home page

Gold Rate : सोना और चांदी दोनों के रेट गिरे धड़ाम, जानिये 1 तोले सोने के ताजा भाव

Today gold price : सोने के आभूषण खरीदने के अलावा सोने में निवेश के भी अपने अलग फायदे हैं। सोने-चांदी के भाव (sona chandi ka bhav) कुछ दिन पहले सातवें आसमान पर थे, लेकिन अब अचानक इनमें गिरावट आ गई है। दोनों ही धातुओं की कीमत औंधे मुंह आ गिरी हैं। यह सोना व चांदी खरीदने वालों के लिए सुनहरा मौका है। आइए जानते हैं सोने, चांदी के रेट में गिरावट (silver price down) के बाद वर्तमान में कितना चल रहा है 1 तोला सोने का रेट -

 | 
Gold Rate : सोना और चांदी दोनों के रेट गिरे धड़ाम, जानिये 1 तोले सोने के ताजा भाव

HR Breaking News : (Gold rate today) सोना-चांदी के भाव में लगातार उतार चढ़ाव जारी है, लेकिन आपको बता दें कि हाल ही में सोने, चांदी के भाव में काफी गिरावट आई है, जिससे इसके खरीदारों को काफी लाभ मिल सकता है। हाल ही में सोने चांदी के भाव के गिरने से लोग अब इसे खरीदने का मन बना रहे हैं। अगर आप भी सोना-चांदी (sona chandi ka daam) खरीदना चाहते हैं तो इस समय आपके लिए सुनहरा अवसर है। सोने और चांदी के रेट (silver rate today) के गिरने से इसमें निवेश करना बेहतर ऑपशन साबित हो सकता है।  आइए जानते हैं इस समय क्या हो गए हैं 10 ग्राम सोने और 1 किलो चांदी के भाव ।

साने-चांदी के रेट में हुआ बदलाव -


सोने-चांदी के रेट (gold silver price today) में काफी ज्यादा उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है, जिसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि पिछले कुछ दिनों में सोने के भाव में प्रति 10 ग्राम पर लगभग 505 रुपए से लेकर 1410 रुपये तक की गिरावट देखने को मिली है और बात करें चांदी की, तो चांदी के दामों में करीब 910 रुपये (silver price today) से लकर 1105  रुपए तक की गिरावट देखी गई है। 

22 और 24 कैरेट गोल्ड के ताजा रेट -


सोने के रेट में ज्यादातर तो बढ़ौतरी देखने को मिलती है, लेकिन आपको बता दें कि हाल ही में सोने के रेट (sona chandi ka bhav) में भारी गिरावट देखने को मिली है। आज 1 मार्च को 24 कैरेट के सोने के रेट में 500 रुपये की गिरावट का बदलाव देखने को मिल रहा है, जिसके बाद 24 कैरेट सोने का रेट 86,810 रुपये (Gold Price 1 March 2025) प्रति 10 ग्राम हो गया है और 22 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत में 450 रुपये की गिरावट आई है।  इसके बाद 22 कैरेट गोल्ड 79,510 रुपये (22 carat sone ka rate) प्रति 10 ग्राम के रेट पर ट्रेंड कर रहा है।


चांदी के ताजा दाम -


बात करें चांदी के भाव की तो 27 फरवरी को 1 किलो चांदी का रेट 95725 रुपए था और 28 फरवरी को इसका रेट 98 हजार (gold price today) रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा था। वहीं अगर आज का चांदी का रेट देखें तो चांदी के एक किलोग्राम की कीमत 96,905 रुपए (silver price today) है, जो पिछले दामों से करीब 1105 रुपये तक कम है। चांदी के रेट में  गिरावट के कारण लोग चांदी के आभूषण खूब खरीद रहे हैं।

देश के प्रमुख शहरों में सोने के रेट -


-दिल्ली में साने के भाव की बात करें तो आज 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत  86,996 रुपये प्रति 10 ग्राम है और 22 कैरेट के सोने की कीमत 79,745 रुपये (Delhi Gold Price Today) प्रति 10 ग्राम है। 

-मुंबई में भी साने के रेट पहले से कम हो गए हैं और आज 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 86,835 रुपये है और 22 कैरेट के साने की कीमत 79,593 रुपये (Mumbai Gold Rate Today) तोला है। 

-कोलकाता में भी साने के रेट में गिरावट देखने को मिली है, जिसके चलते 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 86,836 रुपये (Kolkata Gold Rate Today)  और 22 कैरेट के लिए 79,597 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 

-चेन्नई में सोने के रेट में पहले की अपेक्षा अब अधिक गिरावट देखने को मिल रही है। आज 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 86,834 रुपये (Sone ka bhav Chennai Today) है और बात करें 22 कैरेट की तो इसके रेट  79,596 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहे हैं। 


लगातार गिर रहे सोना-चांदी के दाम -


सोने के भाव में अब लगातार गिरावट देखी जा रही है। स्थिति यह बनी हुई है कि तीसरे दिन भी सोने के रेट (gold rate today) में गिरावट देखी गई है। अगर दिल्ली की बात करें तो यहां 22 कैरेट सोने का दाम (22 carat gold price) प्रति 10 ग्राम के हिसाब से 80 हजार से भी कम गए हैं।  इस समय एक किलोग्राम चांदी के रेट 96,905 रुपए (chandi ka bhav) के स्तर पर है।
 

घर बैठे ऐसे जानें सोने के रेट -


अगर खुद ही घर पर गोल्ड के रेट जानना चाहते हैं तो आप आसानी से पता कर सकते हैं। जब भी आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल देंगे तो आपको मैसेज के जरिये 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड (18 carat gold price) के रेट फोन पर ही घर बैठे पता चल जाएंगे। इसके बाद आप मार्केट से उचित रेट में खरीददारी कर सकते हैं। सोने के साथ ही चांदी के भाव (silver rate today) की अपडेट जानकारी भी आपको खरीदारी से पहले जरूर चेक कर लेनी चाहिए।