home page

Gold Rate : सोने के दाम फिर से धड़ाम, गिरावट के साथ हुई सप्ताह में सोने की शुरुआत

Gold Rate Updates : सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव के अब सोने की कीमतों में  गिरावट देखी जा रही है। सोने की कीमतों में ये गिरावट जून के आखिरी दिन भी जारी है। आज 30 जून को सर्राफा बाजार में शुरुआती सप्ताह में ही सोने में गिरावट दर्ज की गई है। इस गिरावट के बाद अभी के समय में सोना (Gold Rate Today )खरीददारो के पास सस्ते में सोना खरीदने का सुनहरा मौका है। आइए जानते हैं गोल्ड के लेटेस्ट रेट के बारे में।

 | 
Gold Rate : सोने के दाम फिर से धड़ाम, गिरावट के साथ हुई सप्ताह में सोने की शुरुआत

HR Breaking News (Gold Rate) शादियों का सीजन अब खत्म होने को है। ऐसे में सोने की कीमतों में गिरावट आने से सोना खरीददारो को बड़ी राहत मिली है। आज 30 जून को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भी सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है।

 

 

भारी गिरावट  के चलते सोना लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दे रहा है। आइए खबर में जानते हैं कि आज सर्राफा बाजार में 10 ग्राम गोल्ड के रेट (rate of 10 grams gold) क्या चल रहे हैं।

एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोने का भाव


बता दें कि एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोने के भाव (Gold rates on MCX )में 0.02 प्रतिशत या 20 रुपये की मामूली गिरावट आई है, जिसके बाद सोना 95,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखा। सोने की कीमतों में गिरावट भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर अनिश्चितता और कमजोर घरेलू डिमांड के चलते हो रही हैं।

अब सोने की घरेलू डिमांड भी कम होती दिख रही है। इ सके साथ ही वैश्विक स्तर पर भी आज शुरुआती कारोबार में सोने (Sone Ke Bhav) में बढ़ौतरी दर्ज की गई है।

वैश्विक स्तर पर सोने के भाव


एमसीएक्स और घरेलू ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी सोने में बढ़त देखी गई है। आज 30 जून को शुरुआती कारोबार में कॉमेक्स पर सोने के भाव (gold price on comex)0.10 प्रतिशत या 3.30 डॉलर की बढ़ौतरी हुई है, जिसके साथ इसका भाव 3,290.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिखाई दिया।

इसके अलावा सोने का घरेलू हाजिर भाव (Domestic price of gold) में 0.22 प्रतिशत या 7.19 डॉलर की बढ़त हुई है, जिसके साथ ही इसके रेट 3,281.52 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

जानिए क्या है चांदी का वैश्विक भाव


सोने के अलावा बात करें चांदी (Silver Prices) की तो चांदी में आज मिला-जुला ट्रेंड देखने को मिल रहा है। आज 30 जून को कॉमेक्स पर चांदी के वैश्विक भाव में 0.05 प्रतिशत या 0.02 डॉलर की गिरावट आई है, जिसके साथ इसके भाव 36.35 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया है।

चांदी का वैश्विक हाजिर भाव (spot price of silver)0.51 प्रतिशत या 0.18 डॉलर की बढ़त हुई है, जिसके साथ इसका भाव 36.17 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दे रहा है।

एक्सपर्ट के मुताबिक सोने-चांदी के लेवल


एक्सपर्ट का कहना है कि संभाववना है कि डॉलर इंडेक्स में उतार-चढ़ाव के कारण इस हफ्ते सोने-चांदी की कीमतें (Sone Ki Kimatein)अस्थिर रह सकती है। बता दें कि एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोने में 95,100 रुपये से 94,770 रुपये तक सपोर्ट मिल रहा है।

इसके अलावा 95,800 रुपये से 96,180 रुपये के बीच प्रतिरोध है। इसके अलावा चांदी  की कीमतों (Silver Rate) में 1,05,550 रुपये से 1,04,800 रुपये के बीच सपोर्ट है। इसके साथ ही चांदी 1,07,200 रुपये से 1,08,000 रुपये के बीच प्रतिरोध है।