Gold Rate : सोने ने 4 साल में दिया डबल रिटर्न, 8 साल से ग्राफ रहा पॉजिटिव, जानिए इस साल कितना सुरक्षित है सोने में निवेश
Gold Price Hike : सोने में लंबे समय के लिए निवेश करने को हमेशा ही निवेश का शानदार विक्लप माना जाता है। पिछले चार सालों में सोने ने लगभग डबल रिटर्न दिया है। 8 सालों की बात करें तो 8 साल में सोने (Gold Rate Today) का ग्राफ काफी पॉजिटिव रहा है। ऐसे में इस साल सोने में निवेश करने को निवेश का शानदार विकल्प बताया जा रहा है। खबर में जानिये आने वाले दिनों में सोने की कीमत कितनी रहने वाली है।
HR Breaking News- (Gold Price Today)। पिछले चार सालों में सोने की कीमतों में शानदार उछाल देखने को मिल है। इसकी वजह से सोने की कीमतों में भी कासफी तेजी देखने को मिल रही है।
सोने की कीमतों (Gold Price Hike) में तेजी आने की वजह से आम लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दुसरी ओर निवेशकों को इसकी वजह से काफी लाभ हो रहा है। उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतों (Gold Price) में ये उछाल यूहीं बरकरार रहने वाला है। आइए विस्तार से जानते हैं सोने के क्या रेट रहने वाले हैं।
11 बार सोने की कीमत में आया पॉजिटिव बदलाव
अक्षय तृतीया पर गोल्ड और सिल्वर (Silver price today) रिटर्न का शानदार ट्रैक रिकॉर्ड किया जा रहा है। निवेशकों के लिए ये काफी शुभ संकेत है। कंटीन्यूअस डबल डिजिट रिटर्न और लगातार 8 साल की तेजी ने गोल्ड को बनाया निवेश का भरोसेमंद माध्यम है।
अक्षय तृतीया (Gold price on Akshaya Tritiya) से अक्षय तृतीया तक पिछले 14 साल के डेटा में सोने ने 11 बार पॉजिटिव रिटर्न ऑफर किया है। इसमें से सिर्फ 3 बार निगेटिव रिटर्न दिया जा रहा है लेकिन वो सिंगल डिजिट में है।
2020 से अब तक इतने हुए सोने के रेट
2020 से लेकर अब तक यानी 4 साल में लगभग दोगुना (Gold investment) हो चुका है। 2022 से अब तक हर साल डबल डिजिट रिटर्न दिया जा रहा है। 2025 से लेकर अब तक सोने की कीमत 29.94 प्रतिशत तक की बढ़ौतरी देखने को मिल रही है।
2024 में सोने की कीमत (Gold price today) 21.92 प्रतिशत, और 2023 में 17.79 प्रतिशत तक का रिटर्न ऑफर किया जा रहा है। लगातार 8 साल से पॉजिटिव रिटर्न, जिससे यह स्पष्ट है कि सोने में निवेश का सबसे सुरक्षित और लाभकारी ऑप्शन बना हुआ है।
पिछले कुछ सालों में सोने की कीमत में आया इतना उछाल
2021 में 69.04 प्रतिशत तक का बंपर रिटर्न (Return on Gold) ऑफर किया जा रहा है। 2023 में 17.31 प्रतिशत तक की छलांग मारी है। हालांकि कुछ सालों में सिल्वर का रिटर्न वोलाटाइल रहा है, हालांकि 2025 में अब तक सोने के रेट 11.77 प्रतिशत तक की बढ़ौतरी (Gold price Hike) दिख रही है। जो लोग ज्यादा रिटर्न की तलाश में हैं, उनके लिए सिल्वर एक रिस्क-रिवार्ड विकल्प हो सकता है।
सोने की खरीदी करने पर मिलेगा शानदार मुनाफा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्सपर्ट्स ने कहा कि गोल्ड (Gold price) खरीदो शुभलाभ के लिए, क्योंकि इसका ट्रैक रिकॉर्ड स्टेबल और भरोसेमंद है। वहीं सिल्वर खरीदो रिटर्न के लिए, क्योंकि यह ज्यादा वोलाटाइल है हालांकि सही समय पर खरीदने पर शानदार मुनाफा (Gold return) दिया जा सकता है। अक्षय तृतीया के मौके पर जब खरीदारी को शुभ माना जाता है, तो यह सही समय है गोल्ड और सिल्वर में लॉन्ग टर्म निवेश का शानदार मौका हो सकता है।
जानिये कब है अक्षय तृतीया
इस साल अक्षय तृतीया 30 अप्रैल 2025 (बुधवार) (Gold price today) को मनाई जाने वाली है। अक्षय तृतीया को "अखती" के नाम से भी जाना जाता है। हिंदू धर्म में इसे काफी शुभ माना जाता है। विशेष तौर पर इस दिन सोना और चांदी की खरीदी करना काफी शुभ माना जाता है। क्योंकि यह समृद्धि, स्थायित्व और सौभाग्य का प्रतीक होता है। ‘अक्षय’ का अर्थ होता है – जो कभी क्षय न हो। यानी जो कभी खत्म न हो।
सोने की खरीदी करना होता है शुभ
एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस दिन किया गया कोई भी शुभ कार्य, दान या निवेश कई गुना फलदायी होता है और कभी नष्ट नहीं होता। सोना (Gold investment) समृद्धि और लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस दिन सोने की खरीदी करना काफी ज्यादा शुभ होता है। इस दिन सोने को खरीदने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है और आर्थिक स्थिरता आती है।
बढ़ते दामों से उठे ये सवाल
सोने के शानदार रिटर्न को देखते हुए सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इनमें किस में पैसा लगाना ज्यादा फायदा का सौदा है। सोना और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे क्या कारण है? क्या यह चमक आगे भी बरकरार रहेगी?
इसको लेकर एक्सपर्ट्स की अलग अलग राय है। इस साल सोना काफी रिटर्न दे चुका है, अगर बाजार अस्थिर रहता है तो आगे भी सोना मुनाफा दे सकता है, बाजार स्थिर हुआ तो आगे सोने के दाम स्थिर या कम हो सकते हैं। इसलिए निवेश से पहले बाजार की चाल पर नजर रखें।
