Monsoon Update : इस दिन से एक्टिव होगा मानसून, अगले दो दिनों तक होगी बारिश

HR Breaking News - (Weather Update)। आने वाले कुछ दिनों में प्री मानसून गतिविधियां जारी होने वाली है। पिछले दस वर्ष के रिकार्ड के अनुसार जून में 44.8 डिग्री तक अधिकतम तापमान पहुंचा है। आने वाले एक से दो दिनों में झमाझम बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है।
बारिश (IMD rain alert) होने की वजह से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए मौसम की जानकारी दी है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से मौसम की जानकारी देने जा रहे हैं। खबर में जानिये पूरी डिटेल।
पश्चिमी क्षेत्र में जारी बारिश का दौर-
मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश (Madhya pardesh weather) में मंगलवार को दिन का तापमान 40.4 व रात का तापमान 26.2 डिग्री दर्ज किया गया है। इस सीजन में जून में पहली बार तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है। अचानक तापमान बढ़ने और तेज धूप-उमस (Madhya pardesh weather Forecast) की वजह से लोग बेहाल हो रहे हैं। शाम को इंदौर शहर के पश्चिमी क्षेत्र में बारिश भी देखी जा रही है।
अगले दो से तीन दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम का हाल-
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो से तीन दिनों तक इसी तरह तापमान (Aaj ka mausam) में बढ़ौतरी देखी जाने वाली है। पिछले दस सालों के रिकार्ड के मुताबिक जून में 44.8 डिग्री तक अधिकतम तापमान पहुंचा गया है।
मंगलवार को दक्षिण-दक्षिण पश्चिमी हवा 20 से 28 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा (MP weather update) चलने की संभावना जताई जा रही है। एक सप्ताह से चक्रवातीय सिस्टम की वजह से हवा की दिशा उत्तर पश्चिम भी रही। इसके बाद यह दक्षिण पश्चिम होने लगी है।
आने वाले दिनों में बारिश के आसार-
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक इंदौर में 2 एमएम बारिश दर्ज की गई है। कई जिलों से हीट वेव (Heatwave alert) भी दर्ज किया जा रहा है। दो से तीन दिन तक एक से दो डिग्री तापमान बढ़ने की उम्मीद लगाई जा रही है। उप्र व छग में चक्रवातीय सिस्टम सक्रिय है,
इसकी वजह से खंडवा खरगोन में बारिश (IMD Rain Alert) की उम्मीद लगाई जा रही है। अन्य जगह मौसम ड्राय रहने वाला है। 12 जून से प्री मानसून गतिविधियां तेज होने की उम्मीद है। जोकि 14 जून के आसपास बढ़ सकती है।