Gold Rate : नई ऊंचाई पर पहुंचा सोने का भाव, जानिये 22 और 24 कैरेट सोने का रेट
Gold Rate today : सोने और चांदी की कीमतें नॉनस्टॉप दौड़ रही है। पिछले कई महीनो से लगातार सोने और चांदी के रेट नया रिकॉर्ड बनाते जा रहा है। साल 2025 में सोना और चांदी ने सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है। अब त्योहारी सीजन चल रहा है और ऐसे में अगर आप आभूषण खरीदने की सोच रहे हैं तो लेटेस्ट रेट जरूर चेक कर लें।
HR Breaking News - (Gold Price Today)। अब सोने और चांदी के रेट नहीं ऊंचाइयों पर पहुंच गए हैं। साल 2025 में पिछले 10 महीना में सोना लगभग 40,000 प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है। जनवरी 2025 में 75 से 76,000 मिलने वाला सोना अब 1,20,000 रुपए प्रति 10 ग्राम से ऊपर बिक रहा है। वहीं चांदी की बात करें तो जनवरी महीने में इसका रेट (Silver Price) 95,000 प्रति किलोग्राम बिक रही थी। वहीं अब इसका रेट 1,80,000 रुपए के करीब कारोबार कर रही है।
सोने का ताजा भाव -
आज यानी 16 अक्टूबर 2025 को देशभर में सोने की कीमतों (sone ka bhav) में तेजी आई है। दोनों ही कीमती धातु नई रिकॉर्ड पर जा पहुंची है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक गुरुवार दोपहर तक 24 कैरेट सोने का भाव महंगा होकर एक 1,27,247 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।
चांदी की कीमतों (Silver Rate) में लगातार बढ़ोतरी के बाद अब गिरावट आई है। चांदी 3150 रुपए सस्ती होकर 1,70,850 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। आज यानी बुधवार को चांदी 4,100 सस्ती हुई थी। दो दिन में चांदी 7,250 लुढ़क नीचे आ गई है। मंगलवार को 14 अक्टूबर को चांदी 1,78,100 रुपए प्रति किलोग्राम थी।
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक दिल्ली के सराफा बाजार में सोने की कीमतें (Gold Rate Hike) महंगी होकर 1,31,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। चांदी की कीमत (Silver Price) रिकॉर्ड स्तर से 3,000 सस्ती होकर 1,82,000 प्रति किलोग्राम रह गई है। IBJA के अनुसार जानिए 18, 22, 24 कैरेट सोने का ताजा रेट -
शुद्धता सुबह के रेट दोपहर के रेट शाम के रेट
सोना 24 कैरेट 126714 रुपये प्रति 10 ग्राम 127247 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 23 कैरेट 126207 रुपये प्रति 10 ग्राम 126737 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 22 कैरेट 116070 रुपये प्रति 10 ग्राम 116558 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 18 कैरेट 95036 रुपये प्रति 10 ग्राम 95435 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 14 कैरेट 74128 रुपये प्रति 10 ग्राम 74440 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी 999 174000 रुपये प्रति किलोग्राम 170850 रुपये प्रति किलोग्राम
सोना का वायदा भाव
मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों के ताजा सौदों से वायदा कारोबार में सोने का भाव (Sone ka bhav) बुधवार को 1,27,500 प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। MCX में दिसंबर में आपूर्ति वाले अनुबंधों के सोने का भाव 1,244, रुपये या 0.98 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,27,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्च स्तर पर पहुंच गया है। फरवरी 2026 में आपूर्ति वाले सोने (Gold Rate) के अनुबंधों की कीमत 943 रुपये यानी 0.73 प्रतिशत चढ़कर 1,28,435 प्रति 10 ग्राम के अब तक के उच्च स्तर पर पहुंच गई।
चांदी का वायदा भाव
इस बीच चांदी में भी तेजी देखी गई। MCX में दिसंबर में आपूर्ति वाले चांदी के वायदा (MCX Silver Rate) अनुबंधों की कीमत 1,256 रुपये या 0.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,60,760 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। मंगलवार को चांदी 1,62,700 रुपये प्रति किलोग्राम के उच्च स्तर पर पहुंच गई थी।
इसी तरह, मार्च 2026 में आपूर्ति वाले चांदी (Chandi Ka Bhav) के वायदा अनुबंधों की कीमत 940 रुपये या 0.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,60,522 रुपये प्रति किलोग्राम रही। पिछले बाजार सत्र में यह 1,63,549 रुपये प्रति किलोग्राम के उच्च स्तर पर पहुंच गई थी।
