Gold Rate : सोना फिर हुआ धड़ाम, इतने गिर गए 10 ग्राम गोल्ड के दाम
Gold Rate Updates :सोने की कीमतों में रिकॉर्डतोड़ उछाल के बाद अब सोने के भाव धड़ाम हो गए हैं। सोने के भाव में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। आज 27 जून को सर्राफा बाजार में सोना फिर धड़ाम हुआ है। अगर आप भी आज सोना (Sone ke Bhav) खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आइए खबर में जानते हैं कि आज दिल्ली समेत अन्य राज्यों में 10 ग्राम गोल्ड के दाम क्या चल रहे हैं।

HR Breaking News (Gold Rate Updates) सोने की बढ़ती कीमतों पर अब ब्रेक लग गया है। इस वेडिंग सीजन में सोने की कीमतों में गिरावट से सोना खरीददारो को काफी राहत मिली है।
आज लगातार पांचवे दिन सोने का भाव में गिरावट आई है। लगातार गिरावट के बाद अब सोने के भाव 1 लाख से नीचे आ गए हैं। आइए जानते हैं कि अब तक 10 ग्राम गोल्ड के दाम (price of 10 grams gold) कितने गिर गए हैं।
बुलियन मार्केट में सोने के भाव
बीते 10 दिनों में सोने का भाव (Sone Ke Rate) 1,01,000 रुपये से 98000 रुपये पर आ गए हैं। अब तक सोने में तकरीबन 3,000 रुपये का करेक्शन आ चुका है। बीते दिनों की तुलना में 27 जून को सोने के भाव में 950 रुपये तक की कमी आई है।
बुलियन मार्केट में 24 कैरेट सोने का भाव 98,000 रुपये और 22 कैरेट सोने का भाव 89,900 रुपये 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, एक किलोग्राम चांदी का रेट (Silver Rate) 1,07,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बना हुआ है।
गोल्ड -सिल्वर के लेटेस्ट रेट
अब इन दिनों सोने-चांदी के रेट (Gold Silver Rate) लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोने के भाव 90,850 रुपये प्रति दस ग्राम पर बना हुआ है और 24 कैरेट सोना 98,170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है।
इसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai Gold Prices)में भी 22 कैरेट सोने के भाव 89,850 रुपये और 24 कैरेट सोना 98,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है।
अन्य राज्यों में गोल्ड के दाम
शहर का नाम 22 कैरेट गोल्ड रेट 24 कैरेट गोल्ड रेट
- दिल्ली में सोने के भाव 90,000 रुपये 98,170 रुपये
- चेन्नई में सोने के भाव 89,850 रुपये 98,020रुपये
- मुंबई में सोने के भाव 89,850 रुपये 98,020 रुपये
- कोलकाता में सोने के भाव 89,850 रुपये 98,020 रुपये
- जयपुर में सोने के भाव 90,000 रुपये 98,170 रुपये
- नोएडा में सोने के भाव 90,000 रुपये 98,170 रुपये
- गाजियाबाद में सोने के भाव 90,000 रुपये 98,170 रुपये
- लखनऊ में सोने के भाव 90,000 रुपये 98,170 रुपये
- बंगलुरु में सोने के भाव 89,850 रुपये 98,020 रुपये
- पटना में सोने के भाव 89,850 रुपये 98,020 रुपये
चांदी के लेटेस्ट रेट
सोने के अलावा अगर चांदी की कीमतों (Silver prices)की बात करें चांदी के भाव आज 27 जून 2025 को 1,07,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बने हुए हैं। बीते दिनों की तुलना में चांदी के भाव (Chandi ke Bhav)में 200 रुपये तक कमी आई है।
कैसे तय होती है सोने की कीमतें
देशभर में सोने की कीमतों (Sone Ki kimatein )में हर दिन बदलाव होता है। सोने की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव, डॉलर और रुपये की कीमत में बदलाव, और सरकार द्वारा लगाया गया टैक्स के अनुसार बदलती रहती है।
भारत में सोना इन्वेस्टमेंट का ही नहीं, बल्कि परंपरा, आस्था और शुभता का भी प्रतीक है और जब त्योहारों और खास मौके पर सोने की मांग बढ़ जाती है, तो सोने की कीमतों पर भी इसका असर पड़ सकता है।