रदेश की राजधानी व नवाबों की नगरी लखनऊ में आज 10 ग्राम साेना 88178 रुपये (gold price in lucknow) प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बिक रहा है। 5 मार्च बुधवार को सोने का रेट 86798 रुपये प्रति 10 ग्राम था, और पिछले हफ्ते 28 फरवरी को प्रति 10 ग्राम सोने का रेट 87559 रुपये  था।


चंडीगढ़ में सोने का भाव : वर्तमान समय में हरियाणा-पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में सोने का रेट 88173 रुपये (gold price in chandigarh) प्रति 10 ग्राम हैं, जोकि हाल ही दिनों के रेटों से कहीं ज्यादा है। 5 मार्च बुधवार को सोने का भाव 86793 रुपये प्रति 10 ग्राम था, और पिछले हफ्ते सोने का रेट 87554 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा था।


अमृतसर में सोने  के दाम : पंजाब के अमृतसर में आज 24 कैरेट सोने की कीमत 88192 रुपये (gold price in amritsar) प्रति 10 ग्राम है, पहले इसके रेट वर्तमान के रेट से लगभग 2 हजार रुपये कम थे। 5 मार्च बुधवार को सोने का भाव 86812 रुपये प्रति 10 ग्राम था, और एक सप्ताह पहले तक प्रति 10 ग्राम सोने का रेट 87574 रुपये था।


हॉलमार्क से करें शुद्ध सोने की पहचान-


हमेशा सोने के गहने खरीदते समय इसकी गुणवत्ता की पहचान इस पर लगे हॉलमार्क (gold hollmark) से कर लेनी चाहिए। 24 कैरेट सोने पर 999 हॉलमार्क व 22 कैरेट सोने पर 916 अंकित होता है। यह 91.6 प्रतिशत शुद्ध सोना होता है और गहने बनाने में इसी का सबसे अधिक यूज होता है। 24 कैरेट सोने में 99.9 शुद्धता होती है और यह मुलायम होने के कारण इसके गहने नहीं बनाए जा सकते।


इन शहरों में ये हैं चांदी के ताजा भाव -


दिल्ली में चांदी की कीमत : दिल्ली में आज 1 किलो चांदी का रेट 101005 रुपये (Delhi Silver price) है, जोकि कल के रेट से 1 हजार रुपये ज्यादा है। कल 5 मार्च को 1 किलो चांदी का रेट 101012 रुपये प्रति किलो चल रहा था, वहीं पिछले माह के आखरी सप्ताह में चांदी का रेट 1लाख 10 हजार रुपये चल रहा था ।


जयपुर में चांदी के भाव : राजस्थान के जयपुर शहर में आज 1 किलो चांदी का रेट 101402 रुपये (Rajasthan silver price) है। कल 5 मार्च को 1 किलो चांदी 100425 रुपये तक बिक रही थी, और पिछले सप्ताह फरवरी माह के अंतिम दिन को यह 101410 रुपये पर बिक रही थी।
लखनऊ में चांदी के भाव : लखनऊ में भी चांदी का भाव पहले से बढ़ गया है, जिसमें चांदी का रेट 101895 रुपये (Luckhnow Silver price) प्रति किलोग्राम चल रहा है। कल 5 फरवरी को 1 किलो चांदी का दाम 100885 रुपये था, और वहीं पिछले सप्ताह 28 फरवरी को चांदी का भाव 101905 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रहा था।


चंडीगढ़ में चांदी के भाव : अगर बात करें चंडीगढ़ की तो चंडीगढ़ में आज 1 किलो चांदी का रेट 100406 रुपये (chandigarh silver price) है। चंडीगढ़ में 5 मार्च बुधवार को चांदी का रेट 99392 रुपये प्रति किलोग्राम था, और वहीं पिछले सप्ताह 28 के रेट को देखें, तो चांदी का भाव 100408 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रहा था।


पटना में चांदी के भाव : पटना में आज 1 किलो चांदी का दाम 101110 रुपये (Patna Silver price) पर ट्रेड कर रहा है, जो कल के मुताबिक 1000 रुपये ज्यादा है। कल 5 मार्च बुधवार को चांदी का रेट 100110 रुपये प्रति किलोग्राम था, और वहीं बात करें पिछले सप्ताह की तो पिछले हफ्ते 1किलो चांदी का रेट 101105 रुपये था।

 


इन कारणों से पड़ता है सोने-चांदी की कीमतों पर असर- 


सोने और चांदी की कीमतों (sona chandi ka rate) को कई कारक प्रभावित करते हैं। इनमें सोने की मांग, त्योहारी व ब्याह शादी का सीजन, करेंसी एक्सचेंज रेट, डॉलर की स्थिति, वैश्विक घटनाएं व सरकारी नीतियां आदि शामिल होती हैं। इन सभी कारणों से घरेलू व वैश्विक स्तर पर सोने के रेट में असर पड़ता है। सोने और चांदी के भावों (sona chandi ka taja bhav)में राज्यों के जीएसटी व मेकिंग चार्ज अनुसार बदलाव आ जाता है।