Gold Rate : रिकॉर्ड हाई से फिसला गोल्ड, अचानक गिर गए दाम, अब बस इतने का मिल जाएगा 10 ग्राम सोना
Gold Rate : पिछले कुछ दिनो से सोने की कीमतो में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ौतरी देखी जा रही थी, जिसके चलते सोना खरीददारो के लिए सोना खरीदना मुश्किल हो रहा था, लेकिन आज सोने में गिरावट से सोना खरीददारो को राहत मिली है। आज 15 अप्रैल को रिकॉर्ड हाई से गोल्ड (Gold Rate Update ) में गिरावट दर्ज की गई है। अगर आप भी आज गोल्ड खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि आज सर्राफा बाजार में 10 ग्राम गोल्ड के रेट क्या चल रहे हैं।

HR Breaking News - (Gold Rate)। अगर आप भी सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो अभी आपके पास सस्ते में गोल्ड खरीदने का सुनहरा मौका हो सकता है , क्योंकि आज 15 अप्रैल को सोने के रेट रिकॉर्ड हाई से धड़ाम हुए हैं।
सोने की कीमतों (Gold Rate) में अचानक से आई इस गिरावट से लोगो को राहत भरी सांस आई है। हालांकि सोना खरीदते समय कई जरूरी बातों का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि आज 15 अप्रैल को 10 ग्राम गोल्ड के रेट क्या चल रहे हैं।
जानिए कितने चल रहे सोने के भाव
एमसीएक्स पर भी आज सोने की कीमतो में अचानक से गिरावट आई है। आज 15 अप्रैल को एमसीएक्स पर सोना (gold on mcx) 1 प्रतिशत गिरकर 93,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के नीचे कारोबार कर रहा है।
हालांकि बीते शुक्रवार को 93,940 रुपए के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था। ग्लोबल मार्केट में भी सोने के रेट 1 प्रतिशत तक गिरे हैं। हालांकि बेंचमार्क स्पॉट गोल्ड (Benchmark Spot Gold)बीते सोमवार को कारोबार में 3,246 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड हाई के पार पहुंच गया था।
मुनाफावसूली ने सोने की कीमतों पर दबाव बनाया है। लेकिन आपको बता दें कि ब्याज दरों में कटौती की आंशका, अमेरिका सहित दुनिया की अर्थव्यवस्था में मंदी और महंगाई में बढ़ौतरी की संभावना से कारोबारी सोने को लेकर बुलिश हैं।
एक तोला सोने का ताजा भाव
सुत्रो के अनुसार, देश के कई राज्यों में इस समय में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत (22 carat gold price) 91,110 रुपए पर ट्रेड कर रही है, जबकि 20 कैरेट सोने का रेट (20 carat gold rate)83,080 रुपए, 18 कैरेट सोना 75,620 रुपए, 14 कैरेट गोल्ड 60,210 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो दिल्ली के सर्राफा बाजार में आज 24 कैरेट सोने की कीमत (24 carat gold price) 9,566 रुपये प्रति ग्राम हो गई है।
जानिए अन्य राज्यों में क्या चल रहे गोल्ड के रेट
वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (gold prices) में 24 कैरेट सोने की कीमत 9,551 रुपए प्रति ग्राम है। बेंगलुरु के सर्राफा बाजार में गोल्ड के रेट की बात करें तो आज यहां पर 24 कैरेट सोने की कीमत 9,551 रुपए प्रति ग्राम है।
चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 9,551 रुपए प्रति ग्राम है। हैदराबाद में 24 कैरेट सोने की कीमत 9,551 रुपए प्रति ग्राम पर कारोबार कर रहा है। रांची में 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 93,820 रुपए दर्ज किया गया है।
