home page

Gold Rate : महंगा होने के बाद गिरे सोने के दाम, जानिये किस रेट मिल रहा है 10 ग्राम गोल्ड

Gold Price : सोने और चांदी की कीमतों में पिछले काफी समय से उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। जहां एक ओर पिछले काफी समय में सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही थी, वहीं अब एक बार फिर सोने की कीमतों (Gold price fall) में गिरावट देखी जा रही है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से सोने की ताजा कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए विस्तार से जानते हैं सोने  के दाम-

 | 
Gold Rate : महंगा होने के बाद गिरे सोने के दाम, जानिये किस रेट मिल रहा है 10 ग्राम गोल्ड

HR Breaking News - (Gold Silver Price)। जहां एक ओर पिछले काफी समय में सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही थी, वहीं अब एक बार फिर से सोने की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। सोने की कीमत कम होने की वजह से जो भी लोग सोने की खरीदी (Gold buying Tips) करने का प्लान कर रहे हैं उनके लिए ये खरीदी का शानदार मौका हो सकता है। 


सोने के घटते दामों की वजह से जहां एक ओर आम लोगों को लाभ हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर निवेशकों को इसकी वजह से परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है। खबर में जानिये सोने की कीमतों के बारे में पूरी जानकारी।

आज इस रेट मिल रहा है सोना-चांदी-

सर्राफा बाजारों में सोने की कीमतों में लगातार कई दिनों से सोने की कीमतों (Sone ki kemat) में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। चांदी 107000 के ऑल टाइम हाई से फिसलकर 106194 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। 

इसमें 806 रुपये प्रति किलो की गिरावट (Silver price latest update) देखी जा रही है। जीएसटी के साथ इसकी कीमत 109389 रुपये पर पहुंच रही है। वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव जीएसटी के साथ 98936 रुपये प्रति 10 ग्राम है। आज बिना जीएसटी यह 304 रुपये सस्ता (Gold price fall) होकर 96055 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला।

सोने की कीमतों में आ सकता है फर्क-

सोने-चांदी के हाजिर भाव के बारे में बात करें तो इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने सोने और चांदी की कीमतों को जारी कर दिया है। इनमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो। आईबीजेए (IBJA Gold rate list) दिन में दो बार रेट जारी करता है। एक बार दोपहर 12 बजे के करीब दूसरा 5 बजे के आसपास।

14 से 23 कैरेट सोने की ताजा कीमत-

आईबीजेए द्वारा जारी किये गए ताजा रेट्स के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड (23K gold price) भी 303 रुपये सस्ता होकर 95670 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुल गया है। वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत 279 रुपये गिरकर 87986 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। 
वहीं 18 कैरेट सोने (18K gold price) का भाव भी 228 रुपये सस्ता होकर 72041 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं 14 कैरेट सोने की कीमत 178 रुपये टूटकर 56192 रुपये पर पहुंच गई है।

अब इतना सस्ता हुआ सोना-

सर्राफा बाजारों में सोने की कीमत ऑल टाइम हाई से 3045 रुपये सस्ता हो गया है। 22 अप्रैल 2025 को सोना 99100 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर मिल रहा था। इस साल सोना (Gold price) लगभग 20315 रुपये और चांदी 20010 रुपये महंगी हो चुकी है।


31 दिसंबर 2024 को सोना 76045 रुपये प्रति 10 के रेट से खुला था और चांदी 85680 रुपये प्रति किलो से। इस दिन सोना 75740 रुपये पर बंद हुआ। चांदी (Silver price in 2024) भी 86017 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।