home page

Gold Rate : खरीद लो सोना, पीक से 7000 रुपये धड़ाम गिरा गोल्ड, जानिये 10 ग्राम का रेट

Gold Rate today : सोना एक महंगी धातु है। लेकिन साल 2025 में जो सोने के भाव में तगड़ी बढ़ौतरी हुई है वह पिछले एक दश्क में भी नहीं हुई। पिछले कुछ दिनों की बात करें तो लगातार तेजी देखने को मिल रही थी आज अचानक सोने में 7 हजार रुपये की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। यदि आप सोने में निवेश करने की योजना बना रहे तो जान लें क्या ये सही मौका है या नहीं?

 | 
Gold Rate : खरीद लो सोना, पीक से 7000 रुपये धड़ाम गिरा गोल्ड, जानिये 10 ग्राम का रेट 

HR Breaking News - (Gold Rate)। सोने की कीमतों की बात करें तो सीधा सीधा कहा जाए तो यह आम आदमी की पहुंच से बाहर हो चुका है। साल 2025 में सोने में इतनी तेजी आई है कि आज 10 ग्राम सोना खरीना हर किसी के बस की बात नहीं रह गई है। पिछले कुछ दिनों की बात करें तो सोने ने अबतक का ऑल टाईम हाईक (gold rate hike) का रिकॉर्ड बना दिया है। सोना 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा है। लेकिन आज सोने में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। अचाकन सोना धड़ाम से 7000 रुपये नीचे आ गया है। 

आज क्या रहा सोने का ताजा भाव?

आज शुक्रवार, 2 मई को MCX पर सोने का भाव (MCX gold rate) करीब 93,000 रुपये प्रति तोला पर कारोबार कर रहा है। 22 अप्रैल 2025 को यह 1,00,484 रुपये  के हाई स्तर पर जा पहुंचा था। सोने के वर्तमान भाव की  बात करें तो दिल्ली के सराफा बाजार में सोना (delhi gold rate) 2 मई को 1,080 रुपये महंगा होकर 96,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा है। गुरुवार को 99.9 प्रतिशत प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 2,830 रुपये घटकर 95,720 रुपये प्रति तोला हो गया था।

शुक्रवार को 99.5 प्रतिशत प्योरिटी वाला सोना (Gold price) 180 रुपये महंगा होकर 96,350 रुपये प्रति तोले पर पहुंच गया है। पिछले कारोबारी सत्र में यह 1,930 रुपये सस्ता होकर 96,170 रुपये प्रति तोला रहा था। माना जा रहा है कि स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से ताजा मांग और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत रुख की वजह से सोने के भाव में तगड़ी बढ़ौतरी देखने को मिली है। वैश्विक बाजारों में वर्तमान सोने का रेट 23.10 डॉलर या 0.71 प्रतिशत बढ़कर 3,262.30 डॉलर प्रति औंस हो गया।


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (रिसच एनालिस्ट- कमोडिटी और करेंसी) जतिन त्रिवेदी का कहना है कि अमेरिका में जारी ट्रेड टॉक्स (trade talks) पर स्पष्टता की कमी और बदलते रुख के कारण मार्केट पार्टिसिपेंट्स ने सोने में सौदों के कमी की स्थिति को खत्म कर लिया है। इससे तेजी को नई गति मिली है। इसके चलते एक बार फिर से सुरक्षित निवेश के रुप में निवेशक गोल्ड को प्राथमिकता दे रहे है। 


त्रिवेदी कहना है कि आने वाले सत्रों में सोने (Gold Latest rate) के 92,000 से 94,500 रुपये के व्यापक दायरे में कारोबार करने की संभावना के साथ अस्थिरता बनी रहने की संभावना है।

इस समय सोने खरीदना चाहिए या नहीं? 


एक्सपर्ट ने अपनी रिपोर्ट जारी करते हुए यह बताया है कि इस समय सोना (Sone Ka Bhav) खरीदना चाहिए। एक्सपर्ट का कहना है कि इस समय कई बड़े देशों के बीच चल रही ट्रेड वॉर की वजह से अंतरराष्ट्रीय बजार में अनिश्चिताओं का माहौल है, जिसकी वजह से आने वाले समय में सोने की कीमतों में तगड़ी बढ़ौतरी होने की संभावना है। 


आलमंड्ज ग्लोबल के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज कुमार अरोड़ा का कहना है कि बीते वर्ष सोन (gold rate hike)  ने 30 प्रतिशत का रिटर्न दिया था। इसके बावजूद अब साल 2025 कमोडिटी के तौर पर सोने के अच्छे प्रदर्शन की संभावना है। बीते महीने 22 अप्रैल को सोने का भाव 1 लाख रुपये प्रति तोले के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर जा पहुंचा था।

ऐतिहासिक रूप से, सोने ने 2001 से 15 प्रतिशत CAGR से रिटर्न दिया है। सोने के रिटर्न ने महंगाई को भी मात दी है और 1995 के बाद से महंगाई से 2 प्रतिशत से 4 प्रतिशत ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि भू-राजनीतिक तनाव, टैरिफ खतरों, अमेरिका में महंगाई संबंधी चिंताओं के कारण केंद्रीय बैंकों की ओर से लगातार खरीदने की वजह से आने दिनों में सोने की कीमतों (gold price) और तेजी से बढ़ौतरी होने की उम्मीद है।

चीन तेजी से कर रहा सोने की खरीद- 

चीन ने तेजी से सोना इकट्ठा करना जारी रखा, मार्च 2025 तक चीन के पास 2,292 टन सोना था। अरोड़ा ने कहा कि दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों ने 2024 तक पिछले 3 सालों में वार्षिक 1,000 टन सोना जोड़ा है। मार्च 2025 तक, RBI की होल्डिंग 879 टन के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।


 

News Hub