home page

Gold Rate : 26 हजार रुपये प्रति तोला बढ़े सोने के भाव, जानिये 24 कैरेट गोल्ड के लेटेस्ट रेट

Gold rate today : सोना इस टाइम हर दिन नया रिकॉर्ड बनाता जा रहा है। पिछले कुछ ही दिनों के सोने के भावों में हुई बढ़ौतरी ने सबको चौंका दिया है। 10 ग्राम यानी एक तोला सोने का रेट (sona chandi ka bhav) ही 26 हजार तक बढ़ गया है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड से कम नहीं है। आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले कुछ समय में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कैटेगरी में यह बढ़ौतरी आसानी से देखी जा सकती है। इस समय तो सोने के रेट सातवें आसमान पर हैं, आइये जानते हैं सोने के ताजा भाव इस खबर में।

 | 
Gold Rate : 26 हजार रुपये प्रति तोला बढ़े सोने के भाव, जानिये 24 कैरेट गोल्ड के लेटेस्ट रेट

HR Breaking News - (Gold price today)। जब-जब सोने की मांग बढ़ी है, तब-तब इसके रेट बुलेट ट्रेन की तरह बढ़े हैं। इस साल का अब तक दूसरा माह भी नहीं बीता है कि इतने थोड़े से समय में ही सोने के दामों (gold price hike) ने ऊंची छलांग लगाई है। अगर पिछले साल के आंकड़ों से तुलना करें तो सोने के दामों में प्रति 10 ग्राम पर 26 हजार रुपये तक की बढ़ौतरी हर किसी को चौंका रही है। इसके बावजूद लोग खूब खरीदारी करने में जुटे हैं। चांदी भी लखटकिया हो गई है, इसके प्रति किलो के दाम तो इस महीने में ही 1 लाख से भी पार हो चुके हैं। आने वाले समय में सोना-चादी के दाम (aaj ka sona chandi ka bhav) और तेज गति से बढ़ने की उम्मीद है।

हर छोटे-बड़े शहर में बढ़ा करोबार -


सर्राफा कारोबारियों के अनुसार अब एक सामान्य शहर में ही करोड़ों का कारोबार सोने का हो रहा है। अगर चांदी व सोने के कारोबार को बड़े शहरों में देखा जाए तो यह पहले से काफी उत्साह भरा है। खास बात तो यह है कि महंगा होने के बावजूद लोग इसे खूब खरीद रहे हैं और सोने में निवेश (investment in gold) करने में जबरदस्त रुचि दिखा रहे हैं। करीब एक साल के समय के दौरान ही सोने के रेट (sone ka taja bhav) में करीब 40 प्रतिशत की बढ़ौतरी हुई है तो खरीदारी भी करीब 20 प्रतिशत बढ़ी है। 

एक साल में सोने के रेट में इतनी बढ़ौतरी -


अगर पिछले साल से लेकर अब तक की सोने  के रेट (gold latest rate) में बढ़ौतरी को देखें तो यह काफी ज्यादा है। इससे पहले इतनी बढ़ौतरी शायद ही किन्हीं दो सालों के बीच में रही हो। केवल 14-15 माह में ही 10 ग्राम सोने का रेट 62 हजार से सीधा 88 हजार रुपये पर जा पहुंचा है। यह अंतर 26000 का है, सोने के भाव (gold rate 24 february) में बढ़ौतरी का यह आंकड़ा अपने आप में एक रिकॉर्ड है और हर किसी को चौंकाने वाला है। 1 जनवरी 2024 को 10 ग्राम सोने का रेट करीब 62020 रुपये था और अब 10 ग्राम सोना  88,710 रुपये तक जा पहुंचा है। इस समय सोने के दाम रॉकेट की रफ्तार से बढ़े हैं और सातवें आसमान से बात कर रहे हैं।  पहुंच गया है।  


सोना व चांदी के ताजा भाव -


इस समय 24 कैरेट सोने के दाम 88,510 रुपये (gold silver price today) प्रति तोला के आसपास हैं, जबकि 22 कैरेट सोना 80690 रुपये (22 carat gold price) प्रति 10 ग्राम के करीब ट्रेंड कर रहा है। वहीं, 18 कैरेट सोने के लेटेस्ट रेट कई शहरों में 66020 रुपये प्रति तोला के करीब हैं। चांदी के भावों में भी लगातार तगड़ा  उछाल देखा जा रहा है।

यह किसी सूरत में सोने से कम नहीं है।  प्रति किलो चांदी में 30 हजार रुपये (chandi ka bhav) तक का भारी उछाल कुछ ही दिन में आ गया है। अब से करीब एक साल पहले 1 जनवरी 2024 को एक किलो चांदी का रेट करीब 70,000 रुपये ही था जो अब 1 लाख के आंकड़े को छू रहा है। इस समय चांदी का भाव 99,710 रुपए (silver price today) प्रति किलो पर ट्रेंड कर रहे हैं। हालांकि इसी महीने चांदी के रेट एक लाख रुपये प्रति किलो से भी ऊपर जा चुके हैं। 


मांग बढ़ने से पड़ा कीमतों पर असर-

सर्राफा कारोबारियों और एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले समय में भी सोने के दाम (sone ka taja rate) कम होने के आसार नहीं है। 2025 के अंत तक दाम 1 लाख के आंकड़े को भी पार कर सकते हैं।  इस साल के शुरू से ही सोने ने तेजी की चाल पकड़ी हुई है। लोग भी अब सोने में निवेश के लिए काफी रुचि लेने लगे हैं। ब्याह शादी व त्योहारों के कारण सोने व चांदी की डिमांड काफी बढ़ी है। इसी मांग का असर सोने व चांदी की कीमतों पर सीधे रूप से पड़ा है।


इस कारण से सस्ता आ रहा सोने में उतार-चढ़ाव-


सोने के सस्ता होने के कारणों में एक कारण यह भी है कि सरकार ने सोने और चांदी (sona chandi ka aaj ka rate) पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को पहले की अपेक्षा घटा दिया है। पिछले साल जुलाई में ही सरकार ने यह फैसला ले लिया था। पहले कस्टम ड्यूटी और अन्य मदों में लगने वाला टैक्स 15 प्रतिशत था। इसे 9 प्रतिशत घटा दिया है, जिस कारण कस्टम ड्यूटी का टैक्स 6 प्रतिशत ही रह गया और सोना सस्ता (gold price news) होने में इसने अहम भूमिका निभाई। इंडियन बुलियन एसोसिएशन के अधिकारियों की मानें तो  पुराने कस्टम के हिसाब से अगर सोने के रेट तय होते तो आज 10 ग्राम सोना एक लाख के करीब होता। यह 95 हजार से कम रहने की कोई उम्मीद नहीं थी। 

सोने में बढ़ा निवेश-


कस्टम ड्यूटी घटने (custom duty on gold) से ही सोने के दामों पर लगाम लगी है। इस कारण फिलहाल सोने का रेट 88,510 रुपये (sone ka aaj ka rate) प्रति तोला के आसपास है । अगर कटस्टम ड्यूटी में कटौती न की जाती तो 10 ग्राम सोना 96 हजार रुपये का होता। अब दुनिया में कई देशों के बीच युद्ध की स्थितियां बनने से भी लोग सोने में निवेश करना अधिक सुरक्षित समझ रहे हैं। इस कारण सोने में निवेश भी पहले की अपेक्षा बढ़ा है।

News Hub