home page

Gold Rate : सोने के दाम बेहिसाब बढ़े, 60 दिन में इतनी हो जाएगी गोल्ड की कीमत

Gold Rate : देश में पिछले काफी समय से सोने-चांदी की कीमतें चर्चा का विषय बनी हुई हैं। देश में अधिकांश लोगों की निगाहें सोने-चांदी की कीमतों पर टिकी रहती हैं। ऐसे में देश में वर्तमान में सोने के जो रेट चल रहें हैं, उसके हिसाब से अंदाजा लगाया गया है कि आगामी समय में सोने की कीमतें क्या रहने वाली है। 

 | 
Gold Rate : सोने के दाम बेहिसाब बढ़े, 60 दिन में इतनी हो जाएगी गोल्ड की कीमत

HR Breaking News (Gold Rate) सोने की कीमतों में पिछले कई दिनों से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में कुछ विशेषज्ञों ने बताया है कि देश में अगस्त महीने में सोने के रेट (Gold Rate) क्या रहने वाले हैं।

 

ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि क्या आने वाला समय सोने के रेट के हिसाब से निवेशकों के लिए फायदेमंद रहने वाला है या फिर इससे आम जनता को फायदा होगा। 

 

इन कारणों से प्रभावित होता है सोना


सोने की कीमातें पर अंतरराष्ट्रीय राजनीति और अन्य चीजों का असर साफ पड़ता है। ऐसे में अब एक बार फिर इजरायल व ईरान के बीच जो जंग (Israel-Iran Conflict) चल रही है, उससे एक बार फिर इंटनेशनल मार्केट में स्थिति चिंताजनक हो गई है। दोनों ही देशो के बीच हो रही इस जंग का प्रभाव स्टोक एक्सजेंच मार्केट या कहें की शेयर बाजर पर साफ दिखाई दे रहा है।   

सोने में फिर से उछाल


इन हालातों के बीच सोने की कीमतों (Gold Rate) में एक बार फिर उछाल देखने को मिल रहा है। अगर हम एमसीएक्स/मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर वर्तमान में सोने की कीमतों (MCX Gold Rate) पर नजर डालें तो यह 1 लाख रुपये के आंकड़े को पार कर गई हैं।

एमसीएक्स के अलावा घरेलू बाजार में भी सोने के रेट में बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि पिछले एक हफ्ते में सोने की कीमतों में क्या बदलाव दर्ज किया गया है और आने वाले समय में सोने के यह रेट किस हिसाब से बदलने वाले हैं। 

MCX पर सोना 1 लाख के पार


इन दिनों अंजरराष्ट्रीय स्तर पर सोने के भाव आसमान छू रहे हैं। सोने की कीमतों पर इजरायल और ईरान में बीच छिड़ी जंग का प्रभाव सोने की कीमतों पर दिख रहा है। सोने के वर्तमान रेट मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए हैं। पिछले एक सप्ताह में सोने की कीमतों में काफी बदलाव देखने को मिला है। 

3645 रुपये बढ़े सोने के दाम


6 जून यानी शुक्रवार को एमसीएक्स पर 5 अगस्त की एक्सपायरी वाले सोने का भाव (Gold Price) 97,036 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं, 13 जून को इसी सोने के भाव 1,00681 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए। इस कीमत के साथ सोना अपने नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया है। इन आंकड़ों के अनुसार पूरे सप्ताह में सोने के रेट 3645 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ गया है।  

घरेलू बाजार में भी बढ़ी सोने के रेट


अंतरराष्ट्रीय बाजार के साथ-साथ घरेलू बाजार में भी सोने के रेट (Gold Rate) में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। अगर हम इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर सोने के रेट की बात करें तो 6 जून को यहां 24 कैरेट सोने का भाव 98,163 रुपये प्रति 10 ग्राम थे। वहीं, शुक्रवार यानी 13 जून को 24 कैरेट सोने के रेट 99,060 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इन आंकड़ों के अनुसार पिछले एक सप्ताह में घरेलू बाजार में 24 कैरेट सोने की रेट में  897 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़े हैं। 

जानें सभी कैरेट के सोने के रेट


वर्तमान में देश में सोने की कीमतों (Gold Rate) में काफी बदलाव आया है। ऐसे में 22 कैरेट सोने के रेट 96,680 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं। वहीं, 20 कैरेट सोने का रेट     88,160 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इसके अलावा 18 कैरेट सोने के दाम 80,240 रुपये प्रति 10 ग्राम व 14 कैरेट सोने के रेट 63,890 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं।

 

जानें अगस्त में क्या होंगे सोने के रेट


अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जो हालात बने हुए हैं, उसका प्रभाव सोने के रेट (Gold Rate) पर साफ देखने को मिल रहा है। ऐसे में सर्राफा कारोबारी सन्नी सोनी का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जो हालात बने हुए हैं, उससे सोने की कीमतों में काफी बदलाव आ रहा है। अब यह देखने लायक होगा कि जियो पॉलिटिकल स्थितियों, डॉलर की कीमत में उतार-चढ़ाव, कच्चे तेल का बाजार पर क्या असर पड़ेगा। उनका कहना है कि हो सकता है कि आगामी 60 दिन यानी अगस्त तक सोने की कीमतों में और ज्यादा तेजी आएगी। ऐसे में अगस्त माह में सोने के रेट (Gold Rate) 1 लाख 10 हजार तक पहुंचने के आसार हैं।