Gold Rate Down : औंधे मुंह गिरा सोना, ऑलटाइम हाई से इतने कम हुए रेट

HR Breaking News - (Gold Silver Price)। जनवरी 2025 से ही सोने की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी के पसीने छुड़ा रखे हैं। 75 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम मिलने वाला सोना एक लाख रुपये प्रति दस ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है। लेकिन आज सोने में बड़ी गिरावट आई है।
सर्राफा बाजार में सोना अचानक जीएसटी (GST) के बिना 1427 रुपये गिर गया है। वहीं, चांदी के दाम में मामूली बदलाव आया है। अब 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत (Gold Rate) 95,718 रुपये पर करोबार कर रही है। वहीं, चांदी 105290 रुपये प्रति किलोग्राम के ऑल टाइम हाई पहुंच गई है। बता दें कि 3 प्रतिशत जीएसटी (GST) के साथ सोना 98,579 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है और चांदी 108448 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से ट्रेड कर रही है।
फिलहाल, इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने सोने व चांदी का ताजा भाव जारी किया हैं। आपको पहले ही बता दें कि सोने की इन कीमतों में जीएसटी को नहीं जोड़ा गया है। ऐसे में हो सकता हे कि आपके शहर में सोने की कीमतें 1000 से 2000 रुपये उपर नीचे हो सकती है।
22 कैरेट सोने का ताजा भाव -
आईबीजेए रेट्स के अनुसार, 23 कैरेट सोना (23 carat gold rate) भी 1421 रुपये सस्ता होकर 95,335 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से शुरू हुआ। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड दोपहर सवा 12 बजे के लगभग 1307 रुपये गिरकर 87,678 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर खुला। 18 कैरेट गोल्ड रेट (Gold Rate) की बात करें तो 1070 रुपये गिरकर 71,789 रुपये प्रति 10 ग्राम पर करोबार कर रहा है। वहीं, 14 कैरेट सोने के दाम में भी 835 रुपये की गिरावट आई है और यह अब 55,995 रुपये पर आ गया है।
3,382 रुपये सस्ता हुआ सोना -
सोने के भाव (Gold Rate) में उतार चढ़ाव जारी है। सर्राफा बाजारों में सोना अपने ऑल टाइम हाई से 3382 रुपये गिर गया है। 22 अप्रैल 2025 को सोना 99100 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर करोबार कर रहा था।
बता दें कि इस साल सोना लगभग 19,978 रुपये महंगा हुआ है और चांदी 19,273 रुपये महंगी हो चुकी है। 31 दिसंबर 24 को सोना 76,045 रुपये प्रति 10 के रेट से खुला था और चांदी (Silver Latest Rate) 85,680 रुपये प्रति किलोग्राम से ऑपन हुई थी। इस दिन सोना 75,740 रुपये पर क्लॉज हुआ था और चांदी 86017 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।