गोल्ड में निवेश को मिल रहा बढ़ावा
अमरीका और चीन के बीच छिड़े ट्रेड वॉर के चलते अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है, इस वजह से सोने में लोग सुरक्षित निवेश (Gold investment option) का अपना रहे हैं। जानकारी के अनुसार सुरक्षित ऑप्शन के तौर पर सोने की मांग बरकरार रह सकती है।
इसके साथ ही बढ़ते जियो-पॉलिटिकल टेंशन के चलते सोने की मांग में और तेजी आने की संभावना जताई गई है। जानकारी के अनुसार इन्वेस्टमेंट डिमांड गोल्ड (Investment Demand Gold)के लिए इस साल सबसे ज्यादा सपोर्टिव साबित हो सकता है। सोने में इस बढ़ती रेकॉर्डतोड़ तेजी के बीच लोग ईटीएफ में जमकर इन्वेस्ट कर रहे हैं।
सोना खरीदते समय रखें इन खास बाों का ध्यान-
आज के समय में सोना सिर्फ आभूषण के तौर पर ही नहीं, बल्कि एक बेहतरीन निवेश (investment in gold)के तौर पर भी जाना जाने लगा है। सोना एक बेहद ही महंगी धातू हैं, लेकिन अगर निवेशक इसे खरीदते समय सावधानी नहीं बरतते, तो ऐसे में निवेशको (gold investment) को धोखा या नुकसान हो सकता है। आइए जानते हैं सोना खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
हॉलमार्क का रखें ध्यान
सबसे पहले तो गोल्ड खरीदते समय गोल्ड हॉलमार्क (Gold Hallmark) की जांच कर लेनी चाहिए। हॉलमार्क एक सरकारी मुहर है , इससे सोने की शुद्धता की गारंटी होती है। जब भी सोना खरीदें तो BIS हॉलमार्क वाला सोना खरीदें, जिसमें कैरेट की सारी जानकारी(22K, 18K etc) हो। अगर आप बिना हॉलमार्क वाला सोना लेते हैं तो ऐसा करना आपके लिए जोखिम भरा हो सकता है।
ऐसे समझे सोने की शुद्धता
इसके साथ ही आपको सोने की शुद्धता (Purity of Gold)की जांच कर लेनी चाहिए, जो कैरेट (Karat) में मापी जाती है। जैसे- हम आपको समझाते हैं।
24 कैरेट = 99.9 प्रतिशत शुद्ध
22 कैरेट = 91.6 प्रतिशत शुद्ध
18 कैरेट = 75 प्रतिशत शुद्ध
मेकिंग चार्ज पर करें गौर
इसके साथ ही आपको ज्वैलर मेकिंग चार्ज (Gold making charge) पर भी नजर रखनी चाहिए, क्योंकि आमतौर पर ग्राहको से सोने के दाम (Gold latest rate)के अलावा मेकिंग चार्ज वसूले जाते हैं, जो कुल कीमत का 8 प्रतिशत से 25 प्रतिशत तक हो सकता है। प्रयत्न यही रखें कि आप फिक्स्ड रेट या प्रति ग्राम आधारित चार्ज वाला ऑप्शन का ही चुनाव करें।
पक्का बिल जरूर लें
इसके साथ ही आपको बता दें कि जब भी सोना खरीदें तो बिल(Gold bill) जरूर लें, क्योंकि हर खरीदारी पर पक्की बिलिंग ज़रूरी है। क्योंकि पक्की बिलिंग से न केवल गारंटी मिलती है, बल्कि भविष्य में सोने को बेचने या एक्सचेंज करने में मददगार होता है। इसके साथ ही आप जो बिल लेते हैं तो इसमे कैरेट, वजन, रेट, मेकिंग चार्ज और GST साफ-साफ लिखा होना अनिवार्य है।
गोल्ड लेने से पहले बायबैक और एक्सचेंज पॉलिसी
जब भी आप सोना खरीद रहे हैं तो सबसे पहले तो यह जान लें कि दुकानदार की बायबैक या एक्सचेंज पॉलिसी (exchange policy kya hai) क्या है। कई दुकानदार ऐसे होते हैं, जो वजन और शुद्धता के आधार पर पूरा दाम लौटाते हैं, जबकि कुछ कटौती करते हैं।अगर आप इन बातों का ध्यान रखतें हैं तो सोना खरीदना सुरक्षित होने के साथ-साथ भविष्य में भी लाभदायक साबित हो सकता है।