Gold Rate : 1176 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ सोना, जानिये लेटेस्ट रेट

HR Breaking News - (Gold Rate Today) सोन ने इस साल रिकॉर्ड तोड़ रिटर्न दिया है। बीते पाचं महीनों में सोने ने लगभग 34 प्रतिशत का रिटर्न दिया है और पिछले एक सप्ताह से सोने के दाम में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पिछले सप्ताह की बात करें तेा सोने के भाव में बड़ा बदलाव आया है।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) से लेकर घरेलू मार्केट तक में सोने में तगड़ी बढ़ौतरी देखने को मिली है। लेकिन अच्छी बात ये है कि अभी भी ये अपने ऑल टाइम हाई लेवल से सस्ता बिक रहा है। एमसीएक्स पर 24 कैरेट गोल्ड का रेट 30 मई से 6 जून के बीच लगभग 1200 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है।
MCX सोने का ताजा भाव -
एमसीएक्स (MCX Gold Rate) पर 5 अगस्त की एक्सपायरी वाले सोने के भाव में बदलाव आया है। 30 मई 2025 (शुक्रवार) को सोने की कीमत 95,875 रुपये प्रति 10 ग्राम रही थी, जो कि 6 जून (शुक्रवार) को बढ़कर 97,051 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई।
इस हिसाब से देखें, तो वायदा कारोबार में सोने के दाम में (Gold Price) 1176 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हो गया है। हालांकि, MCX पर गोल्ड के ऑल टाइम हाई लेवल से तुलना करें, तो अभी भी ये सस्ता बिक रहा है। 22 अप्रैल को सोने का भाव 100000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा था।
घरेलू बाजार में सोने का लेटेस्ट रेट -
घरेलू बाजार में सोने की कीमतों (Gold Price Today) की बात करें तो एक सप्ताह में आए बदलाव के बारे में, तो इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट IBJA.Com के अनुसार, 30 मई को 999 प्योरिटी वाले 24 कैरेट सोने का भाव (24 carat gold rate) 95,355 रुपये प्रति 10 ग्राम था और बीते शुक्रवार यानी 6 जून को घरेलू बाजार में इस कैटेगरी के 10 ग्राम गोल्ड का रेट 97,150 रुपये पर पहुंच गया है। कैलकुलेशन करें, तो 5 कारोबारी दिनों में 24 कैरेट सोने का रेट (24 Karat Gold Price) 1795 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है।
सोने का लेटेस्ट रेट -
क्वालिटी दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट गोल्ड 97,150 रुपये/10 ग्राम
22 कैरेट गोल्ड 94,810 रुपये/10 ग्राम
20 कैरेट गोल्ड 86,460 रुपये/10 ग्राम
18 कैरेट गोल्ड 78,690 रुपये/10 ग्राम
14 कैरेट गोल्ड 62,660 रुपये/10 ग्राम
इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) द्वारा आपको बिना टैक्स और मेकिंग चार्ज के गोल्ड और सिल्वर रेट बताए जाते हैं। IBJA की ओर से जो रेट जारी किए जाते हैं वे देशभर के लिए सामान होते हैं। वहीं अगर आप गोल्ड या सिल्वर की खरीदी करते हैं या फिर बनवाते हैं तो आपको मेकिंग चार्ज पर अलग से जीएसटी और मेकिंग चार्ज देना होता है।
इस तरह से करें सोने की शुद्धता की जांच-
जानकारी के लिए बता दें कि देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्यों के कर और मेकिंग चार्ज की वजह से बदलती रहती है। बता दें कि आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट सोने (Gold Price) का ही यूज किया जाता है।
इसके अलावा वहीं कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी यूज करते हैं। आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क दर्ज होता है। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा जाता है। वहीं 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है।