home page

Gold Rate : सोने का भाव सातवें आसमान पर, अब इतने में मिल रहा 24 कैरेट गोल्ड

Gold Rate : त्योहारों के इस मौसम में सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। अब बीते कुछ दिनों की गिरावट के बाद अब सोने की कीमतों में जोरदार उछाल देखा जा रहा है। अगर आप भी इन दिनों सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं तो बता दें कि आज सर्राफा बाजार खुलने के साथ ही सोने की कीमतों (Sone Ka Bhav) में तेजी आई है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि सोने के रेट क्या चल रहे हैं।

 | 
Gold Rate : सोने का भाव सातवें आसमान पर, अब इतने में मिल रहा 24 कैरेट गोल्ड 

HR Breaking News (Gold Rate) सोना-चांदी खरीदने का प्लान कर रहे लोगों के लिए एक राहत भरी खबर आई है। भले ही सोने की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखी जा रही है, लेकिन फिर भी सोने के भाव ऑल टाइम हाई से नीचे आ गए हैं। अगर आप आज सोना (Gold Rate Updates)  खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि 10 ग्राम के ताजा भाव क्या चल रहे हैं।

 

 

सोने की हाजिर कीमतें 


वैसे तो कई कारणों के चलते सोने की कीमतों (Sone Ki Kimatein) में गिरावट देखी गई है। डॉलर के बीच अंतरराष्ट्रीय सर्राफा कीमतों में जो कमजोरी आई है, उसकी वजह से आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया यानी MCX पर सोने -चांदी (Gold and Silver on MCX)के 5 दिसंबर वायदा कॉन्ट्रैक्ट के भाव में गिरावट रिकॉर्ड की गई है। हालांकि, घरेलू सर्राफा में सोने के भाव में तेजी देखी गई है, वहीं, चांदी के रेट्स स्थिर बने रहे हैं।


जानकारी के मुताबिक सोने की हाजिर कीमतें (spot prices of gold) 0.5 प्रतिशत गिरकर 4,004 डॉलर प्रति औंस पर आ गईं। इस महीने सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में 3.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। दिसंबर डिलीवरी के लिए अमेरिकी सोने के वायदा भाव 4,016.70 डॉलर प्रति औंस पर बने हुए हैं।

घरेलू सर्राफा बाजार में सोने के भाव


घरेलू सर्राफा बाजार में बीते दिनों के मुकाबले आज सोने की कीमतों (Sone Ke Rate) में तेजी देखने को मिली है। आज 31 अक्टूबर को 24 कैरेट गोल्ड का भाव 12,283 रुपये प्रति ग्राम पर बना हुआ है जो कि बीते दिनों के मुकाबले 120 रुपये ज्यादा रहा है। जबकि 22 कैरेट सोने का भाव  (22 carat gold rate) 11,260 रुपये प्रति ग्राम पर बना है, जो बीते दिनों के  मुकाबले 110 रुपये प्रति ग्राम ज्यादा रहा है। वहीं 18 कैरेट सोने का भाव 9,216 रुपये प्रति ग्राम है जो बीते दिनों की तुलना में 90 रुपये नीचे है।


कितने में मिल रहा एक तोला


देशभर में आज 31 अक्टूबर को 24 कैरेट सोने का भाव (24 carat gold rate) 1,22,830 रुपये पर चल रहा है, जो बीते दिनों 1,21,630 रुपये के मुकाबले 1200 रुपये से ज्यादा रहा है। वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 1,12,600 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है, जो बीते दिनों के 1,11,500 रुपये के मुकाबले 1100 रुपये से अधिक रहा है। वहीं 18 कैरेट सोने के रेट 92,160 रुपये पर बने हुए हैं जो बीते दिनों 91,260 रुपये की तुलना में 900 रुपये कम रहा है।

सिल्वर के लेटेस्ट रेट


सर्राफा बाजार में आज चांदी की कीमतों (Silver Prices) में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। बीते दिनों चांदी के मुकाबले आज 31 अक्टूबर को देश में चांदी का भाव 151 रुपये प्रति ग्राम पर कारोबार कर रहा है और 1,51,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बरकरार है।

MCX पर गोल्ड सिल्वर के रेट


एमसीएक्स पर भी कारोबारी सेशन में एमसीएक्स 5 दिसंबर वायदा कॉन्ट्रैक्ट सोने के रेट (MCX gold rates) 0.29 प्रतिशत गिरे है, जिसके साथ इसके भाव 1,21,148 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ओपन हुए हैं, जबकि इसका पिछला बंद भाव 1,21,508 रुपये पर बना हुआ था। वहीं, एमसीएक्स पर चांदी का भाव (Silver Rate on MCX) 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,48,140 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रहा है, जबकि चांदी का पिछला बंद भाव कम होकर 1,48,840 रुपये पर बना हुआ था। कारोबारी सेशन के दौरान सोने ने 1,21,413 रुपये का इंट्राडे हाई और 1,21,088 रुपये का इंट्राडे लो रिकॉर्ड बनाया था। जबकि चांदी ने 1,48,508 रुपये का इंट्राडे हाई बनाया था और 1,47,942 रुपये का इंट्राडे लो बनाया।

प्रमुख शहरों में सोने के रेट


अन्य शहरों में भी सोने की कीमतों (Sone Ake Rate) में बदलाव देखने को मिल रहा है। राजधानी दिल्ली की बात करें तो दिल्ली (Delhi Gold Rate) में 24 कैरेट सोने की कीमत 12,2830 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रही है और 22 कैरेट सोने की कीमत 11,2600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रही है।

वहीं, 18 कैरेट सोने का भाव 9,2160 रुपये प्रति 10 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, मुंबई, बैंगलोर और कोलकाता में सोने की कीमतें एक जैसी हैं, जहां 24 कैरेट सोने की कीमत (24 carat gold price) 12,2680 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रही है और 22 कैरेट सोने की कीमत 11,245 रुपये प्रति और 18 कैरेट सोने की कीमत 9,2010 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है।


महानगरों की बात करें तो चेन्नई  (Chennai Gold Prices)में 24 कैरेट सोने के भाव 12,3280 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहे हैं। वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत 11,3000 रुपये और 18 कैरेट सोने की कीमत 9,4200 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है।