home page

Gold Rate : 1 हफ्ते में 10 ग्राम सोने के रेट में इतना हो गया इजाफा, जानिये नए रेट

Gold Rate : सोने की कीमतों में इस साल लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। बढ़ रहे सोने के दामों में खरीदारों को काफी चिंता में डाल रखा है। बीते दिनों की सोने की कीमतों में काफी ज्यादा उछाल देखने को मिला है। चलिए खबर में आपको बताते हैं कि पिछले हफ्ते में 10 ग्राम सोने की रेट में कितना बदलाव हुआ है।
 | 
Gold Rate : 1 हफ्ते में 10 ग्राम सोने के रेट में इतना हो गया इजाफा, जानिये नए रेट

HR Breaking News : (Gold Rate) सोने की कीमतें साल 2025 की शुरूआत से ही सातवें आसमान को टच कर रही है। पिछलें हफ्ते भी सोने के भाव में काफी बदलाव देखा गया था। MCX यानि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज से लेकर घरेलू मार्केट तक में सोने की कीमतों में इजाफा हुआ है।
लेकिन अच्छी बात ये है कि अभी भी ये अपने ऑल टाइम हाई लेवल से सस्ता मिल रहा है। MCX पर 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 30 मई से 6 जून के बीच करीब 1200 रुपये के आस-पास बढ़ी है। आइए खबर में आपको बताते है आज के नए रेट।

एमसीएक्स पर सोने का ताजा भाव


सबसे पहले बताते हैं MCX पर 5 अगस्त की एक्सपायरी वाले गोल्ड़ के रेटों (gold rate today) में आए बदलाव के बारे में, तो 30 मई 2025 (शुक्रवार) को 10 ग्राम सोने की कीमत यहां 95,875 रुपये थी, जो कि 6 जून (शुक्रवार) को बढ़कर 97,051 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। 


इस हिसाब से देखें, तो वायदा कारोबार में Gold Price 1176 रुपये प्रति 10 ग्राम तक बढ़ गया है। हालांकि, MCX पर गोल्ड के ऑल टाइम हाई लेवल से तुलना करें, तो अभी भी ये काफी सस्ता मिल रहा है। अप्रैल महीने में सोने की कीमत 100000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा था। 

घरेलू मार्केट में इतना चेंज


अब बताते हैं घरेलू मार्केट में सोने की कीमतों में बीते एक सप्ताह में आए बदलाव के बारे में, तो इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट IBJA.Com के मुताबिक, 30 मई को 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट गोल्ड का रेट 95,355 रुपये प्रति 10 ग्राम था और बीते शुक्रवार यानी 6 जून को घरेलू बाजार में इस कैटेगरी के 10 ग्राम सोने का भाव 97,150 रुपये पर पहुंच गया। कैलकुलेशन करें, तो पांच कारोबारी दिनों में 24 Karat Gold Price 1795 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है। 

अलग-अलग कैटेगरी में गोल्ड़ के ताजा रेट


क्वालिटी दाम (प्रति 10 ग्राम)


24 कैरेट गोल्ड    97,150 रुपये/10 ग्राम
22 कैरेट गोल्ड    94,810 रुपये/10 ग्राम
20 कैरेट गोल्ड    86,460 रुपये/10 ग्राम
18 कैरेट गोल्ड    78,690 रुपये/10 ग्राम
14 कैरेट गोल्ड    62,660 रुपये/10 ग्राम

गौरतलब है कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) हर दिन सोने और चांदी के भव की जानकारी देता है। यहां आपको बिना टैक्स और मेकिंग चार्ज के गोल्ड और सिल्वर रेट बताए जाते हैं। IBJA की तरफ से जो कीमतें जारी होती है वो पूरे देश में सामान होती है। अगर आप सोना और चांदी खरीदते हैं तो आपको मेकिंग चार्ज पर अलग से GST और मेकिंग चार्ज (latest gold price) देना होता है।


इस तरह जांचे सोने की शुद्धता 


देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत (price of gold jewellery) उत्पाद शुल्क, राज्यों के कर और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है। यहां बता दें कि जेवरात बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं। जेवरात पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क दर्ज होता है। 24 कैरेट सोने के जेवरात पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है।

अब मिस्ड़ कॉल से भी जान सकते है सोने के भाव


सोने और चांदी की ताजा कीमत (gold silver price) अब आप एक मिस्ड कॉल के जरिए भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए नंबर 8955664433 पर कॉल कर करना होगा। मिस्ड कॉल के कुछ ही देर के बाद आपको बाद SMS के जरिए रेट पता लग जाएंगे। इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट ibjarates।com पर जाकर भी रेट चेक कर सकते हैं।