Gold Rate : फटाफट खरीद लो सोना, अचानक धड़ाम गिरा गोल्ड

HR Breaking News - (Gold Silver Price)। सोने की कीमतों में पिछले कुछ दिनों खूब तेजी देखी गई है। कुछ दिनों पहले तो सोना 1 लाख रुपये से ज्यादा का जादुई आंकड़ा पार कर चुका था, लेकिन अब एक बार फिर सोने की कीमत (gold latest rate) में फिर से गिरावट दर्ज की गई है। आज 24 अप्रैल को आपके पास सस्ते में गोल्ड खरीदने का गोल्डन चांस है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि आज दिल्ली समेत अन्य राज्यों में 10 ग्राम गोल्ड के रेट क्या हो गए हैं।
एक बार फिर बदले सोने के भाव-
आज 24 अप्रैल को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट गोल्ड के रेट (aj ka sone ka bhav) में 3000 रुपये की कमी आई है, जिसके बाद इसके रेट 98500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए हैं। जबकि बीते दिन इसके भाव 101500 रुपये थे। इसके साथ ही 22 कैरेट सोने का भाव में 2750 रुपये की कटौती हुई है, जिसके बाद इसके रेट 90300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए हैं। बीते दिन इसके भाव (Gold rate updates) 93050 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
जानिए क्या है 18 कैरेट का भाव-
इसके साथ ही अगर बात करें 18 कैरेट सोने के भाव (18 carat gold rate) की तो बीते दिन 18 कैरेट गोल्ड के भाव में 2250 रुपये की बड़ी कमी आई है। जिसके बाद 18 कैरेट गोल्ड के रेट (18 carat gold rates)73890 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि जब भी आप सोना खरीद रहे हैं तो सबसे पहले उसकी शुद्धता की जांच करें। दरअसल, आपको बता दें कि 24 कैरेट सोना (24 carat gold) सबसे शुद्ध माना जाता है।
चांदी के लेटेस्ट रेट -
सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों (silver latest rate) में भी पिछले कुछ दिनों से खूब तेजी देखी जा रही थी, लेकिन 24 अप्रैल को सोने की कीमत (gold rates) में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज 24 अप्रैल को बाजार में चांदी की कीमत 1,01,000 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही है।
सोना खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान-
सोना (Gold rate) एक बेहद ही महंगी धातू होती है, इसलिए आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोना खरीदते समय आपको हॉलमार्क भी देखना चाहिए। हॉलमार्क से सोने के शुद्धता (Gold purity) की गारंटी मिल जाती है।
आप जब भी सोना खरीदें तो बिना हॉलमार्क (Gold hallmark) वाला सोना नहीं खरीदना चाहिए। एक्सपर्ट का कहना है कि सोने की कीमतें 1 लाख का जादुई आकंड़ा पार करने के बाद फिर से कम हुई है। संभावना है कि आने वाले समय में इसके भाव में उतार चढ़ाव का दौर देखा जाएगा।