home page

Gold Rate : रिकॉर्ड हाई से धड़ाम हुआ सोना, अब इतने में मिल रहा 10 ग्राम

Gold Rate : बीते कुछ दिनों से सोने की कीमतों में लगातार तेजी के बाद अब गिरावट का दौर शुरू हो गया है। पिछले कुछ समय के ताबड़तोड़ उछाल के बाद सोना ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया था और बीते कुछ दिनों की तेजी के बाद अब सोने की कीमतें (Sone ke Rate)  फिर से लुढ़क गई हैं। ऐसे में अगर आप भी सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आइए खबर में जानते हैं कि अब 10 ग्राम के गोल्ड के रेट क्या चल रहे हैं।
 | 
Gold Rate : रिकॉर्ड हाई से धड़ाम हुआ सोना, अब इतने में मिल रहा 10 ग्राम

HR Breaking News (Gold Rate) नवंबर माह के पहले दिन ही सोने की कीमतों में गिरावट आई है। अभी के समय में सोना खरीददारो के पास सोना खरीदने का सुनहरा मौका है। अब शादियों का सीजन शुरू होते-हेाते सोने की कीमतों में गिरावट से सोना (Gold Rate  Updates) खरीददारो को राहत मिल सकती है। ऐसे में आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि सर्राफा बाजार में सोने के रेट क्या चल रहे हैं।

 

चीन पर टैरिफ में की कटौती 


सबसे पहले तो आप यह जान लें कि अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड (US-China trade) की बात करें तो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने चीन पर टैरिफ को 10 प्रतिशत कम कर दिया है। अब टैरिफ में कटौती के बाद दर 57 प्रतिशत से घटकर 47 प्रतिशत पर आ गई है। ट्रंप का कहना है कि दोनों देश ट्रेड और रेयर अर्थ एलिमेंट्स जैसे ऐसे कई मसलें है, जहां पर अहम पॉइंट्स भी एक नतीजे पर आ हैं। 

 

चांदी के लेटेस्ट रेट


जहां एक ओर सोने की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। वहीं, सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों (Chandi Ke Rate)  में भी गिरावट देखने को मिल रही है।  बीते दिनों सुबह चांदी 150900 रुपये प्रति किलोग्राम पर मिल रही है। चांदी का हाजिर भाव (spot price of silver) विदेशी बाजारों में 1.21 प्रतिशत बढ़ गया है, जो बढ़कर 48.14 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है।

दिल्ली  में सोने के भाव


आज देश की राजधानी दिल्ली (Delhi Gold Rate)  में 22 कैरेट सोने का भाव 111490 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है वहीं 24 कैरेट सोना 121620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है 

मुंबई में गोल्ड के रेट


देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Gold rates in Mumbai) में 22 कैरेट सोने की कीमत 111340 रुपये है, जबकी 24 कैरेट गोल्ड का रेट 121470 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

अहमदाबाद में सोने का भाव


आज अहमदाबाद में सोना (Gold Rate in Ahmedabad) सस्ता होकर 110490 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। 24 कैरेट सोने की बात करें तो यह 121520 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।
 

चेन्नई में गोल्ड के रेट

 
चेन्नई में गोल्ड (Chennai Gold prices)के रेट की बात करें तो चेन्नई में 22 कैरेट सोना 111340 रुपये प्रति 10 पर मिल रहा है। वहीं, 24 कैरेट सोना 121470 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है 

कोलकाता में सोने का भाव


कोलकाता (kolkata gold rate)में 22 कैरेट सोना 111340 रुपये प्रति 10 ग्राम में ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, 24 कैरेट गोल्ड के रेट 121470 रुपये प्रति 10 पर ट्रेड कर रहा है।

हैदराबाद में गोल्ड के रेट


वहीं, हैदराबाद में 22 कैरेट सोना (Gold Rate in Hyderabad)   111340 रुपये प्रति 10 ग्राम के आस-पास कारोबार करर हा है। वहीं24 कैरेट सोने का भाव 121470 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा है।

जयपुर में सोने के भाव


इसके अलावा पंजाब (Punjab Gold prices) की पिंक सिटी जयपुर में 22 कैरेट सोने के भाव 111490 रुपये  प्रति 10 ग्राम और 24 कैरैट सोना 121620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा है।

भोपाल में सोने के भाव 


भोपाल में सोने के भाव (Gold Rate in Bhopal) की बात करें तो भोपाल में 22 कैरेट सोना 110490 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोना 121520 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है।

लखनऊ में गोल्ड के रेट


यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow Gold Rate)में 22 कैरेट सोने के भाव  111490    रुपये  प्रति 10 ग्राम व 24 कैरेट सोना 121620  रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। 

चंडीगढ़ में सोने के रेट


इसके साथ ही चंडीगढ़ में 22 कैरेट सोने के भाव (Gold Rate in Chandigarh) 111490 रुपये और 24 कैरेट सोना 121620 रुपये प्रति दस ग्राम है।