home page

Gold Rate : लो जी, हो गई मौज, 12000 रुपये गिरेंगे सोने के भाव, इस कारण आएगी गिरावट

Gold price : इस साल की शुरूआत से ही सोने की कीमतें तेज रफ्तार से दौड़ रही है। साल 2025 में गोल्ड ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है, लेकिन खरीदारों के सोने ने पसीने छुड़ा दिए हैं। जनवरी 2025 से अबतक सोना 16 फीसदी महंगा (Gold rate) हो चुका है, जोकि पिछले कई सालों में सबसे ज्यादा बढ़ौतरी को दर्शाता है। यदि आप सस्ता सोना खरीदना चाहते हैं या निवेश (gold investment) करके मोटा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। दरअसल, सोने में बड़ी गिरावट आने वाली है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोने के दाम में 12000 रुपये घटने वाले हैं। आईये जानते हैं कब सस्ता होगा सोना -  

 | 
Gold Rate : लो जी, हो गई मौज, 12000 रुपये गिरेंगे सोने के भाव, इस कारण आएगी गिरावट 

HR Breaking News - (Sone ka bhav)। सोने की बढ़ती कीमतों ने हर किसी को हैरान कर दिया है। पिछले कई सालों के आंकड़ों पर नजर डालें तो साल 2025 में सोने ने सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है। इस समय सोने की कीमतें अपने उच्चतम स्तर पर चल रही हैं। देश की राजधानी में दिल्ली 24 कैरेट सोना (delhi latest gold rate) 93,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। लेकिन सोने की बढ़ती कीमतों के बीच एक्सपर्ट्स ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है। 


एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोने के दाम (gold rate) में 12,200 रुपये तक की गिरावट आ सकती है। इसके लिए विशेषज्ञों ने कई कारण भी बताये हैं। इसके आलावा उन्होंने यह भी कहा है कि अगले साल तक सोना 1,37,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक के स्तर को टच कर सकता है। 


एक्सपर्ट का यह भी कहना है कि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के बीच सोने की मांग लगातार बढ़ रही है, जिसकी वजह से इसकी कीमतों में तेज रफ्तार से बढ़ौतरी देखने को मिल रही है। सोने की तेजी (gold price hike) से बढ़ती कीमतों के बीच बड़ी गिरावट भी देखने को मिलेगी। 

12,200 प्रति 10 ग्राम सस्ता होगा सोना? 


कमोडिटी एक्सपर्ट विशेषज्ञ किशोर नर्ने के अनुसार सोने की कीमतों (gold price update) में कुछ समय के लिए $3,200 प्रति औंस के आसपास वोलैटिलिटी देखने को मिल सकती है, लेकिन लंबी अवधि में कीमतें बढ़ेंगी। यानी, अगर इसे भारतीय रुपये में 10 ग्राम गोल्ड की कीमत निकाले तो सोने का भाव 97,800 रुपये के स्तर को टच कर सकता है। 

यदि सोने के भाव (sone ka bhav) में $300-400 प्रति औंस (5-8%) की गिरावट आती है, तो यह नए निवेशकों और खरीदारी के लिए सबसे अच्छा मौका साबित हो सकता है। यानी, यदि इस गिरावट को रुपये में निकालें तो सोने की कीमते में 25,669 रुपये से लेकर 34,224 रुपये तक की बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। यदि 10 ग्राम में इस गिरावट को कैलकुलेट करें तो 9,200 रुपये लेकर 12,200 रुपये तक सोना सस्ता हो सकता है। तब सोने में निवेश करने और खरीदने का सबसे अच्छा मौका होगा। 

क्या कह रहे हैं गोल्ड एक्सपर्ट?

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के कमोडिटीज डायरेक्टर और हेड किशोर नर्ने का कहना है कि सोने की बढ़ती कीमतों (gold rate hike) की कोई सीमा नहीं है। हाल के हफ्तों में तेजी से बढ़ी कीमतों के बावजूद, उनका मानना है कि सोने का भाव $4,000 से $4,500 प्रति औंस तक जा सकता है। यानी यदि इसे भारतीय रुपये में कन्वर्ट करें तो गोल्ड का रेट प्रति आउंस 3,42,240 रुपये से लेकर 3,85,020 रुपये के बीच जल्द पहुंच सकता है। 


अब जानते हैं कि एक आउंस में कितने ग्राम होते हैं। एक आउंस में 28.34 ग्राम होता है। यानी, भारत में जल्द 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का रेट 1,22,229 रुपये से लेकर 1,37,507 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच सकता है। 

इस वजह से महंगा होगा सोना? 


अमेरिका की नीतियां – अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ नीति (Liberation Day), जो 2 अप्रैल को घोषित होने वाली है, सोने की कीमतों (Sone ka rate) में बढ़ोतरी की बड़ी वजह बनी है।

महंगाई और आर्थिक मंदी का डर – निवेशक महंगाई और वैश्विक आर्थिक मंदी को लेकर चिंतित हैं, इसलिए वे अपने पैसे को सोने में निवेश कर सुरक्षित रख रहे हैं।

भू-राजनीतिक तनाव – कई देशों के बीच भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने से सोना एक सुरक्षित निवेश विकल्प बना हुआ है।

केंद्रीय बैंकों की खरीदारी – दुनिया के कई केंद्रीय बैंक अपने रिजर्व में सोने की हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं, जिससे मांग और बढ़ रही है।

 


सोने में करें इतना निवेश - 

नर्ने ने निवेशकों को सलाह दी कि वे आप निवेश कर रहे हैं तो अपने पोर्टफोलियो में 5 से 20 प्रतिशत तक सोने में इन्वेस्ट (Gold Investment) करें। लंबी अवधि के निवेशकों को डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सोना वैल्यूएशन (Preservation of Value) बनाए रखने का सबसे मजबूत माध्यम है।

चांदी भी लगाएगी लंबी छलांग, निवेशक होंगे मालामाल - 


जिस तरह से पिछले काफी समय से सोने की कीमतों (Gold rate) में तगड़ी बढ़ौतरी देखने को मिल रही है। इस बीच चांदी ने भी लंबी छलांग लगाई है। दरअसल, इस साल चांदी ने सोने से ज्यादा रिटर्न दिया है और अभी भी चांदी की कीमतों में तेजी बनी हुई है। भविष्य में चांदी की कीमतों (Silver latest rate) के लिए 1,02,000 रुपये से 1,05,000 रुपये प्रति किलोग्राम का स्तर रेजिस्टेंस पॉइंट हो सकता है। लंबी अवधि में चांदी का टारगेट 1,25,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक जा सकता है।

इस समय करें सोने में निवेश - 

इस समय सोना व चांदी (Gold Silver rate) अपने ऑल टाइम हाइ पर चल रहा है और बीते कई दिनों से लगातार सोने और चांदी की कीमतों में वृद्धि देखने को मिल रही है। ऐसे में निवेशकों को इससे मुनाफा उठाने के लिए समझदारी से निवेश करने की जरूरत है। यदि आप गोल्ड में निवेश (Investment in Gold) करने की प्लानिंग कर रहे हैं,

तो एक्सपर्ट की सलाह के मुताबिक सोने व चांदी की कीमतों (Sone-chandi ka Bhav) में गिरावट आने पर निवेश करने और खरीदारी करने का सही मौके होगा। इसके अलावा एक्सपर्ट्स का कहना है कि यदि गोल्ड में निवेश कर रहे हैं तो लंबी पीरियड को ध्यान में रखकर ही निवेश करें। इससे तगड़ा रिटर्न मिलने के चांस ज्यादा हो जाते हैं।