home page

Gold Rate : धड़ाम से गिरे सोने के दाम, चांदी की भी चमक बढ़ी

Gold Rate :लगातार बढ़ रहे सोने के दामों पर ब्रेक लगे हैं। वूमन डे पर सोने के भावों में तगड़ी गिरावट आई है। वहीं, चांदी के भावों में बढ़ौतरी हुई है। सोना लगातार बढ़ता जा रहा था, अचानक कीमतें गिरने से खरीदने वालों को सस्ता सोना खरीदने का मौका है।

 | 
Gold Rate : धड़ाम से गिरे सोने के दाम, चांदी की भी चमक बढ़ी

HR Breaking News (Gold Rate Today) सोने के दामों में लगातार उतार चढ़ाव आता रहता है। सोने के भाव में कमी ज्यादा नहीं आती, लेकिन बढ़ते बहुत ज्यादा है। ऐसे में जब भी दाम गिरते हैं तो लोगों के पास सोना (Gold Rate Today) खरीदने का अच्छा मौका होता है। सोने की कीमतों में बढ़ौतरी होती जा रही थी, जिसमें 8 मार्च को गिरावट आई है। 

 

 

इस वजह से कम हुई कीमत


सोने के दाम 89000 रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे आ गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अखिल भारतीय सर्राफा संघ की ओर से कहा गया कि घरेलू मांग कम होने के कारण दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने (Gold Rate) की कीमत 89,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से कम हो गई है। ग्लोलबल पॉलिटिक्स में अनिश्चित्ता के चलते सोने के भावों में कमी आई है। 

कितने कम हुए सोने के दाम


कल सोने के दाम 89,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए थे। सोने के दाम घटकर 89,000 रुपये प्रति तोला से भी नीचे आ गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने (Gold Rate) की कीमत 200 रुपये कम हुई है। ऐसे में सोने के दाम 88,900 रुपये प्रति तोला हो गए हैं। 


99.5% शुद्धता के सोने की क्या है कीमत


सोने के दामों में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई है। लगातार दूसरे दिन सोने में बड़ी गिरावट है। पिछले सेशन में सोना (Gold Rate Today) 89,100 रुपये तोला पर बंद हुआ था। ऐसे में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 200 रुपये कम हुआ। 88,500 रुपये तोले पर सोने के दाम चल रहे हैं। आभुषणों की बिक्री के साथ साथ खुदरा खरीदारी भी कम हुई है, जिस कारण सोने की कीमतों में कमी आई है। 

चांदी की बढ़ी कीमत


सोने की कीमतों में कमी के साथ ही चांदी (Silver Rate Today) की कीमत 500 रुपये बढ़ गई है। चांदी के भाव 99,500 रुपये प्रति किलो हो गए हैं। चांदी में लगातार चौथे दिन बढ़ौतरी हुई है। पिछले चार सत्रों में चांदी में 3,100 रुपये बढ़ चुकी है। सोने के साथ-साथ चांदी की भी चमक बढ़ती जा रही है। 


एमसीएक्स पर सोने के भाव


वहीं, दूसरी ओर एमसीएक्स के वायदा कारोबार में अप्रैल डिलीवरी का सोना 50 रुपये कम हुआ है। इसकी कीमत 85,983 रुपये तोला दर्ज की गई। वहीं, विश्व के बाजार में सोना (Gold Rate Today) वायदा 2,929.30 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, हाजिर सोना 10.14 डॉलर बढ़ा है और कीमत  2,921.94 डॉलर प्रति औंस पहुंच गई है। वहीं, एशिया बाजार में चांदी की कीमत 0.17% कम होकर 33.28 डॉलर/औंस चल रही है।